आप भी एक पुलिस फैमिली से आते हैं, तो ये साउथ की फिल्म आपको काफी पसंद आने वाली है, जिसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जा रहा है। हम बात कर रहे हैं, साउथ की Ronth फिल्म के बारे में, जो एक थ्रिलर धमाका होने वाली है, और इसे OTT पर रीलीज किया जा रहा है। फिल्म में रात के समय पेट्रोलिंग करने वाले पुलिस अफसरों की कहानी को बताया गया है, आगे Ronth OTT Release के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: 27 जुलाई तक OTT पर धूम मचाएगी साउथ की ये तीन बेहतरीन फिल्में, मिलेगा भरपूर थ्रिल
Ronth OTT Release: कब और कहां देखें?
इस फिल्म को 22 जुलाई, 2025 को ही JioHotstar पर रिलीज किया गया है। आप इसे आज से ही इस OTT पर देख पाएंगे। फिल्म में लीड रोल में Roshan Mathew और Dileesh Pothan नजर आयेंगे। IMDb पर इस फिल्म को 7.9 की रेटिंग मिली है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि फिल्म काफी मजेदार हो सकती है।
Ronth फिल्म की स्टार कास्ट
जैसा कि हमनें बताया इस फिल्म में लीड रोल में Roshan Mathew और Dileesh Pothan को लिया गया है, जो CPO Dinnath और SI Yohannan का किरदार निभा रहे हैं। इनके अतिरिक्त इस फिल्म में Arun Cherukavil, Roshan Abdul Rahoof, Krishna Kurup, Lakshmi Menon जैसे अन्य सितारें भी नजर आयेंगे।
Ronth फिल्म की कहानी
ये फिल्म रात में पेट्रोलिंग कर रहे दो पुलिस अधिकारी CPO Dinnath और SI Yohannan के ईद गिर्द घूमती है, और पूरी फिल्म में उनकी एक पूरी रात को दर्शाया गया है, कि कैसे ड्यूटी के दौरान उनको कई प्रकार की समस्याएं आती है, और असामाजिक तत्वों का सामना करना पड़ता है। इस बीच दोनों के बीच होने वाले मतभेदों को दूर करके एक दूसरे पर निर्भर होना और सुरक्षित रहना उनके लिए काफी जरूरी हो जाता है। इस एक रात में होने वाली अनेक घटनाएं इस थ्रिलर फिल्म को काफी मनोरंजक बना देती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।