Amazon Great Indian Festival 2025 इस समय टेक लवर्स के लिए किसी जश्न से कम नहीं है। स्मार्टफोन डील्स की बात करें तो, फ्लैगशिप फोनों की और कॉम्पैक्ट फोनों की चर्चा सबसे ज़्यादा है। इन्हीं में से एक है – OnePlus 13s। ऐसे समय में जब मार्केट में बड़े-बड़े फ्लैगशिप फोन छाए हुए हैं, तब ये compact flagship smartphone under 50000 अपने डिज़ाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस से यूज़र्स को आकर्षित कर रहा है।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra: Amazon या Flipkart, कहां मिलेगा सबसे सस्ता?
OnePlus 13s डील और डिस्काउंट
OnePlus 13s को कंपनी ने ₹54,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। लेकिन Amazon सेल में ये ₹50,999 में उपलब्ध है। SBI क्रेडिट/डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर ₹3,250 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। यानि फोन की इफेक्टिव कीमत ₹47,749 रह जाती है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर कीमत और कम की जा सकती है।

OnePlus 13s स्पेसिफिकेशन
OnePlus 13s में 6.32-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है। ये Dolby Vision और HDR10+ से भी लैस है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 12GB LPDDR5X RAM और 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज है, यानि हैवी यूसेज और गेमिंग के दौरान भी स्मूथ परफॉरमेंस। बैकअप के लिए इसमें 5,850 mAh की बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग दी गई है।
कैमरा सेटअप में 50MP Sony LYT-700 OIS प्राइमरी लेंस और 50MP टेलीफोटो (2x ऑप्टिकल जूम) शामिल है, जबकि फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसके अलावा Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, NFC, IR remote और in-display fingerprint जैसे फीचर्स इसे और भी खास बनाते हैं।
ये पढ़ें: Nothing Phone 3a Pro अब तक सबसे सस्ते दाम में, Amazon सेल में दाम सुनकर चौंक जाओगे
क्यों है बेस्ट डील?
अगर आप ऐसे फोन की तलाश में हैं जो इस्तेमाल करने में बेहद आसान हो और हल्का हो, लेकिन परफॉर्मेंस और बैटरी में किसी भी फ्लैगशिप से पीछे न रहे, तो OnePlus 13s इस सेल में आपका बेस्ट पिक हो सकता है। ये एक ऐसा कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप है जो वैल्यू और डिस्काउंट इस सेल में दोनों साथ लेकर आया है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।