- Redmi Note 14 Pro 26 सितम्बर को चीन में लॉन्च होने वाली है।
- दोनों Redmi Note 14 Pro और 14 Pro+ में IP66/IP68/IP69 रेटिंग के साथ पानी और धूल से सुरक्षा मिलेगी।
Redmi नयी Redmi Note 14 Pro सीरीज़ को चीन में लॉन्च करने वाली है। सामने आये टीज़र और पोस्टरों में फ़ोन चार रंगों में नज़र आ रहा है और उसमें IP69 रेटिंग मिलने की बात भी सामने आयी है। साथ ही Redmi ने ये भी घोषणा कर दी है कि नयी Note सीरीज़ 26 सितम्बर, 2024 को चीन में लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज़ में कुछ छोटे-छोटे अपग्रेड भी देखने को मिलेंगे। इसके बारे में आप यहां और विस्तार से जान सकते हैं।
चीन में इस फ़ोन का जो नया पोस्टर सामने आया है, उसके अनुसार Redmi Note 14 Pro सीरीज़ के दोनों फ़ोन ( Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+) IP66, IP68, और IP69 रेटिंग के साथ आने वाले हैं, जो फ़ोन को धूल और पानी से सुरक्षा देते हैं। साथ ही इस पोस्टर में एक टैगलाइन है – “Major Quality Change” , जिससे कंपनी इसी तरह के अपग्रेडों को दर्शाना छह रही यही। उम्मीद जताई जा रही है कि इस फ़ोन ने शायद 2-मीटर गहरे पानी में 24 घंटे का वॉटरप्रूफ टेस्ट पूरा कर लिया है।

ये पढ़ें: Intel Core Ultra 9 CPU के साथ आने वाले लैपटॉप
Redmi Note 14 Pro में ओक्टा कोर Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट है और हाई-एन्ड मॉडल Redmi Note 14 Pro+ में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 7350 चिपसेट होगा। फ़ोन के पोस्टर में आप लैदर फिनिश और चौकोर सा कैमरा मॉड्यूल देख सकते हैं। लेकिन जहां बेस मॉडल में कैमरा मॉड्यूल पर अलग अलग कैमरा रिंग हैं, वहीँ Pro + में सभी कैमरों के ऊपर ग्लास नज़र आ रहा है, जो देखने में थोड़ा प्रीमियम लग रहा है।
Redmi Note 14 Pro काले (Midnight Black), सफ़ेद (Mirror Porcelain White), हल्के बैंगनी (Twilight Purple)और हरे (Phantom Green) रंगों आएगा। वहीँ Redmi Note 14 Pro+ तीन – काले (Midnight Black), सफ़ेद (Mirror Porcelain White) और हरे (Sand Star Green) रंगों में आएगा।
ये पढ़ें: iPhone 16 और 16 Plus के लिए Apple ने ग्राहकों को दिखाया ये लॉलीपॉप, कहीं आप भी इसमें ठगे न जाएँ
Redmi Note 14 Pro में 6.67-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1,500 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आएगी। इस फ़ोन में 50MP प्राइमरी, 12MP अल्ट्रा वाइड और 2MP का एक अन्य कैमरा सहित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। वहीँ Note 14 Pro+ में 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट आने की चर्चा है। जबकि पिछले साल Redmi Note 12 Pro + में 120W फ़ास्ट चार्जिंग आयी थी। हालांकि ये कितना सत्य है, ये जानने के लिए लॉन्च तक का इंतज़ार तो करना होगा।
भारत में ये नए फ़ोन दिसंबर या जनवरी 2025 तक आने की सम्भावना है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।