वैसे तो हम अक्सर ऑनलाइन पेमेंट्स के लिए Google Pay का ही उपयोग करते हैं, क्योंकि इससे पेमेंट करना काफी आसान होता है, और किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लगता है, लेकिन हाल ही में सामने आई खबर ने सभी Google Pay यूजर्स को झटका दे दिया है, क्योंकि अब प्लेटफॉर्म प्रॉसेसिंग फीस चार्ज करेगा। हालांकि ये प्रॉसेसिंग फीस कुछ ही प्रकार के ट्रांजेक्शन्स पर ली जाएगी, आगे Google Pay प्रॉसेसिंग फीस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Bitcoin की तरह Pi Coin ने भी कर दिया लोगों को मालामाल इस कीमत पर हुआ लॉन्च
Google Pay पर अब देना होगी प्रॉसेसिंग फीस
रिपोर्ट्स के अनुसार अब कंपनी अपने इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए कुछ ट्रांजेक्शन्स पर प्रॉसेसिंग फीस भी चार्ज करेगा। ये प्रॉसेसिंग फीस किसी भी प्रकार के गैस या बिजली बिल जैसे भुगतान पर लगेगी। ये फीस लेन देन राशि का 0.5% से 1% तक हिस्सा हो सकता है।
हालांकि, ये प्रॉसेसिंग फीस सभी तरह के पेमेंट मोड्स पर नहीं लगेगी, बल्कि जो यूजर्स क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करेंगे, उन्हें ही GPay Proccesing Fees देना होगी। ये फीस भुगतान के समय बिल में जुड़ कर आएगी।
Google Pay प्रॉसेसिंग फीस कैसे कैलकुलेट होगी
ये सोचने वाली बात है, कि प्लेटफॉर्म इस फीस को किस तरह से चार्ज करेगा, तो जैसे हमनें बताया ये लेन देन राशि का कुछ प्रतिशत हिस्सा होगा। अब ये बिल अमाउंट और बाकी कई मानदंडों पर निर्भर करता है। हालांकि, भुगतान के समय आप अलग से देख पाएंगे, कि उस पर कितनी प्रॉसेसिंग फीस चार्ज की जा रही है।
यदि आपका भुगतान किसी कारण से फैल हो जाता है, तो ये प्रॉसेसिंग फीस भी आपके अकाउंट में कुछ समय में वापस आ जाएगी। इसके अतिरिक्त, PhonePe और Paytm भी इस तरह की प्रॉसेसिंग फीस चार्ज करते हैं, लेकिन राहत की बात है, कि UPI पेमेंट्स पर आपको किसी प्रकार की प्रॉसेसिंग फीस नहीं देना होगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।