Realme जल्द ही भारत में अपनी नयी नंबर सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Realme 15 Pro 5G लॉन्च करने वाला है। Realme 15 Pro launch की तारीख 24 जुलाई तय हुई है। लेकिन आज ये चर्चा का विषय इसलिए है क्योंकि कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इसके कई ज़बरदस्त फीचरों से पर्दा हटा दिया है।
ये पढ़ें: OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 भारत में लॉन्च: जानें कीमत, फीचर्स और दमदार AI टूल्स
अगर बात करें Realme 15 Pro specs की, तो इसमें नया Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर आएगा, जो कि 4nm तकनीक पर आधारित है। इस चिपसेट के साथ यूज़र्स को बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इस चिपसेट का AnTuTu स्कोर 1.1 मिलियन से ज़्यादा है, जिसके साथ ये OnePlus Nord 4 और Honor 200 Pro जैसे मिड-रेंज फोनों की बराबरी करने वाला है।
गेमिंग के फैंस के लिए, फोन में GT Boost 3.0 तकनीक मिलेगी, जो Free Fire जैसे गेम्स में 120FPS gaming सपोर्ट करती है। इसके कुछ अच्छे AI फीचर जैसे – AI Gaming Coach 2.0 और AI Ultra Touch Control भी रियल-टाइम गाइडेंस और सुपर-फास्ट टच रिस्पॉन्स देने में मदद करेंगे। /

कैमरा और AI की बात करें तो, फोन में AI Edit Genie भी शामिल किया गया है, जो वॉयस कमांड से फोटो एडिटिंग की सुविधा देगा। साथ ही AI Party मोड से यूज़र्स को फोटो सेटिंग्स ऑटोमैटिकली एडजस्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।
ये पढ़ें: Best Value for Money Phones 2025 कौन से हैं? यहां जानिए पूरी लिस्ट
अब सवाल उठता है Realme 15 Pro price का। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक कीमत का कोई इशारा नहीं दिया है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच हो सकती है। फोन Flipkart और Realme India स्टोर पर उपलब्ध होगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।