Poco अपनी नई F8 सीरीज़ को लेकर लगातार सुर्खियों में है। चीन और ग्लोबल मार्केट में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद के बीच, Poco F8 Pro और Poco F8 Ultra के बेंचमार्क स्कोर इंटरनेट पर लीक हो चुके हैं। इन लिस्टिंग्स के बाद साफ है कि कंपनी इस बार परफॉर्मेंस के मामले में कोई समझौता नहीं करने वाली है। खास बात यह है कि दोनों फोन Android 16 और नए HyperOS 3 performance के साथ दिखाई दिए हैं।

ये पढ़ें: OnePlus 15 लॉन्च: 5 बड़े अपग्रेड और 3 ऐसी बातें जो कर सकती हैं निराश
Poco F8 Pro Geekbench लिस्टिंग लीक
Geekbench पर दिखा मॉडल नंबर “2510DPC44G” सीधे Poco F8 Pro की तरफ इशारा करता है। इस फोन में वो ही चिपसेट मिला है जिसे मार्केट में Snapdragon 8 Elite benchmark के नाम से जाना जा रहा है, जिसमें 4.61GHz पर चलने वाले दो हाई-परफॉर्मेंस कोर और 3.63GHz पर काम करने वाले छह कोर मिलते हैं।
F8 Pro में लगभग 12GB RAM दिखाई गई है और इसके स्कोर भी काफी पावरफुल हैं। Geekbench 6.5.0 पर फोन ने 2,288 का सिंगल-कोर और 8,494 का मल्टी-कोर स्कोर हासिल किया है। यानि उम्मीद की जा सकती है कि लॉन्च के बाद ये फोन फ्लैगशिप लेवल की परफॉरमेंस देगा।


Poco F8 Ultra: और भी ज्यादा ताकतवर
इसी के साथ एक और मॉडल “25102PCBEG” भी Geekbench पर देखा गया है, जिसे Poco F8 Ultra माना जा रहा है। इसमें वही Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट है, हो हाल ही में लॉन्च हुआ है। लेकिन फर्क है RAM में। ये फोन में करीब 16GB तक RAM दी जा सकती है। परफॉर्मेंस स्कोर भी ज़्यादा दमदार हैं: 3,451 सिंगल-कोर और 10,666 मल्टी-कोर पॉइंट्स।
परफॉर्मेंस तो पहले ही साबित कर रही है कि Poco F8 Ultra एक टॉप-एंड फ्लैगशिप होने वाला है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि कई रिपोर्ट्स इसे Redmi K90 Pro Max का रीब्रांडेड वर्ज़न बता रही हैं।
अगर सच में ऐसा होता है, तो इसके स्पेक्स काफी हाई-एंड हो सकते हैं। इसमें 6.9-इंच का 120Hz AMOLED पैनल, 3,500-निट पीक ब्राइटनेस, और 2,560Hz PWM dimming मिल सकते हैं। इतना ही नहीं, फोन में 1TB तक स्टोरेज, तीन 50MP कैमरों वाला प्रीमियम सेटअप (OIS वाला मेन लेंस, 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ पेरिस्कोप, और अल्ट्रावाइड) और 32MP सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल सकता है। वहीँ बैटरी में ये OnePlus 15 से भी आगे जाने वाला है। इसमें 7,560mAh बैटरी के साथ 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: बड़ी बैटरी और ट्रिपल-फोल्ड डिस्प्ले के साथ इसी दिन लॉन्च होगा Samsung Galaxy Z TriFold
लॉन्च से पहले ही हाई हाइप
इन लिस्टिंग्स से इतना तो साफ है कि Poco F8 सीरीज़, खासकर Ultra मॉडल, इंडिया और ग्लोबल मार्केट में एक नया पावर-फोकस्ड सेगमेंट शुरू कर सकता है। नई Android 16 update सपोर्ट और HyperOS 3 इसे और भी प्रीमियम बनाते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































