POCO जल्द ही भारत में अपनी POCO F7 सीरीज को लॉन्च करने वाला है, जिसमें POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra को शामिल किया जा रहा है। कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर इन दोनों फोन के लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी गई है, और टीजर के माध्यम से दोनों की तस्वीरें भी सामने आई है। आगे POCO F7 सीरीज लॉन्च की तारीख और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: iPhone 16e डिस्काउंट ऑफर्स के साथ 45,000 रूपये से कम कीमत पर खरीदने का मौका
POCO F7 सीरीज लॉन्च की तारीख रिवील
टीजर के माध्यम से कंपनी ने POCO F7 सीरीज लॉन्च की तारीख साझा कर दी है। इस सीरीज को वैश्विक बाजार में लॉन्च किया जा रहा है, और इसके लिए इसके इवेंट की तारीख 27 मार्च 2025 रखी गई है। इवेंट का समय 16:00 GMT+ यानी भारत में रात 9:30 बजे का रहेगा। इवेंट सिंगापुर में होस्ट किया जा रहा है, और इसे आप कंपनी के आधिकारिक Youtube चैनल के माध्यम से देख सकते हैं।
साझा की गई तस्वीर में फोन को येलो और ब्लैक कलर में दिखाया गया है। फोन के बैक पैनल पर बाईं ओर गोलाकार कैमरा मॉड्यूल नजर आ रहा है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
POCO F7 सीरीज फीचर्स
लीक्स के अनुसार कंपनी POCO F7 Pro को REDMI K80 के रिब्रांडेड वर्जन के रूप में पेश कर सकती है, जिसके अनुसार फोन में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ ग्लोबल मॉडल्स में 6000mAh की बैटरी और इंडियन मॉडल में 6550mAh की बैटरी दी जा सकती है, क्योंकि POCO इंडियन हेड हिमांशु टंडन के अनुसार कंपनी भारत में ज्यादा बैटरी क्षमता को प्रिफर करती है। फोन Snapdragon 8 Gen 3 SoC द्वारा संचालित हो सकता है।
फोन में 6.67 इंच का 2K AMOLED फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकता है। बैक पैनल पर 50MP (1/1.55) Light Fusion 800 OIS प्राइमरी कैमरा, 32MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 10cm मैक्रो ऑप्शन के साथ 50MP 2.5x टेलीफोटो कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
वहीं POCO F7 Ultra के ग्लोबल मॉडल में 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ 5300mAh बैटरी और इंडियन मॉडल में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें भी 6.67 इंच का 2K AMOLED फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकता है। इसके बैक पैनल पर 8MP अल्ट्रा वाइड के साथ F7 Pro के समान ही प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। फोन Snapdragon 8s Elite चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।