OnePlus लंबे समय से अपने स्मार्टफोनों की परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है, लेकिन कैमरा क्वॉलिटी को लेकर हमेशा Apple और Samsung जैसे ब्रांड्स से पीछे रहा है। इसी कमी को दूर करने के लिए कंपनी ने साल 2021 से कैमरा R&D पर खास फोकस किया। और अब इसका नतीजा भी हमें OnePlus 15 के रूप में देखने को मिलेगा। अभी तक OnePlus के फ्लैगशिप फोनों में जहां Hasselblad के कैमरा आते थे, वहीँ इस बार कंपनी कैमरा के मामले में बड़ा बदलाव करने वाली है।
ये पढ़ें: Samsung के 200 MP कैमरा वाले फोन पर 60,000 का डिस्काउंट, जानें कैसे पाएं ये बम्पर ऑफर
इन-हाउस Image Engine का कमाल
OnePlus 15 कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें कंपनी का खुद का डेवलप किया गया Image Engine इस्तेमाल होगा। ये प्रोप्राइटरी प्लेटफॉर्म फोटो और वीडियो प्रोसेसिंग को पूरी तरह कंट्रोल करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये इंजन लो लाइट फोटोग्राफी, स्किन टोन को बेहतर करने और HDR डायनामिक रेंज में ज़बरदस्त सुधार लाएगा। यानि अब OnePlus 15 के यूज़र्स को real-world photography experience मिलेगा जो सीधे तौर पर iPhone 16 और Samsung Galaxy S25 Ultra जैसे फ्लैगशिप फोनों को टक्कर देगा।

क्या ये है Hasselblad के जाने का समय?
OnePlus और Hasselblad की पार्टनरशिप OnePlus 9 सीरीज़ से चली आ रही है। लेकिन अब सामने आ रहे लीक का इशारा ये कहता है कि OnePlus 15 बिना Hasselblad ब्रैंडिंग के आएगा। अगर ऐसा होता है तो ये OnePlus की कैमरा टेक्नोलॉजी में आत्म सक्षम होने की शुरुआत होगी।
कैमरा के अलावा परफॉरमेंस में भी बड़ा अपग्रेड इस फोन में मिलेगा। OnePlus 15 Qualcomm के आने वाले Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट के साथ बाज़ार में लॉन्च होगा।
OnePlus 15 सिर्फ कैमरा और परफॉर्मेंस में ही नहीं, बल्कि डिज़ाइन में भी बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है। इस बार कंपनी ने अपने फ्लैगशिप फोन से सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल हटाकर एक चौकोर आकार का कैमरा मॉड्यूल दिया है, जो रियर पैनल पर बायीं साइड में होगा। इसके साथ ही अल्ट्रा नैरो बेज़ेल और LIPO तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा, जिससे डिस्प्ले और ज़्यादा आकर्षक लगेगी। इन बदलावों के साथ इस फोन का पूरा लुक बदल जायेगा और ये एक नए राउंडेड डिज़ाइन और नए Plus Key action button के साथ नज़र आएगा।

OnePlus 15 स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)
- डिस्प्ले: 6.78-इंच 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले, 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट
- प्रोसेसर: Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट
- कैमरा: ट्रिपल 50MP सेटअप, नया चौकोर कैमरा मॉड्यूल
- डिज़ाइन: अल्ट्रा नैरो बेज़ेल, Plus Key एक्शन बटन
- अन्य फीचर: अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, IP68/69 रेटिंग, 12GB/256GB से लेकर 16GB/1TB तक वेरिएंट
OnePlus 15 कब होगा लॉन्च?
OnePlus 15 के 2025 के आखिर में चीन में लॉन्च होने और 2026 जनवरी में ग्लोबल रिलीज़ की उम्मीद है। ये स्मार्टफोन कंपनी के लिए वैसा ही गेम चेंजर साबित हो सकता है जैसा 2019 में OnePlus 7 Pro था। अगर OnePlus इस बार सही दांव खेलता है, तो नया Image Engine स्मार्टफोन इंडस्ट्री में इस ब्रैंड की पहचान को और मज़बूत मजबूत करने वाला साबित होगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।