Oppo Reno 12 Pro 5G Series event आज 12 बजे से शुरू हो गया है। जिसमें आज Oppo Reno 12 5G और Reno 12 Pro 5G को लॉन्च कर दिया गया है। फोन में काफी शानदार Oppo AI फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके साथ ही कुछ यूनिक फीचर्स को भी शामिल किया गया है। आगे Oppo Reno 12 Pro स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Oppo Reno 12 5G और Reno 12 Pro 5G कीमत और उपलब्धता
Oppo Reno 12 5G को 8GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 32,999 रूपए है, जबकि Reno 12 Pro 5G को 2 स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें 12GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 36,999 रूपए, और 12GB + 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 40,999 रूपए है। फ़ोन को सनसेट पीच, एस्ट्रो सिल्वर, और मैट ब्राउन इन तीन रंगो में पेश किया गया है।
इन फ़ोन्स की बिक्री 25 जुलाई से शुरू की जाएगी, जिसे आप Oppo की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart वेबसाइट से खरीद सकते हैं। सेल के दौरान खरीदी करने पर कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर 4000 रूपए तक का कैशबैक ऑफर भी मिलेगा।
ये पढ़े: Wi-Fi Alliance की वेबसाइट पर दिखें Samsung Galaxy F05 और M05; जल्द हो सकते हैं लॉन्च
Oppo AI फीचर्स
ये एक शानदार AI फ़ोन होने वाले हैं। इन फ़ोन्स में तीन ग्रुप्स में AI फीचर्स को शामिल किया गया है,जिसमें AI Camera, AI Efficiency, और AI Connectivity शामिल हैं।
AI Camera: AI Camera में आपको AI Eraser 2.0, AI Clear Face, AI Studio, AI Best Face, और AI Smart Matting जैसे फीचर्स मिलेंगे। AI Eraser 2.0 से किसी भी ओबेजक्ट को इमेज से हटाया जा सकता है। AI Clear Face का उपयोग बैकग्राउंड में मौजूद किसी पर्सन की इमेज को क्लियर करने के लिए किया जाता है। AI Studio एक शानदार पोर्ट्रेट ऐप सकता है। इसका सबसे शानदार फीचर AI Best Face है, जो गलती से खींचे गए फोटो को भी सुधार देता है, जैसे आँखें बंद होने पर इससे फोटो में पर्सन की की आँखे खुल जाएगी।
AI Efficiency: इसमें AI Recording Summary, AI Summary, AI Writer, और AI Speak जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। AI Recording Summary किसी भी रिकॉर्डिंग में कही गयी बात की टेक्स्ट के फॉर्म में एक अच्छी समरी बना के दे देता है। AI Summary का काम किसी भी लॉन्ग टेक्स्ट को एक समरी के रूप में बदलना है। AI Writer के माध्यम से किसी भी वेबपेज, या फ़ोन की स्क्रीन को स्कैन करके उससे सम्बंधित जानकारी लिख सकते हैं।
AI Connectivity: इसमें AI Antenna Switching, AI Link Boost, और Beacon Link को शामिल किया गया है। AI Antenna Switching और AI Link Boost के माध्यम से नेटवर्क कनेक्टिविटी को बेहतर किया जा सकता है। इसका सबसे खास फीचर Beacon Link है, जिसके माध्यम से फ़ोन को फ्लाइट मोड पर रख के भी सॅटॅलाइट के जरिये कॉल पर बात की जा सकती है।
ये पढ़े: Samsung Galaxy Ring भारत में लॉन्च: Titanium Grade 5 फिनिश के साथ मिलेंगे धमाकेदार स्पेसिफिकेशन्स
Oppo Reno 12 5G स्पेसिफिकेशन्स
इस फ़ोन में 6.7 इंच का FHD + AMOLED डिस्प्ले दिए गया है, जो क्वाड कर्व इनफिनिट स्क्रीन के साथ आता है , ये डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1200 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फ़ोन MediaTek Dimensity 7300 SoC द्वारा संचालित होगा। 12 5G में 8GB RAM और 256 GB स्टोरेज मिलती है, जबकि प्रो मॉडल में 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज दी गयी है। फ़ोन ColorOS 14.1 लेयर के साथ Android 14 पर रन होगा।
फ़ोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल Sony IMX355 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल टेलीफ़ोटो कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है , इसके अतिरिक्त फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। बैटरी लाइफ की बात करें तो, इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गयी है, जो 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।




































