इस साल हम कई महत्वपूर्ण फोन देख चुके हैं, लेकिन एक अब भी ऐसा है, जिसका इंतज़ार हो रहा है। हम बात कर रहे हैं, Nothing Phone 3 की। और हाल ही में सामने आये टीज़र के बाद अब इसका इंतज़ार और तेज़ हो चुका है। दरअसल, कंपनी के फाउंडर Carl Pei ने खुद इसकी कीमत को टीज़ किया है या कह सकते हैं कि इसका इशारा दिया है।
Nothing Phone 3 इस बार ढेरों AI फीचरों के साथ आएगा, इसकी घोषणा कंपनी ने फाउंडर पिछले साल ही कर चुके हैं। लेकिन नयी खबर ये है कि हाल ही में ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बताया गया है कि इस बार कंपनी इस फोन को थोड़ी और ऊँची कीमतों तक लेकर जाने वाली है। Carl Pei ने कहा है कि, “Nothing Phone (3) इस गर्मी आ रहा है — प्रीमियम मटेरियल, जबरदस्त परफॉर्मेंस अपग्रेड और बेहतर सॉफ्टवेयर के साथ। ये कंपनी का वाकई एक सही फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा।”
ये पढ़ें: S25 Edge की भारत में ये होगी कीमत, क्या आप खरीदने वाले हैं ?
उनके अनुसार Nothing Phone 3 की कीमत 800 GBP (लगभग 90,510 रुपए) होगी। वहीँ Nothing Phone (2) की कीमत 629 GBP (लगभग 71,000 रुपए) और भारत में 49,999 थी। अगर इस फोन की कीमतों के अनुसार अंदाज़ा लें, तो Phone 3 की कीमत इस बार 60,000 या उसके पार जा सकती है।

क्या इस कीमत पर ये एक वैल्यू फॉर मनी फोन होगा?
Nothing अपने फोनों में डिज़ाइन और क्लीन सॉफ्टवेयर पर ध्यान देता है। इस बार भी Carl Pei ने साफ किया है कि Phone 3 में AI और स्मार्टफोन एक्सपीरियंस पर ज़ोर दिया जायेगा। हालांकि जब कीमतें इतनी ऊँची होंगी तो परफॉरमेंस के लिए भी अच्छा चिपसेट ही चुना जायेगा। लेकिन सिर्फ एक अलग डिज़ाइन के लिए इतनी ऊंचीं कीमत शायद ग्राहकों को सही न लगे, इसीलिए इस कीमत पर अपनी जगह बनाने के लिए Nothing को कुछ नया या एक अच्छी पैकेज डील पेश करनी होगी।
ये पढ़ें: फोन की बैटरी जल्दी उड़ती जा रही है? – ये 10 आदतें हैं असली कसूरवार
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।