OPPO ने भारत में अपनी नई OPPO K13 Turbo सीरीज़ पेश की है, जिसमें दो दमदार gaming-centric smartphones शामिल हैं – Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro। ये फोन खासतौर पर बेहतर गेमिंग परगॉर्मन्स, एडवांस कूलिंग सिस्टम और लम्बी बैटरी लाइफ के लिए बनाए गए हैं।
K13 Turbo में MediaTek Dimensity 8450 processor दिया गया है, जबकि K13 Turbo Pro में और भी पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 processor मिलता है। दोनों स्मार्टफोन OPPO Storm Engine active cooling technology, बड़े AMOLED display, और triple-grade waterproofing जैसे दमदार फीचरों से लैस हैं, जो इन्हें best gaming phones in India 2025 की लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
OPPO K13 Turbo सीरीज़ की कीमतें और उपलब्धता (OPPO K13 Turbo series Price in India)
- OPPO K13 Turbo
- 8GB + 128GB – ₹27,999
- 8GB + 256GB – ₹29,999
- ₹3,000 बैंक ऑफर के साथ बेस वेरिएंट की कीमत ₹24,999 होगी।
- OPPO K13 Turbo Pro
- 8GB + 256GB – ₹37,999
- 12GB + 256GB – ₹39,999
- बैंक ऑफर के बाद शुरुआती कीमत ₹34,999 रहेगी।


आप इन दोनों फोनों को 18 अगस्त से Flipkart, OPPO Store, और ऑफलाइन रिटेल स्टोरों से खरीद सकेंगे।
OPPO K13 Turbo स्पेसिफिकेशन

- डिस्प्ले: 6.8-इंच LTPS फ्लेक्सिबल AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रेज़ोल्यूशन (2800×1280), 1600 निट्स ब्राइटनेस (HBM), 10-बिट कलर, 240Hz टच सैंपलिंग रेट
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 8450
- रैम: 8GB LPDDR5X
- स्टोरेज: 128GB / 256GB UFS 3.1
- मुख्य कैमरा: 50MP OV50D40, f/1.8 अपर्चर, 4K@30/60fps वीडियो रिकॉर्डिंग
- सेकेंडरी कैमरा: 2MP
- फ्रंट कैमरा: 16MP IMX480
- स्पीकर्स: डुअल स्टीरियो विथ OReality Audio
- बैटरी: 7,000mAh, 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग, Bypass Charging, Smart Charging Engine 5.0
- कूलिंग सिस्टम: OPPO Storm Engine, मिनिएचर सेंट्रीफ्यूगल फैन (18,000 rpm), वेपर चेंबर, 7-लेयर ग्रेफाइट कूलिंग
- IP रेटिंग: IPX9/IPX8/IPX6 वाटरप्रूफ
- कनेक्टिविटी: 5G, Wi-Fi, Bluetooth, NFC, USB-C, IR रिमोट
- सिक्योरिटी: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक
- वजन: 207 ग्राम
- सॉफ़्टवेयर: ColorOS 15 (2 साल के OS अपडेट + 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट)
OPPO K13 Turbo Pro स्पेसिफिकेशन

- डिस्प्ले: 6.8-इंच LTPS फ्लेक्सिबल AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, ~1.5K रेज़ोल्यूशन, 1,600 निट्स ब्राइटनेस (HBM), 10-बिट कलर, 240Hz टच सैंपलिंग
- प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4
- रैम: 8GB / 12GB LPDDR5X
- स्टोरेज: 256GB UFS 4.0
- मुख्य कैमरा: 50MP OV50D40 विद OIS, f/1.8, 4K@30/60fps
- सेकेंडरी कैमरा: 2MP
- फ्रंट कैमरा: 16MP IMX480
- स्पीकर्स: डुअल स्टीरियो विथ OReality Audio
- बैटरी: 7,000mAh, 80W SUPERVOOC चार्जिंग
- कूलिंग सिस्टम: वॉटरप्रूफ मिनिएचर सेंट्रीफ्यूगल फैन, अल्ट्रा-हाई थर्मल कंडक्टिविटी ग्रेफाइट, हाई-कंडक्टिविटी जेल
- IP रेटिंग: IPX9/IPX8/IPX6 वाटरप्रूफ
- कनेक्टिविटी: 5G, Wi-Fi, Bluetooth, NFC, USB-C, IR रिमोट
- सिक्योरिटी: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक
- वजन: 208 ग्राम
- सॉफ़्टवेयर: ColorOS 15 (2 साल के OS अपडेट + 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट)
क्यों ये स्मार्टफोन्स Gaming Lovers के लिए परफेक्ट हैं
OPPO K13 Turbo series को मोबाइल गेमिंग करने वालों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो लंबे समय तक lag-free gameplay, बेहतरीन कूलिंग, और बेहद लम्बा बैटरी बैकअप चाहते हैं। Snapdragon 8s Gen 4, 7,000mAh battery, और Storm Engine cooling technology जैसे फीचर इसे best smartphone for BGMI, COD Mobile बना सकते हैं। हालांकि इसकी पुष्टि हम रिव्यु में इसे टेस्ट करने के बाद ही करेंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।