Realme पिछले कुछ समय से अपने मिड-रेंज सेगमेंट फोनों में कुछ नया लेकर आने की कोशिश कर रहा है, जिससे अन्य ब्रांड्स को कड़ी टक्कर मिल सके। अब कंपनी ने चीन में अपना नया फोन Realme Neo 7 Turbo पेश कर दिया है। ये फोन एक नए अंदाज़ में आया है। इतना ही नहीं बैटरी लाइफ और चार्जिंग के मामले में भी ये अपने नाम “टर्बो” जैसा ही है।
ये फोन उन लोगों के लिए है, जो गेमिंग के शौकीन हैं, या फिर फोन में स्मूथ परफॉर्मेंस और एक नए डिज़ाइन को चाहते हैं, तो ये फोन शायद आपको पहली नज़र में ही पसंद आ जाए। आइये इसकी इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और बाकी खूबियां जानते हैं।
ये पढ़ें: Realme GT 7 सीरीज़ लॉन्च: 7000mAh बैटरी, Dream Edition और कीमतें ₹34,999 से शुरू
कीमतें और उपलब्धता
Realme Neo 7 Turbo को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,899 युआन (लगभग ₹21,600) है। ये कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। इसके अलावा दो और मॉडल भी सामने आये हैं:
- 12GB + 256GB – ¥1,899 (लगभग ₹21,600)
- 16GB + 256GB – ¥2,099 (लगभग ₹23,900)
- 16GB + 512GB – ¥2,299 (लगभग ₹26,200)
इस फोन की सेल चीन में शुरू हो चुकी है, जहां ये तीन रंगों में उपलब्ध होगा – काले, नीले और बैंगनी। ये भारत में लॉन्च होगा या नहीं, फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन अगर कंपनी इसे इंडिया में भी लॉन्च करती है तो ये मिड-रेंज मार्केट में धमाल मचा सकता है।
ये पढ़ें: OnePlus Ace 5 सीरीज़ के दो नए फोन लॉन्च – ये वाला भारत में Nord 5 के नाम से हो सकता है लॉन्च
Realme Neo 7 Turbo स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: इसमें 6.8-इंच की 1.5K OLED है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। ये डिस्प्ले 6,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 100% DCI-P3 कलर गैमट और हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग सपोर्ट के साथ आएगी। साथ ही इसके बेज़ेलों का साइज़ भी मात्र 1.3mm है।
- प्रोसेसर: इसमें MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर है, जो 3.4GHz तक की क्लॉक स्पीड के साथ आएगा। साथ ही इसमें Immortalis-G720 MC12 GPU भी है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए उपयुक्त है।
- रैम और स्टोरेज: 12GB/16GB LPDDR5X रैम और 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज।
- कैमरा: इसमें ड्यूल रियर सेंसर हैं – 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ) और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 16MP सेल्फी कैमरा होगा।
- बैटरी और चार्जिंग: Realme Neo 7 Turbo में 7,200mAh की बड़ी बैटरी, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 19 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकती है।
- अन्य फीचर: IP66, IP68, और IP69 रेटिंग्स के साथ डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर, कूलिंग के लिए 7,700mm² वेपर चेंबर और 360° NFC।
ये पढ़ें: Nothing Phone 3 डिज़ाइन आया सामने, जुलाई में लेगा धमाकेदार एंट्री
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।