Realme ने जब realme GT 8 Pro के डिज़ाइन की पहली झलक दिखाई थी, तभी से यूज़र्स में इस फोन के लिए एक्साइटमेंट थी। लेकिन अब वक्त है उस चीज़ पर फोकस करने का, जो इस साल वाकई मायने रखती है, जो है कैमरा।
कंपनी का ये अपकमिंग फ्लैगशिप realme की तरफ से अब तक का सबसे दमदार कैमरा फोन (realme camera phone) माना जा रहा है, जिसमें न सिर्फ शक्तिशाली हार्डवेयर है बल्कि कमाल का नया प्रोसेसिंग इंजन भी जोड़ा गया है।

इस बार realme GT 8 Pro को पावर दे रहा है Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, जो Qualcomm का अब तक का सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर है। भारत में ये दूसरा स्मार्टफोन होगा जो इस चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। इस फोन का लॉन्च 20 नवंबर को तय है, यानि ये इसी महीने आने वाले फ्लैगशिप फोनों की सूची में शामिल होने जा रहा है।

कैमरा सेटअप और मुख्य फीचर
realme GT 8 Pro camera setup में तीन लेंस दिए गए हैं, जिनमें 50MP Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड, और 200MP टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। और ख़ास बात ये है कि टेलीफोटो का सेंसर साइज़ भी उतना ही बड़ा है जितना कि कई फ्लैगशिप फोनों के प्राइमरी कैमरे का होता है।

इस सेटअप की सबसे खास बात है, इसका 200MP telephoto lens, जिसमें 1/1.56-इंच का बड़ा सेंसर, f/2.6 अपर्चर और 25cm की मिनिमम फोकसिंग डिस्टेंस दी गई है। इससे फोटो में बेहतरीन लाइट कैप्चर होती है और बैकग्राउंड ब्लर यानि बोकेह इफ़ेक्ट भी शानदार मिलता है।
ये भी पढ़ें: realme GT 8 Pro Design Hands-On: नया स्टाइल, नया कस्टमाइज़ेशन एक्सपीरियंस
नया 6X पोर्ट्रेट मोड
GT 8 Pro में 6X portrait mode भी दिया गया है, जो काफी प्रभावशाली है। इसका मतलब है कि आप सीधे टेलीफोटो लेंस से ही 6X पोर्ट्रेट शॉट ले सकते हैं, जिससे आपको फ्रेमिंग और डेप्थ की वो सुविधा मिलेगी, जो आमतौर पर इस प्राइस रेंज में देखने को नहीं मिलता।


शुरुआती कैमरा सैंपल्स
हमने realme GT 8 Pro से 1X, 3X और 6X ज़ूम लेवल पर कुछ शॉट्स कैप्चर किए हैं, और नतीजे वाकई शानदार हैं। नीचे आप खुद उन सैंपल्स पर नज़र डाल सकते हैं और देख सकते हैं कि यह कैमरा कितना नेचुरल और शार्प रिज़ल्ट दे रहा है।






ये भी पढ़ें: AnTuTu पर 3.7 मिलियन, Realme GT 8 Pro ने Performance Benchmark में तोड़ा रिकॉर्ड
परफॉर्मेंस और फोटोग्राफी दोनों में ऑल-राउंडर
realme GT 8 Pro वाकई एक ऑल राउंडर स्मार्टफोन साबित हो सकता है, केवल परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि फोटोग्राफी के मामले में भी। लॉन्च के समय के करीब हम आपको इसके camera comparison और performance tests के साथ और अपडेट देंगे।
तब तक, इन शुरुआती शॉट्स पर नज़र डालिए और हमें बताइए कि आपको realme GT 8 Pro camera samples और इसका डिज़ाइन आपको कैसा लगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































