अगर आपको 10,000 से भी कम में एक अच्छे Snapdragon चिपसेट के साथ एक भरोसेमंद फ़ोन की तलाश है, तो POCO ऐसा ही कुछ लाया है। भारत में आज नया POCO M7 5G लॉन्च हुआ है, जो बजट सेगमेंट में कई दिलचस्प फीचर ऑफर करता है। फ़ोन की कीमत 9,999 रुपए से शुरू है, और Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार से।
POCO M7 5G कीमतें और उपलब्धता
POCO M7 5G दो वैरिएंट में उपलब्ध है और इसे आप 7 मार्च को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर खरीद सकते हैं। इसे आप तीन रंगों में खरीद सकते हैं: काला (साटन ब्लैक), हरा (मिंट ग्रीन), और नीला (ओशन ब्लू)।
- 6GB + 128GB: ₹9,999
- 8GB + 128GB: ₹10,999

POCO M7 5G स्पेसिफिकेशन
POCO M7 5G में 6.88 इंच की HD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ मिलेगी। इसमें पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक की है। , जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है। परफॉरमेंस की बात करें तो, इसमें Qualcomm का ओक्टा कोर Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट है, जिसके साथ Adreno 613 GPU, ग्राफ़िक्स के लिए मिलेगा। फ़ोन में दो वेरिएंट्स रिलीज़ हुए हैं – 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए फ़ोन में डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है।

POCO M7 5G में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का Sony IMX852 प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस शामिल हैं। वहीँ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस बजट फ़ोन में भी 5,160mAh की बैटरी है, जो पूरा दिन आपका साथ आराम से दे सकती है, ये 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। लेकिन कंपनी बॉक्स में 33W का चार्जर दे रही है, जो थोड़ी अजीब बात है।
इस फ़ोन के अन्य फीचरों में Android 14 आधारित HyperOS कस्टम स्किन, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, ड्यूल सिम स्लॉट, इत्यादि शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।