realme अपनी P3 सीरीज में दो नए मॉडल्स P3 Ultra और P3 को शामिल करके सीरीज को बढ़ा रहा है। इन दोनों फोन्स को कंपनी 19 मार्च को लॉन्च करने वाली है। ये कंपनी का P सीरीज का पहला “Ultra” मोनिकर होने वाला है, जिसे कुछ खास फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने realme P3 Ultra ग्लो इन द डार्क लूनार डिजाइन को टीज किया है।
ये पढ़ें: OPPO F29 सीरीज इंडिया लॉन्च की तारीख सामने आयी, दमदार बॉडी के साथ इसी महीने होगी लॉन्च
realme P3 Ultra ग्लो इन द डार्क लूनार डिजाइन
हाल ही में कंपनी ने P3 Ultra लूनार डिजाइन को टीज किया है। इसके बैक पैनल को इस तरह से डिजाइन किया गया है, कि ये अंधेरे में ग्रीन लाइट जैसा ग्लो करेगा। हालांकि इसके पहले भी कंपनी ने इस तरह के डिजाइन को पेश किया है, लेकिन इमेज से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि इसमें बैक पैनल पर जो चांद नजर आ रहा है, अंधेरे में सिर्फ वो ही ग्लो कर सकता है।
इसकी मोटाई सिर्फ 7.38mm हो सकती है, जिससे ये अभी तक का ब्रांड का सबसे पतला क्वाड कर्व्ड डिवाइस हो सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो फोन MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। इसमें LPDDR5X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज देखने को मिल सकती है। फोन 2500 Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है, और इसमें गेमिंग के दौरान 90FPS का सपोर्ट मिल सकता है।
इसके साथ ही थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें 6050 mm² cooling system, और लंबे समय तक गेमिंग के लिए 6,000 mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। फोन 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
realme P3 5G भी होगा लॉन्च
Ultra वेरिएंट के साथ कंपनी realme P3 को भी लॉन्च कर रही है। इस फोन को स्पेस डिजाइन के साथ टीज किया जा रहा है। फोन के बैक पैनल पर nano-scale photolithography का उपयोग करके स्पेस डिजाइन को तैयार किया गया है, जिससे इसके 3D टेक्सचर लुक मिले। फोन को Space Silver, Comet Grey, Nebula Pink, और bright orange power इन चार रंगों में पेश किया जा सकता है।
फीचर्स की बात करें, तो फोन 120 Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है, और 2,000 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकता है। इसमें हमें Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन 6,000 mAh बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है, और 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। हिट मैनेजमेंट के लिए aerospace-grade cooling system और पानी, धूल से बचाव के लिए IP69 रेटिंग की सुरक्षा दी जा सकती है।
realme P3 Ultra और realme P3 की कीमत और उपलब्धता
आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन लीक्स के अनुसार P3 Ultra 5G 30,000 रुपए से अंदर और P3 5G 20,000 रुपए से अंदर की कीमत में पेश किया जा सकता है। दोनों ही फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart ईकॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
ये पढ़ें: iQOO Neo 10R Vs. POCO X7 Pro: 30,000 में कौनसा फोन है बेहतर
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।