क्या आप भी कम दाम में एक धांसू फ्लैगशिप फोन का इंतज़ार कर रहे हैं? अगर हां, तो Realme आपके लिए एक बड़ा तोहफ़ा लाने जा रहा है। कंपनी जल्द ही Realme GT 8 Series को लॉन्च करने वाली है, जिसमें नया Snapdragon 8 Elite 2 processor मिलेगा। इसके अलावा इसमें 2K AMOLED display और 200MP telephoto camera जैसे शानदार फीचर्स भी होने की पूरी सम्भावना है। आइए इस नए स्मार्टफोन के बारे में और जानते हैं।
ये पढ़ें: Realme 15T भारत में लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में – जानिए प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और खास फीचर्स
Realme GT 8 Series Specifications (अनुमानित)
प्रचलित टिप्स्टर सुधांशु अम्भोरे ने X (Twitter) पर बताया है कि Realme GT 8 और GT 8 Pro मॉडल्स में फ्लैट 2K AMOLED डिस्प्ले और 200MP टेलीफोटो लेंस होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite 2 chipset दिया जाएगा, जिससे ये फोन “most powerful Realme flagship phone” बन सकता है।
कंपनी इस बार किसी कैमरा ब्रांड के साथ पार्टनरशिप भी कर सकती है, जिससे फोटो और वीडियो क्वॉलिटी और भी बेहतर हो सके।
लीक हुई रिपोर्ट ये भी बताती हैं कि बेस मॉडल Realme GT 8 में 6.6-इंच डिस्प्ले, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और मेटल फ्रेम होगा। वहीँ बैटरी इसकी भी करीब 7000mAh की हो सकती है, जो लंबा बैकअप देने वाली है।

क्या Realme GT 8 Vs Realme GT 7 से आगे होगा ?
Realme GT 7 Series को भारत में इस साल मई में लॉन्च किया गया था और उसे यूजर्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला। अब Realme GT 8 Series को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज़्यादा है। उम्मीद है कि Realme GT 8 Series उससे एक कदम आगे निकलते हुए, अक्टूबर में धमाकेदार डेब्यू करेगी।
अगर आप “best flagship phone under 60000” या “latest Snapdragon 8 Elite 2 phones” खोज रहे हैं, तो Realme GT 8 के लिए इंतज़ार कर सकते हैं। ये फोन आपके लिए एक उचित विकल्प साबित हो सकता है।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy S25 FE: लॉन्च से पहले ही स्पेक्स और कीमत लीक, जानें क्यों सब कर रहे हैं इंतज़ार
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।