Realme 11 Pro+ Vs Samsung Galaxy F54 5G: एक ही कीमत, लेकिन विजेता कौन ?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोनों का बाज़ार काफी तेज़ी से बढ़ रहा है। लगभग सभी कंपनियां इस रेंज में अपने नए और बेहतर स्मार्टफोन पेश कर रही हैं। Samsung और Realme ने इसी सप्ताह 30,000 रूपए के बजट में अपने नए 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किये हैं, जिनमें पहले के मुकाबले पावरफुल चिपसेट, बेहतरीन कैमरे और बैटरी मौजूद हैं। Realme 11 Pro+ को 27,999 रूपए में बाज़ार में उतारा गया है, जबकि Samsung का Galaxy F54 5G 29,999 रूपए की कीमत पर उपलब्ध है। ये दोनों स्मार्टफोन कीमतों के अलावा परफॉरमेंस में भी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। एक तरफ Realme के इस स्मार्टफोन में 200MP कैमरा और Dimensity 7050 चिपसेट जैसे फ़ीचर मौजूद हैं, वहीँ Galaxy F54 में 6000mAh बैटरी और 108MP कैमरा जैसे स्पेसिफिकेशन हैं। हम यहां इन्हीं दोनों Realme 11 Pro+ Vs Samsung Galaxy F54 5G की तुलना कर रहे हैं, जिसके आधार आप आप इस बजट में अपने लिए एक बेहतर फ़ोन का निर्णय ले सकते हैं।

ये पढ़ें: जून 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in June 2023

Realme 11 Pro+ Vs Samsung Galaxy F54 5G: कीमतें

Realme 11 Pro+ Sunrise Beige (बेज), Oasis Green (हरे) और Astral Black (काले) रंगों में मिलेगा और इसमें दो स्टोरेज वैरिएंट आएंगे।

  • 8GB + 256GB स्टोरेज – ₹27,999
  • 12GB + 256GB स्टोरेज – ₹29,999 (₹2,000 बैंक कार्डों के साथ डिस्काउंट)

इसके प्री-आर्डर 9 जून, 2023 से शुरू होंगे और आप इसे 14 जून तक बुक कर सकते हैं। फैंस के लिए इनकी अर्ली एक्सेस सेल 8 जून को शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच रखी गयी है। ये Flipkart और realme.com पर उपलब्ध होगा।

वहीँ Galaxy F54 5G भारत में केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट में आया है। इसका 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वैरिएंट 29,999 रूपए में उपलब्ध है। बैंक कार्डों के साथ डिस्काउंट के बाद आप इसे 27,999 रूपए में खरीद पाएंगे। इसके प्री-आर्डर Flipkart और कंपनी वेबसाइट पर शुरू हो चुके हैं।

Realme 11 Pro+ Vs Samsung Galaxy F54 5G: डिज़ाइन

Realme 11 Pro+ एक प्रीमियम फ़ोन का अनुभव देता है। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले, पीछे लैदर पैनल और इन दोनों को जोड़े रखने के लिए बीचे में पतला मेटल फ्रेम है। लैदर बैक पर बीच में से एक नारंगी और सिल्वर रंग की लाइन कैमरा मॉड्यूल तक जाती है। वहीँ Samsung Galaxy F54 5G ग्रेडिएंट फिनिश के साथ एक चमचमाता फ़ोन है, लेकिन असल में इसका रियर पैनल प्लास्टिक का है, लेकिन देखने में ये काफी प्रीमियम है। लेकिन इसी ग्लॉसी फिनिश के कारण उँगलियों के निशान इससे चुंबक की तरह चिपक जाते हैं और ये बहुत साफ़ साफ़ नज़र भी आते हैं, जो इसके लुक को थोड़ा खराब करते हैं। लेकिन Realme के फ़ोन में लैदर फिनिश के कारण न तो उँगलियों के निशानों की समस्या आती है और न ही फ़ोन हाथ में से फिसलता है।

Realme के इस फ़ोन को Gucci प्रिंट डिज़ाइनर मट्टेओ मेनोटो (Matteo Menotto) ने डिज़ाइन किया है। Galaxy F54 भी काफी प्रीमियम लुक देता है, इस पर जब भी रौशनी पड़ती है, इसके रियर पैनल एक इंद्रधनुष जैसे रंगों का इफ़ेक्ट नज़र आता है और इस कारण ये काफी आकर्षक भी लगता है। लेकिन इसमें वही डिज़ाइन है, जो हम S23 सीरीज़ के लॉन्च के बाद लगभग सभी सैमसंग फोनों में देख रहे हैं।

हालांकि दोनों स्मार्टफोन अपनी जगह अच्छे हैं, लेकिन अगर आज के ज़माने और ट्रेंड के अनुसार एक स्टाइलिश फ़ोन की बात की जाए, तो Realme का पलड़ा भारी है। साथ ही Realme 11 Pro+ (189 ग्राम), Galaxy F54 (199 ग्राम) के मुकाबले हल्का भी है।

ये पढ़ें: iQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

Realme 11 Pro+ Vs Samsung Galaxy F54 5G: डिस्प्ले

Realme 11 Pro+ और Samsung Galaxy F54 5G, दोनों में 6.7-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है। दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलता है। लेकिन Realme के इस फ़ोन में कर्व्ड डिस्प्ले है, साथ ही इसमें Samsung के फ़ोन (800 निट्स) के मुकाबले 950 निट्स तक की ब्राइटनेस भी है। लेकिन स्क्रीन पर किसी भी प्रकार की प्रोटेक्शन इन दोनों में ही नहीं है।

Samsung Galaxy F54 की डिस्प्ले अच्छी है, इसमें काफी अच्छे और सटीक रंग नज़र आते हैं। वहीँ Realme के फ़ोन में भी आपको Natural मोड के साथ काफी सुन्दर रंग दिखेंगे। दोनों में कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए HDR10 सपोर्ट भी है।

Realme 11 Pro+ Vs Samsung Galaxy F54 5G: परफॉरमेंस

Realme 11 Pro Plus में Dimensity 7050 चिपसेट है, जिसके साथ 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। इसमें 8GB तक की वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है और थर्मल परफॉरमेंस को बेहतर करने के लिए 2900mm2 वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम भी। पूरे दिन में आप किसी भी काम के लिए इसे इस्तेमाल करें, जैसे -वेब ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया का इस्तेमाल, कॉल्स, मल्टी-टास्किंग, इत्यादि, ये आसानी से बिना किसी लैग के सब कुछ कर पाने में सक्षम है। गेमिंग के दौरान भी फ़ोन में कोई रुकावट या गर्म होने जैसी समस्या नहीं आती।

वहीँ Samsung Galaxy F54 में कंपनी का अपना Exynos 1380 चिपसेट है। इसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलेगी। ये चिपसेट भी आपको रोज़मर्रा के कार्यों को आसानी से पूरा करता है। आप इस पर एक साथ कई ऐप्स (मल्टी-टास्किंग) का इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्के गेम और बाकी कामों के लिए ये फ़ोन अच्छी परफॉरमेंस देता है, लेकिन गेमिंग के मामले में इसकी परफॉरमेंस थोड़ी सीमित है। हैवी गेम भी आप इस पर बोना रुकावट खेल सकते हैं, लेकिन मीडियम ग्राफ़िक्स और फ्रेम रेट के साथ। साथ ही लम्बे समय की गेमिंग के बाद ये हल्का गर्म होने लगता है। बेंचमार्क टेस्टिंग में दोनों के परफॉरमेंस काफी अच्छे हैं, लेकिन थोड़ा सा Realme 11 Pro+ आगे है।

वहीँ सॉफ्टवेयर के मामले में Samsung का OneUI 5 RealmeUI से बेहतर और यूज़र फ्रेंडली है, लेकिन ब्लोटवेयर दोनों में है।

ये पढ़ें: Moto Edge 40 Vs Poco F5: 30,000 रूपए में किसे चुनेंगे आप ?

Realme 11 Pro+ Vs Samsung Galaxy F54 5G: कैमरा

Realme 11 Pro+, ब्रैंड का पहला फ़ोन है, जिसमें 200MP का कैमरा है और ये 4x लॉसलेस ज़ूम के साथ आया है। इसके लिए Samsung HP3 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इस कैमरा की परफॉरमेंस काफी अच्छी है। तस्वीरों में रंग सटीक हैं और डिटेल भी काफी मात्रा में नज़र आती है। Samsung के Galaxy F54 5G का प्राइमरी सेंसर 108MP का है और इसकी परफॉरमेंस से भी कोई शिकायत नहीं मिलती। दोनों स्मार्टफोनों के प्राइमरी सेंसर दिन और रात के समय में अच्छी तस्वीरें लेने में सक्षम हैं।

दोनों में अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी 8MP का ही है, जो आपको अच्छे फील्ड ऑफ़ व्यू के साथ डिटेल में फोटो देता है, लेकिन लो-लाइट में आपको कमी नज़र आएगी। इसके अलावा इन दोनों में 2MP का मैक्रो सेंसर भी आता है, लेकिन इसकी परफॉरमेंस दोनों में ही अच्छी नहीं है।

सेल्फी कैमरा के मामले में भी, इन दोनों स्मार्टफोनों में बराबर की टक्कर है। दोनों ही 32MP फ्रंट सेंसर के साथ आते हैं और अच्छी सेल्फी क्लिक करने में सक्षम हैं। फीचरों की बात करें तो, जहां Realme 11 Pro+ में 4x लॉसलेस ज़ूम है, वहीँ Samsung ने भी Astrolapse जैसा नया फ़ीचर दिया है, जिसके साथ आप रात के चाँद तारों की अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं, लेकिन इस फ़ीचर को दिल्ली एनसीआर में टेस्ट नहीं किया जा सकता, क्योंकि यहां साफ़ तारे आप नहीं देख पाएंगे।

Realme 11 Pro+ Vs Samsung Galaxy F54 5G: बैटरी

बैटरी के मामले में यहां बहुत साफ़ साफ़ Realme 11 Pro+ ही आगे है। इस स्मार्टफोन में 100W की फ़ास्ट चार्जिंग है, जिसके साथ इसकी बैटरी मात्र 27 मिनटों में पूरी चार्ज हो जाती है। वहीँ Samsung Galaxy F54 की बैटरी को 25W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ चार्ज होने में लगभग 1 घंटे और 40 मिनटों का समय लगता है। हालांकि दोनों ही स्मार्टफोनों में आपको 1 दिन तक बैटरी बैकअप तो आराम से मिल जाता है, Samsung का फ़ोन यहां थोड़ा और ज़्यादा चलता है, क्योंकि इसमें आपको 6000mAh की बैटरी मिलती है और Realme ने यहां 5000mAh की बैटरी दी है।

निष्कर्ष :

ये दोनों स्मार्टफोन बिलकुल समान कीमत पर उपलब्ध हैं। दोनों के 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 27,999 रूपए है। हालांकि Realme आपको एक और स्टोरेज वैरिएंट ऑफर कर रहा है, लेकिन Samsung में केवल एक ही मॉडल उपलब्ध है। इसके अलावा डिज़ाइन में भी Realme का ये नया स्मार्टफोन काफी आकर्षक है और साथ ही इसमें आपको 100W का चार्जर और फ़ोन के लिए कवर भी साथ में मिलता है, जबकि Samsung Galaxy F54 के बॉक्स में ये दोनों चीज़ें नहीं हैं।

लेकिन अगर बात डिस्प्ले और कैमरा की है, तो दोनों स्मार्टफोनों में चुन पाना मुश्किल है, हालांकि Galaxy F54 में 108MP का प्राइमरी कैमरा है, लेकिन इसकी परफॉरमेंस में कोई कमी नहीं है। बैटरी में भी भले ही आपको Realme में फ़ास्ट चार्जिंग ज़्यादा मिलती है, लेकिन एक बार चार्ज होने पर Galaxy F54 एक लम्बी बैटरी लाइफ देता है। परफॉरमेंस में मामले में भी दोनों आपके सारे कार्यभार को संभाल सकते हैं, हालांकि सैमसंग को बस यहां थर्मल परफॉरमेंस थोड़ा सुधारने की ज़रुरत है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageOTT Release This Week: इस हफ्ते OTT पर धमाल मचाने आ रहे हैं ये नए शो और फिल्में

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो हर हफ्ते ये सोचते हैं कि इस बार OTT पर क्या नया देखने को मिलेगा, तो तैयार हो जाइए क्योंकि OTT release this week आपके लिए लेकर आ रहा है ढेर सारी नई कहानियाँ, रोमांचक ट्विस्ट और शानदार परफॉरमेंस। इस हफ्ते की लिस्ट में सबकुछ है, …

Image2023 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

भारत में सरकार द्वारा पिछले साल 5G ऑक्शन (नीलामी) पूरे होने के बाद अब धीरे धीरे Jio, Airtel व Vi पूरे देश में 5G रोलआउट कर रहे हैं। सभी मेट्रो शहरों के साथ और भी बहुत से शहरों में 5G आ चुका है और इस साल के अंत तक ये भारत के कोने-कोने में पहुँच …

ImageSnapdragon 888 चिपसेट के साथ बाज़ार में उपलब्ध हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन

Qualcomm ने पिछले साल ही अपना लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 लॉन्च किया, जिसके साथ इस साल कई पावरफुल स्मार्टफोन देखने को मिले हैं। लेकिन पिछले साल जो फ़ोन फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 888 के साथ लॉन्च हुए, वो भी एक पावरफुल पैकेज थे और अब भी कई कंपनी मिड-रेंज सेगमेंट में भी Snapdragon 888 …

ImageRealme 15 Pro Vs Realme 14 Pro: कीमत के इस अंतर में कौन है आपके लिए बेस्ट

Realme ने हाल ही में अपने दो नए फोन Realme 15 और Realme 15 Pro को लॉन्च किया है। ज्यादातर लोग Pro वेरिएंट को पसंद करते है, हालांकि यदि आप ये फोन लेनेवाला मन बना रहे हैं, तो कीमत के आधार पर यदि Realme 14 Pro से इसकी तुलना की जाए, तो आप समझ पाएंगे, …

ImageSamsung Galaxy S25 FE जल्द होगा लॉन्च Exynos 2400 और 4,900mAh बैटरी के साथ, लेकिन एक फीचर सबको चौंका सकता है

Samsung जल्द ही अपनी Fan Edition सीरीज़ में एक नया स्मार्टफोन – Galaxy S25 FE शामिल कर सकता है। हालाँकि लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने अब तक कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस फोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये फोन Galaxy S24 FE के …

Discuss

Be the first to leave a comment.