Nothing ने आखिरकार पुष्टि कर दी है कि अगला फोन भारत में ((Nothing Phone (3a) Lite India launch date) 27 नवंबर को लॉन्च होगा। अक्टूबर में इसकी ग्लोबल एंट्री के बाद अब यह फोन भारतीय मार्केट में आने को तैयार है। कंपनी का उद्देश्य है कि अपने लोकप्रिय ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन स्मार्टफोन और ग्लिफ इंटरफ़ेस को अब ज़्यादा यूज़र्स तक पहुंचाया जाए। यह मॉडल Phone (3a) के मुकाबले में और ज़्यादा किफायती रहेगा।

Nothing Phone (3a) Lite Specifications: क्या-क्या मिलेगा?
अगर आप Nothing Phone (3a) Lite specifications in Hindi ढूंढ रहे हैं, तो यह फोन काफी दिलचस्प फीचर्स लेकर आ रहा है। इसमें 6.77-इंच का flexible AMOLED डिस्प्ले, 1080×2392 रेज़ोल्यूशन और 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट हैं।
गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट के साथ 8GB RAM दी गई है। स्टोरेज 128GB और 256GB UFS 2.2 विकल्पों में मिलेगा, साथ ही 2TB तक का microSD सपोर्ट भी मौजूद है, जो इस कीमत में काफी कम मिलता है।
कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो शामिल हैं, जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5,000mAh बैटरी है, जिसे 33W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है (चार्जर बॉक्स में नहीं है)।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें Android 15 आधारित Nothing OS 3.5 है, साथ ही तीन बड़े OS अपडेट्स की गारंटी भी दी गई है।
वहीँ डिज़ाइन के मामले में, यह क्लासिक Nothing स्टाइल में आता है, यानि ट्रांसपेरेंट बैक (transparent back), Glyph lights और सिर्फ 199 ग्राम वज़न। इसमें काले और सफेद रंगों के वैरिएंट तो कन्फर्म हैं, लेकिन चर्चा है कि भारत के लिए एक Nothing Phone 3a Lite नीले रंग के वैरिएंट में थोड़ा बाद में आ सकता है।
- Delhi की ज़हरीली हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल? जानिए ₹20,000 से कम के Best Air Purifiers
- OnePlus 15R धमाकेदार एंट्री – फ्लैगशिप स्पेक्स अब कम कीमत में
Nothing Phone (3a) Lite Price in India: कितनी होगी कीमत?
इसकी ग्लोबल कीमत लगभग 249 Euro (करीब ₹22,000) है। उम्मीद है कि Nothing Phone 3a Lite price in India 20,000 से कम रह सकती है। फोन की बिक्री Flipkart, Nothing की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स के ज़रिए होगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
































