यदि आप ऑनलाइन पेमेंट्स के लिए Google Pay, PhonePe जैसे ऐप्स का उपयोग करते हैं, तो आपको सावधान होने की आवश्यकता है, ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि National Payment Corporation of India (NPCI) कह रही है। काफी दिनों से Digital Arrest की खबरें सामने आ रही है, जिसमें लोगों ने करोड़ो रुपया गवा दिया है, हाल ही में मोदी जी ने भी इससे संबंधित जानकारी देते हुए बताया था, कि एक व्यक्ति के साथ इसी के चलते 120 करोड़ का फ्रॉड हुआ है। इस तरह के फ्रॉड केस ज्यादा होने की वजह से NPCI ने अवेयरनेस के लिए अलर्ट जारी किया है, आगे NPCI Digital Arrest अलर्ट और Digital Arrest क्या है?, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: iPhone 17 Air स्लिमर प्रोफाइल के साथ Pro मॉडल से कम कीमत पर हो सकता है लॉन्च
NPCI Digital Arrest अलर्ट की जानकारी
Digital Arrest की जानकारी देते हुए NPCI ने एक प्रेस रिलीज़ के माध्यम से लोगों को सावधान किया है, कि भारत में डिजिटल पैमेंट को करना काफी आसान हो गया है, और इससे लोग कम नकदी का उपयोग करने लगे हैं, हालाँकि ये सुरक्षा और सुविधा दोनों प्रदान करता है, लेकिन फिर भी लोगों को डिजिटल पेमेंट्स का उपयोग काफी सावधानी से करना चाहिए, इससे ऑनलाइन होने वाली धोखाधड़ी से बचा जा सकता है, इसके लिए आपको ऑनलाइन होने वाले स्कैम की जानकारी होना आवश्यक है।
Digital Arrest क्या है?
ये एक तरह का ऑनलाइन स्कैम है, जिसमें लोगों को whatsapp के माध्यम से टारगेट किया जाता है, और उन्हें उन्ही के घर के किसी कमरे में कैद होने पर मजबूर किया जाता है। इसकी शुरुआत आपके नाम पर फर्जी अरेस्ट वारंट से की जाती है, उदहारण के लिए आप किसी क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में शामिल हो, या किसी अन्य केस में आपका पुत्र या पुत्री पकड़े गए हैं।
इसके लिए Whatsapp पर एक फर्जी पुलिस अफसर या CBI अफसर का आपके पास कॉल आता है, और आपको बताया जाता है, कि इस केस में आपका नाम आया है, और आपने 20 लाख या 40 लाख का घोटाला किया है, आपके नाम का अरेस्ट वारंट निकल गया है, जल्द ही आपको अरेस्ट कर लिया जायेगा, इस बीच आप एक कमरे में खुद को कैद रखेंगे, और किसी भी अन्य व्यक्ति के संपर्क में नहीं आएंगे।
जब विक्टिम घबराने लगता है, और स्कैमर्स की बात मानने लगता है, तब स्कैमर उनसे पैसों की मांग करते हैं, कि यदि आपको इस केस से अपना नाम हटवाना है, तो आपको इतने पैसे देने होंगे, और घबराया हुआ व्यक्ति बिना किसी जांच पड़ताल के उन्हें पैसा भेज देता है, और ऐसे में वो इस Digital Arrest Scam का शिकार बन जाता है।
Digital Arrest स्कैम से कैसे बचें?
- Digital Arrest स्कैम से बचने के लिए सबसे पहले इस तरह की कोई घटना होने पर सामने वाले व्यक्ति से उसकी पूरी पहचान पूछें, वो कौनसे ऑफिस से बात कर रहा है, और उसका पूरा नाम और उसकी रैंक क्या है।
- इसके बाद अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाएँ, और उन्हें इसकी सुचना दें, और पता करें कि सामने वाले व्यक्ति द्वारा बोली गयी बात सच है या झूठ।
- कभी भी कोई अधिकारी किसी केस के सम्बन्ध में आपको Whatsapp पर या फ़ोन पर कॉल नहीं करेगा।
- किसी भी अधिकारी द्वारा आपको डरा धमका कर पैसों की मांग नहीं की जाएगी।
ये पढें: Google Pixel 9a की पूरी स्पेसिफिकेशन शीट लीक, ये होगी कीमत
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।