OnePlus ने भारत में अपना मिडरेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord 5 5G लॉन्च कर दिया है, जो Snapdragon चिपसेट के साथ बेहतर परफॉरमेंस देगा। हालांकि, इसी कीमत पर बाजार में पहले से Motorola Edge 60 Pro भी उपलब्ध है, जो लगभग समान फीचर्स देता है। ऐसे में यदि आप इनमें से किसी भी फोन को लेने का मन बना रहे हैं, तो इस लेख में हमनें OnePlus Nord 5 vs. Motorola Edge 60 Pro की तुलना की है, जिससे आपको इनके फीचर्स के आधार पर अपने लिए एक बेहतर फोन लेने में आसानी हो।
ये पढ़ें: Realme के इन फोन में बोल कर होगा फोटो एडिट, 24 जुलाई को हो रहें भारत में लॉन्च
OnePlus Nord 5 vs. Motorola Edge 60 Pro: डिजाइन और ड्यूरेबिलिटी
Nord 5 में Marble Sands, Dry Ice, और Phantom Grey इन तीन रंगों में पेश किया गया है बैक पैनल पर वर्टिकल पोजीशन में कैमरा सेटअप और फ्रंट में पंच होल फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलेगा। पानी और धूल से बचाव के लिए इसमें IP65 रेटिंग की सुरक्षा दी गई है। फोन का साइज 163.41 x 77.04 x 8.1 mm और वजन 211g है। दाईं ओर पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स दिए गए हैं, बाईं और “इसेंशियल की” दी गई है।
Motorola Edge 60 Pro को Pantone Dazzling Blue, Pantone Shadow, और Pantone Sparkling Grape इन तीन रंगों में पेश किया गया है। बॉक्स पैनल पर उभरे हुए स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप नजर आएगा, साथ ही फ्रंट में पंच होल क्वैड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। फ़ोन में प्लास्टिक फ्रेम के साथ वीगन लैदर फिनिश मिलेगा। ये MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है, और IP68/IP69 रेटिंग की सुरक्षा के साथ आता है। फ़ोन का साइज 160.69 x 73.06 x 8.24mm और वजन 186g है। दाईं ओर पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स दिए गए हैं, बाईं और “Moto AI” बटन दिया गया है।
OnePlus Nord 5 vs. Motorola Edge 60 Pro: डिस्प्ले
Nord 5 में 6.83 इंच का 1.5K रिजॉल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,800nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसके अतिरिक्त, 10-बिट कलर्स, HDR, और 3000 Hz का टच रिस्पॉन्स रेट जैसी सुविधा मिलेगी। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन का उपयोग किया गया है।
वहीँ Edge 60 Pro में 6.7 इंच का (2,712 x 1,220 pixels) 1.5K रिसोल्यूशन वाला P-OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500nits की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। इसके अतिरिक्त, फ़ोन 10-bit कलर डेप्थ, HDR10+, और 444ppi पिक्सल डेंसिटी को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 7i का उपयोग किया गया है।
OnePlus Nord 5 vs. Motorola Edge 60 Pro: परफॉरमेंस
Nord 5 Qualcomm के 4nm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और इसमें 12GB LPDDR5X RAM के साथ 512GB UFS 3.1 स्टोरेज मिल जाती है। फोन का Geekbench स्कोर सिंगल कोर पर 2009 और मल्टी कोर पर 5166 पॉइंट्स का है, वहीं AnTuTu पर इसने 1,487,298 पॉइंट्स का स्कोर हासिल किया है। थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें 7,300mm² वेपर कूलिंग चैंबर दिया गया है BGMI में फोन 144FPS तक सपोर्ट करता है।
वहीँ Edge 60 Pro 4nm MediaTek Dimensity 8350 Extreme चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और इसमें 16GB LPDDR5X RAM के साथ 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिल जाती है। फ़ोन ने Geekbench पर सिंगल कोर में 1386 पॉइंट्स और मल्टी कोर में 4234 पॉइंट्स का स्कोर हासिल किया है। वहीँ AnTuTu पर इसका स्कोर 1,440,382 पॉइंट्स का है। BGMI में फोन 60FPS तक सपोर्ट करता है। इसमें भी आपकोवेपर कूलिंग सिस्टम मिलेगा।
OnePlus Nord 5 vs. Motorola Edge 60 Pro: सॉफ्टवेयर
Nord 5 OxygenOS 15 UI के साथ Android 15 पर रन होता है। इसके साथ ही फोन में AI Plus Mind Space मिलता है, जो आपके पर्सनल असिस्टेंट के रूप में काम करता है। इसके अतिरिक्त, AI Search, real-time AI Call Assistant & Translation, VoiceScribe, AI Reframe, Eraser, और Unblur जैसे शानदार AI फीचर्स को शामिल किया गया है। फोन 4 साल के OS अपडेट्स और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आता है।
Edge 60 Pro Hello UI के साथ Android 15 पर रन होता है, और इसमें आपको 3 साल के OS अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते हैं। Hello UI के साथ इसमें Moto AI 2.0, Catch Me Up, Group Shot, Magic Eraser, और Circle to Search जैसे AI फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त, Perplexity और Microsoft Copilot का सपोर्ट भी मिलता है।
OnePlus Nord 5 vs. Motorola Edge 60 Pro: कैमरा
Nord 5 के बैक पैनल पर 50 MP Sony LYT-700 प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अतिरिक्त, फ्रंट में 50MP ISOCELL JN5 सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन 60fps पर 4K रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है, और इसमें Live Photo mode, Night mode जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।
Edge 60 Pro के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा वाइड, और 10MP 3x टेलीफ़ोटो कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अतिरिक्त फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फ़ोन 30fps पर 4K रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।
OnePlus Nord 5 vs. Motorola Edge 60 Pro: बैटरी और चार्जिंग
Nord 5 में 6,800mAh की बड़ी बैटरी आती है, और ये फोन 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन को मात्र 54 मिनट्स में 1% से 100% तक पूरा चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में बायपास चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।
जबकि, Edge 60 Pro में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, और ये 90W फ़ास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस, और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फ़ोन को 45 मिनट्स में 1% से 100% तक पूरा चार्ज किया जा सकता है।
OnePlus Nord 5 vs. Motorola Edge 60 Pro: कनेक्टिविटी
Nord 5 में आपको 5.5G, Jio के लिए 5GA और 5G VONR, 4G Wi-Fi, VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.4, Navic, GPS, GLONASS, BDS, Galileo, QZSS, OTG support, NFC, USB Type-C जैसी कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिल जाते हैं।
वहीँ Motorola Edge 60 Pro में आपको 5G, 4G Wi-Fi, VoLTE, Wi-Fi 6E (802.11 a/b/g/n/ac/ax) 5GHz 6GHz, Bluetooth 5.4, GPS, GLONASS, NFC, USB Type-C जैसी कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिल जाते हैं।
OnePlus Nord 5 vs. Motorola Edge 60 Pro: कीमत और निष्कर्ष
OnePlus Nord 5 की कीमत
- 8GB RAM+256GB स्टोरेज- 31,999 रूपए(ऑफर प्राइस- 29,999 रूपए)
- 12GB RAM+256GB स्टोरेज- 34,999 रूपए(ऑफर प्राइस- 32,999 रूपए)
- 12GB RAM+512GB स्टोरेज- 37,999 रूपए(ऑफर प्राइस- 35,999 रूपए)
Motorola Edge 60 Pro की कीमत
- 8GB RAM+256GB स्टोरेज- 30,620 रूपए
- 12GB RAM+256GB स्टोरेज- 35,400 रूपए
- 16GB RAM+512GB स्टोरेज- 37,999 रूपए
दोनों ही फ़ोन्स अलग अलग स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर बेस्ट है। हालाँकि यदि आप गेमिंग के लिए फ़ोन लेना चाहते हैं, तो Nord 5 आपके लिए बेस्ट फ़ोन है, क्योंकि इसमें आपको 144fps तक का गेमिंग सपोर्ट और बाईपास चार्जिंग का फीचर भी मिल जाता है। वहीँ कैमरा और स्टोरेज के मामले में Edge 60 Pro आगे है, इसमें आपको 10MP का टेलीफ़ोटो कैमरा मिल रहा है। दोनों ही फ़ोन्स प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आते हैं। दोनों में से यदि कोई एक फ़ोन चुनना है, तो मेरे अनुसार Nord 5 बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
ये पढ़ें: इन iPhone Emergency Features से बच सकती है आपकी जान, अभी जान लें इस्तमाल का तरीका
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।