Prabhas की अगली फिल्म Raja Saab Trailer Release होते ही इंटरनेट पर छा गया है। तीन मिनट 30 सेकंड का ये वीडियो हॉरर, फैंटेसी और कॉमेडी का ऐसा तड़का दिखाता है, जो काफी दर्शकों और प्रभास के फैंस को काफी उत्साहित कर सकता है। इस ट्रेलर का एक डायलॉग “Take a deep breath, your brain will now follow only my commands”, सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
ये पढ़ें: OTT release this week – इस हफ्ते का धमाका! OTT पर आ रहे Son of Sardaar 2 से लेकर Marvel Zombies तक
Raja Saab Trailer Release हुआ, देखें फैंस का जोश और रिएक्शन
सोशल मीडिया पर फैंस Prabhas की रॉयल चार्म और Sanjay Dutt के विलन वाले स्वैग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “That witty dialogue delivery is pure gold,” तो किसी ने “Crocodile scene was epic” कहा। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ये भारत की अब तक की सबसे बड़ी horror-comedy movie भी साबित हो सकती है।

क्या है फिल्म Raja Saab की कहानी?
फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी पूर्वजों की जगह को बिज़नेस वेंचर में बदलना चाहता है, लेकिन वहां छिपे भूतिया ताकतों के राज़ धीरे धीरे उसके सामने आते हैं। ट्रेलर में Prabhas कभी डरे-सहमे, कभी हिप्नोटाइज़ होते, तो कभी अलौकिक लड़ाइयों और अलग-अलग रूपों में दिखाई देते हैं। वहीं Sanjay Dutt का रहस्यमयी किरदार कहानी को और भी रोचक बना देता है।
ये पढ़ें: Mirzapur 4 से लेकर Panchayat 5 तक – अगले साल ये वेब सीरीज़ OTT पर मचाएंगी धमाका
पर्दे के पीछे की बातें
डायरेक्टर Maruthi ने कहा कि The Raja Saab उनके लिए “बड़ी, भावनात्मक, और मनोरंजक दुनिया” बनाने का सपना है। प्रोड्यूसर TG Vishwa Prasad ने खुलासा किया कि इसके लिए भारत का सबसे बड़ा हॉरर सेट बनाया गया है। वहीं, Prabhas की फीस भी इस बार ₹150 करोड़ से घटकर ₹100 करोड़ कर दी गई है, ताकि फिल्म का बजट कंट्रोल में रहे और फिल्म को और भी भव्य बनाया जा सके।
रिलीज़ डेट
पहले इसे दिसंबर 2025 में लाने की योजना थी, लेकिन अब फिल्म Pongal सीज़न पर 9 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी। ये आप तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में देख सकेंगे। जबकि तमिल वर्ज़न एक दिन बाद आएगा।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।