OnePlus 15 Vs Galaxy S26 Ultra: OnePlus 15 का इंतज़ार भारत में अब ज़्यादा लंबा नहीं है। ये फोन इंडिया में 13 नवंबर 2025 को लॉन्च है। इस बार OnePlus ने कई अहम अपग्रेड्स किए हैं, जैसे नया पहले से बेहतर फोटो प्रोसेसिंग इंजन और 165Hz डिस्प्ले, जो इसे गेमिंग और मल्टीटास्किंग दोनों के लिए शानदार बनाते हैं। लेकिन OnePlus 15 को टक्कर देने मैदान में उतरेगा, Samsung का फ्लैगशिप फोन Galaxy S26 Ultra।

Samsung Galaxy S26 Ultra की लॉन्च टाइमलाइन भी अब लगभग तय मानी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung अपना नया Ultra मॉडल जनवरी 2026 में पेश करेगी। OnePlus 15 की तरह इसमें भी नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट ही मिलेगा। साथ में Qi2 magnetic charging और एक अपग्रेडेड डिज़ाइन। हालांकि कीमत के मामले में ये फोन OnePlus 15 से काफी ऊपर हो सकता है।
अब सवाल यही है कि क्या Galaxy S26 Ultra अपनी ऊंची कीमत का पूरा वर्थ देगा, या फिर OnePlus 15 अपने अपग्रेड्स के साथ ज़्यादा value for money साबित होगा? लॉन्च से पहले ही इन दोनों के फीचर्स ने खूब चर्चा बटोरी है। तो चलिए जानते हैं, OnePlus 15 Vs Galaxy S26 Ultra में कौन-सा फोन ज़्यादा दमदार होगा।

ये भी पढ़ें: Jio दे रहा है ₹35,000 वाला Google Gemini AI Pro Plan बिल्कुल फ्री! जानिए कैसे मिलेगा ये ऑफर
OnePlus 15 Vs Galaxy S26 Ultra: कौन सा आने वाला फोन बेहतर है?
डिज़ाइन और डिस्प्ले: प्रीमियम Galaxy या गेमिंग-फोकस्ड OnePlus?
Samsung Galaxy S26 Ultra के डिज़ाइन में इस बार हल्के बदलाव की उम्मीद है। इसमें गोलाकार किनारे होंगे ताकि हाथ में पकड़ना पहले से आसान हो। फोन में मिलेगा 6.9-इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले जो Privacy Display फीचर के साथ आ सकती है। यानि स्क्रीन पर झाँकने वालों से आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी। साथ ही, इसमें Qi2 magnetic wireless charging का सपोर्ट भी शामिल किया जा सकता है।
वहीं OnePlus 15 ने इस बार सादा और फ्लैट डिज़ाइन अपनाया है। इसमें 6.78-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, और 165Hz का रिफ्रेश रेट, जो स्मूथ गेमिंग परफॉरमेंस के लिए परफेक्ट है। कंपनी ने QHD+ रेज़ॉल्यूशन हटाकर स्मूथनेस को प्राथमिकता दी है, ताकि गेमप्ले और स्क्रॉलिंग दोनों ज्यादा फ्लूइड रहें।

परफॉर्मेंस और बैटरी: Snapdragon 8 Elite Gen 5 की ताकत
दोनों ही फोनों को पावर देगा नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, जो फिलहाल Android दुनिया का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है। Samsung अपने Ultra मॉडल में इसका कस्टम Galaxy वैरिएंट इस्तेमाल कर सकती है। वहीँ OnePlus ने इसमें अपना Gaming Core optimization system है, जिससे बेहतर थर्मल कंट्रोल और स्टेबल 120FPS गेमिंग परफॉर्मेंस मिलती है।
बैटरी के मामले में OnePlus 15 को बढ़त है। इसमें 7300mAh silicon-carbon battery दी गई है जो 120W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। Galaxy S26 Ultra में 5000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है जो Qi2 magnetic wireless charging के साथ आएगी, लेकिन चार्जिंग स्पीड और बैटरी बैकअप में OnePlus काफी आगे दिखता है।

ये भी पढ़ें: Nothing Phone 3a First Impressions: सस्ता फोन लेकिन क्लास फुल-ऑन
OnePlus 15 Vs Galaxy S26 Ultra: कैमरा
Samsung Galaxy S26 Ultra में कैमरा सेटअप सबसे बड़ा हाइलाइट रहेगा। इसमें 200MP primary sensor, दो टेलीफोटो लेंस और एक अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलने की उम्मीद है। यानि ज़ूम रेंज और डिटेल दोनों में Samsung की पकड़ बरकरार रहेगी। साथ ही, S Pen सपोर्ट भी रहेगा, जिससे ये content creators के लिए एक बहुमुखी विकल्प बनेगा।
दूसरी तरफ, OnePlus 15 का कैमरा सेटअप थोड़ा अलग है। इसमें 50MP प्राइमरी, 50MP telephoto और 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरे हैं। लेकिन असली अंतर इसके फोटो प्रोसेसिंग इंजन में है, जो रंगों और डायनामिक रेंज को और नैचुरल बनाता है। फ्रंट कैमरा भी 32MP का है, जो शायद Samsung के 12MP सेंसर से बेहतर सेल्फी क्वॉलिटी दें सके। खैर ये तो हमें दो दिन बाद ही पता चलेगा, जब ये फोन लॉन्च होगा।
OnePlus 15 Vs Galaxy S26 Ultra: कीमत और लॉन्च टाइमलाइन
OnePlus 15 भारत में 13 नवंबर 2025 को लॉन्च होगा, और शुरुआती कीमत ₹75,000–₹80,000 के बीच रह सकती है। वहीं Samsung Galaxy S26 Ultra के जनवरी 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसकी कीमत लगभग ₹1,10,000 तक जा सकती है।

ये भी पढ़ें: OnePlus 15 vs iQOO 15: कौन बनेगा 2025 का Android King?
OnePlus 15 Vs Galaxy S26 Ultra: कौन है ज़्यादा बेहतर विकल्प?
अगर आपकी प्राथमिकता है लम्बी बैटरी लाइफ, स्मूथ गेमिंग का अनुभव और फ़ास्ट चार्जिंग हैं, तो OnePlus 15 एक मज़बूत चॉइस है। इसमें परफॉरमेंस के साथ practicality का अच्छा बैलेंस मिलता है।
लेकिन अगर आप प्रीमियम बिल्ड क्वॉलिटी, S Pen का अनुभव, और Qi2 मैग्नेटिक चार्जिंग जैसे नए फीचर्स को अहमियत देते हैं, तो Samsung Galaxy S26 Ultra आपके लिए सही रहेगा।
कुल मिलाकर, OnePlus 15 उन यूज़र्स के लिए बेहतर रहेगा जो value for money flagship चाहते हैं, जबकि Galaxy S26 Ultra उन लोगों के लिए है जो हाथ में स्टाइल के साथ फोन चमका भी सकें और एकदम शानदार प्रीमियम अनुभव भी पा सकें।
परफॉरमेंस में ये दोनों फोन बराबर हैं। OnePlus 15 में ज़्यादा स्मूथ डिस्प्ले और बड़ी बैटरी हैं। वहीँ सैमसंग का ये फोन बेहतरीन कैमरा परफॉरमेंस और Ultra की फील ऑफर करता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































