Mohit Suri का जादू एक बार फिर चल गया है। ‘Saiyaara’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर छा चुकी है और दर्शक इसे दिल से अपना रहे हैं। लेकिन कहते हैं ना, “जहां नाम होता है, वहां विवाद भी साथ आता है”। अब इस फिल्म को लेकर इंटरनेट पर ये चर्चा जोरों पर है कि Mohit Suri ने Saiyaara movie कॉपी की है। क्या आपको भी ऐसा लगता है? चलिए जानते हैं, असल में माजरा क्या है…”
कॉपी या इंस्पिरेशन? इसकी कहानी एक कोरियन क्लासिक फिल्म से मिलती है

असल में, सोशल मीडिया पर ज़ोरों से ये चर्चा हो रही है कि Saiyaara movie copy है। ‘Saiyaara’ को 2004 में आई साउथ कोरियन फिल्म A Moment to Remember से कॉपी किया गया है। इस कोरियन फिल्म में भी एक सच्चा प्यार दिखाया गया है जहां एक गुस्सैल लड़का एक शांत और मासूम लड़की से प्यार कर बैठता है। सब कुछ ठीक चलता है, लेकिन कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब लड़की को early-onset Alzheimer’s हो जाता है और फिर दोनों का रिश्ता यादों और जज़्बातों की परीक्षा से गुज़रता है। यही प्लॉट हमें इस Ahaan Panday debut film ‘Saiyaara’ में भी देखने को मिलता है, जहां Ahaan Panday एक मज़बूत लेकिन गुस्सैल संगीतकार हैं, Aneet Padda एक जर्नलिस्ट, और फिर वही बेकाबू इमोशंस वाली बीमारी। हर बीट, हर सीन, ऐसा लगता है जैसे déjà vu हो रहा हो।
ये पढ़ें: Saiyaara OTT Release: इस ऐप पर जल्द धूम मचाएगी ये रोमांटिक फिल्म
Saiyaara movie पर लोगों की प्रतिक्रियाएं – तारीफ भी, सवाल भी
अब बात करें जनता की प्रतिक्रिया की – तो इंटरनेट पर एक तरफ लोग Mohit Suri की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आरोप भी लगा रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “So #Saiyaara is a copy of this Korean film! Mohit Suri has barely made any original film.” एक और कमेंट आया, “Even the emotional beats are identical!” लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि फिल्म की प्रोमोशनल मटेरियल में कहीं भी इसे “inspired by” कहकर क्रेडिट क्यों नहीं दिया गया?

फिर भी दिल छू रही है फिल्म
पर आखिर में सच ये है कि ये कॉपी हो, तब भी लोग थिएटर के बाहर कतारों में खड़े हैं। Saiyaara movie के इमोशंस ने लोगों को झकझोर दिया है। चाहे वो थिएटर में सीट से उछलते फैंस हों या आंखों में आंसू लिए निकलते दर्शक, ये फिल्म एक emotional wave बन चुकी है। कोई माने या ना माने, Ahaan और Aneet की जोड़ी (Ahaan Panday and Aneet Padda chemistry) और Mohit Suri का मेलोड्रामा स्टाइल लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। हां, लेकिन इंस्पिरेशन का जिक्र यहां ज़रूरी लगता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।