realme काफी समय से अपने नए फ्लैगशिप फोन realme GT7 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है, इस बीच फोन से संबंधित कई लीक्स इंटरनेट पर वायरल हुए हैं, और अब हाल ही में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर realme GT7 Pro टीजर साझा करते हुए फोन के लॉन्च की पुष्टि की है। आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: iQOO 13 इंडिया लॉन्च की तारीख क्या होगी, और इससे क्या उम्मीद की जा सकती है?
realme GT7 Pro टीजर सामने आया
कंपनी ने अपने अगले फ्लैगशिप फोन का टीजर साझा करते हुए एक पोस्टर पब्लिश किया है, जिसमें फोन के इसी महीने लॉन्च होने की जानकारी है। पोस्टर में कंपनी ने दो स्लोगन भी लिखे हैं, पहला “Live up to the GT name” और दूसरा “A new generation of the dual-flagship engine”, realme चीन के वाइस प्रेसीडेंट के अनुसार दूसरे स्लोगन का अर्थ है, “Snapdragon टॉप फ्लैगशिप चिप और पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर”।
अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, और realmeUI 6.0 लेयर पर रन हो सकता है। इसमें 16GB तक RAM और 1TB तक की स्टोरेज दी जा सकती है। फ़ोन का साइज 9 mm हो सकता है।
DCS की रिपोर्ट के अनुसार ये फोन 6500mAh की सिलिकॉन बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें samsung के 1.5K रिसोल्यूशन वाले क्वाड माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले का उपयोग किया जा सकता है, जिसमें DC डिमिंग फीचर और 2,000 nits की पीक ब्राइटनेस भी शामिल हो सकती है।
बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल (LYT-700) प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 50 मेगापिक्सल (LYT-600, 3x) पेरिस्कोप कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इन सब के अतिरिक्त IP69 रेटिंग की सुरक्षा और Qualcomm अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।
ये पढ़ें: vivo Y300 Plus 5G धांसू फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत जान हो जायेंगे हैरान
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।