Oppo Reno 9 सीरीज़ लॉन्च हुई: शुरूआती कीमतें 30,000 रूपए से भी कम

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

OPPO Reno 9 सीरीज़ आज चीन में लॉन्च हो गयी है। इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन Reno 9, Reno 9 Pro, और Reno 9 Pro+ शामिल हैं। सीरीज़ के टॉप-एन्ड मॉडल को Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा Reno 9 Pro में Dimensity 8100-Max चिपसेट है, जो Dimensity 8100 का थोड़ा बेहतर वर्ज़न है। वहीँ बेस मॉडल Reno 9 में Snapdragon 778G मौजूद है। यहां आपको फ्लैगशिप से लेकर मिड-रेंज में तीन अलग अलग स्मार्टफोन मिलेंगे और इन्हें भारत में भी जल्दी ही लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन भारत में ये तीनों ही फ़ोन आएंगे या नहीं, ये अभी नहीं कहा जा सकता। आइये एक बार इनके स्पेसिफिकेशनों पर विस्तार से एक नज़र डालते हैं।

ये पढ़ें: iQOO Neo 7 SE में मिलेंगे Dimensity 8200 चिपसेट व 120W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर, सभी स्पेसिफिकेशन हुए लीक

OPPO Reno 9 सीरीज़ की कीमतें

OPPO Reno 9

  • 8+256GB – 2499 युआन (लगभग 28,580 रूपए)
  • 12+256GB – 2699 युआन (लगभग 31,000 रूपए)
  • 12+512GB – 2999 युआन (लगभग 34,300 रूपए)

OPPO Reno 9 Pro

  • 16+256GB – 3499 युआन (लगभग 41,100 रूपए)
  • 16+512GB – 3799 युआन (लगभग 43,450 रूपए)

OPPO Reno 9 Pro+

  • 16+256GB – 3999 युआन (लगभग 45,750 रूपए)
  • 16+512GB – 4388 युआन (लगभग 50,300 रूपए)

Oppo Reno 9 स्पेसिफिकेशन

Reno 9

OPPO Reno 9 Snapdragon 778G चिपसेट पर काम करता है और मिड-रेंज में एक अच्छा चिपसेट है। इसके अलावा फ़ोन में 6.7-इंच की AMOLED 120Hz डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ दी गयी है। साथ ही 800 निट्स की ब्राइटनेस 240Hz टच सैंपलिंग रेट और HDR10+ सपोर्ट भी आपको इस स्क्रीन में मिलेगा।

कैमरा की बात करें तो, Reno 9 में 64MP प्राइमरी सेंसर और 2MP ब्लैक एंड वाइट कैमरा के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। सेल्फी के लिए इस फ़ोन में आपको 32MP का पंच-होल फ्रंट सेंसर भी मिलेगा। फ़ोन को दिन भर की पावर देने के लिए 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700mAh की बैटरी मौजूद है।

Reno 9 Pro स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 9 Pro में भी 6.7-इंच की OLED 120Hz डिस्प्ले फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन के साथ मौजूद है। इसमें भी 800 निट्स तक की ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में MediaTek का लेटेस्ट मिड-रेंज चिपसेट Dimensity 8100-Max, 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज के साथ मौजूद है।

इस स्मार्टफोन में 50MP के प्राइमरी सेंसर (Sony IMX890 सेंसर) के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मौजूद होगा। इसमें भी 32MP का ही सेल्फी सेंसर आएगा। इसके अलावा बैटरी यहां बेस मॉडल Reno 9 के मुकाबले थोड़ी छोटी 4500mAh की है। हालाँकि फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी इसमें भी 67W की ही मिलेगी।

Reno 9 Pro+ स्पेसिफिकेशन

OPPO Reno 9 Pro+ में भी आपको 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR10+ और 800 निट्स की ब्राइटनेस के साथ फिट की गयी है। फ़ोन में आपको फ्लैगशिप लेवल की परफॉरमेंस देने के लिए Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज के साथ मौजूद है। यहां ग्राफ़िक्स के लिए Adreno 730 GPU दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आएगा जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा Sony IMX890 सेंसर और 6P लेंस के साथ, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए यहां भी 32MP का फ्रंट कैमरा है। हालांकि इस स्मार्टफोन में आप 80W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ फ़ोन की 4700mAh बैटरी को जल्दी चार्ज कर सकेंगे।

इन तीनों स्मार्टफोनों में Android 13 आधारित Color OS कस्टम UI दी गयी है। सभी में आपको ड्यूल सिम स्लॉट, UFS 3.1 स्टोरेज जैसे फ़ीचर भी दिए गए हैं। अन्य कनेक्टिविटी फीचरों में 5G SA/NSA, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.3, USB टाइप-सी, NFC, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इत्यादि शामिल हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageRedmi Note 15 और Redmi Pad 2 Pro लॉन्च, लंबे अपडेट सपोर्ट ने सबका ध्यान खींचा

Redmi ने भारत में साल की अपनी पहली बड़ी लॉन्च के तहत Redmi Note 15 5G और Redmi Pad 2 Pro पेश कर दिए हैं। इस लॉन्च की सबसे बड़ी खासियत सिर्फ नए फीचर्स नहीं, बल्कि इन डिवाइसेज़ के लिए मिलने वाला लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट है। Redmi Note 15 को जहां 4 बड़े Android अपडेट …

Image2022 दिसंबर में आने वाले स्मार्टफोन्स (Upcoming smartphones in December 2022)

नवंबर 2022 में Realme 10 Pro सीरीज़ और Oppo Reno 9 सीरीज़ चीन में लॉन्च हुईं। साथ ही Realme 10 नंबर सीरीज़ हमें किफ़ायती दामों पर देखने कको मिली, लेकिन नवंबर के महीने में जितने स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद थी, उतने सामने नहीं आये। हालांकि नवंबर 2022 में Qualcomm का नया चिपसेट Snapdragon 8 …

Imageजून 2022 में भारत में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन

मई के महीने में हम काफी नए और बेहतरीन स्मार्टफोन देख चुके हैं। इस महीने में Vivo X80 Pro और Moto Edge 30 Pro जैसे प्रीमियम फोनों के साथ Realme Narzo 50 5G सीरीज़ के किफ़ायती स्मार्टफोन भी देखने को मिले हैं। इसके अलावा ग्लोबल लॉन्च की बात करें तो, Google Pixel 6a और Reno …

Image12,000 रुपये से भी सस्ता हुआ iPhone Air, पेंसिल से भी पतला ये iPhone बना बेस्ट डील का दावेदार

Apple ने इस साल अपना सबसे पतला iPhone, iPhone Air लॉन्च किया था, और तब इसकी शुरुआती कीमत ₹1,19,900 रखी गई थी। लेकिन अब Vijay Sales पर यह मॉडल ₹12,000+ की छूट के साथ मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत काफी कम हो गई है। अगर आप लंबे समय से इस अल्ट्रा स्लिम iPhone पर …

Image8,000 से भी कम में 7000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ ये फोन

Motorola ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G06 Power लॉन्च कर दिया है। इस नए Motorola बजट फोन की कीमत 8,000 रुपये से भी कम है, लेकिन फीचर्स देखकर यकीन करना मुश्किल है। कंपनी ने इस फोन में काफी कम दाम में 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले जैसे फीचर दिए हैं। …

Discuss

Be the first to leave a comment.