OnePlus अपने अगले पावरफुल स्मार्टफोन OnePlus 15R launch बहुत जल्द भारत और ग्लोबल मार्केट्स में होने वाला है। कंपनी ने अपने फ्लैगशिप OnePlus 15 के लॉन्च इवेंट में इस फोन की झलक दिखाकर साफ कर दिया है कि इसका इंतज़ार ज्यादा लंबा नहीं होगा।

भारत में OnePlus 15R कब आएगा?
टिप्स्टर योगेश ब्रार के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, OnePlus 15R launch date leak बताती है कि फोन दिसंबर के मध्य तक भारत में एंट्री (oneplus 15r launch date in india) कर सकता है। कीमत की बात करें तो, उम्मीद है कि इसकी कीमत (OnePlus 15R price in India) पिछले OnePlus 13R के आसपास ही होगी, करीब ₹42,999 से शुरुआत हो सकती है।
ये भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Lite के बारे में लॉन्च से पहले जानें सबकुछ: कीमत, लॉन्च टाइमलाइन और फीचर्स
क्या मिलेगा नए OnePlus 15R में? (अनुमानित स्पेसिफिकेशन)
मार्केट रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 15R, चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 6 का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है। यही वजह है कि इसके फीचर्स लगभग तय माने जा रहे हैं।
1. दमदार परफॉरमेंस
इस कीमत पर इस बार ये फोन Qualcomm के नए Snapdragon 8 Elite के साथ आ सकता है, जो फ्लैगशिप-लेवल स्पीड और परफॉरमेंस देगा। इसमें 16GB तक की LPDDR5X RAM के बिकल्प भी मिल सकते हैं। साथ ही UFS 4.1 स्टोरेज मिलने की भी उम्मीद है।

2. बड़ा और ब्राइट डिस्प्ले
Ace 6 के आधार पर, इसमें 6.83-इंच AMOLED स्क्रीन, 1.5K रेज़ॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। इसके अलावा इसमें 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस होने की भी उम्मीद है, इतनी ब्राइट स्क्रीन के साथ आने वाली डिस्प्ले इसे गेमिंग और कंटेंट देखने दोनों के लिए शानदार बनाती है।
ये भी पढ़ें: Galaxy S26 Ultra Vs OnePlus 15: कीमत, कैमरा और परफॉर्मेंस में कौन आगे?
3. सॉफ्टवेयर और बैटरी
भारत में यह फोन OxygenOS 16 features के साथ आ सकता है, जो Android 16 पर आधारित होगा। बैटरी 7,800mAh की हो सकती है, साथ में 120W सुपर-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा, हालाँकि वायरलेस चार्जिंग नहीं मिलेगी।
कितनी हो सकती है कीमत?
चीन में OnePlus Ace 6 की शुरुआती कीमत करीब ₹32,300 थी। माना जा रहा है कि भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹40,000 – ₹45,000 के बीच हो सकती है। हालांकि 1TB वाला मॉडल भारत में आने की संभावना कम है।
कुल मिलाकर, OnePlus 15R उन यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन डिवाइस साबित हो सकता है जो प्रीमियम परफॉर्मेंस स्मार्ट प्राइस पर चाहते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































