Samsung Galaxy M56 Vs Motorola Edge 60 Stylus: 25,000 के बजट में किसे चुनेंगे आप?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Samsung Galaxy M56 Vs Motorola Edge 60 Stylus: Samsung ने आज भारत में अपनी नया किफायती स्मार्टफोन Galaxy M56 लॉन्च किया है। ये फोन भारत में उस बजट में आया है, जिसमें हर महीने कोई न कोई नया स्मार्टफोन देखने को मिलता है, जिसके कारण पर्तिस्पर्धा बहुत तगड़ी है और विकल्प भी अनेक हैं। इसी हफ्ते इस बजट में Motorola के नए फोन Motorola Edge 60 Stylus ने भी दस्तक दी है और इसकी ख़ास बात है, इसमें मिलने वाला बिल्ट-इन स्टाइलस, जिसके कारण लोग इसकी तरफ आकर्षित होंगे। इस बजट में यही एक फोन है, जो इस नए फीचर के साथ आया है। वहीँ Samsung Galaxy M56 में सबसे ख़ास बात है की इसमें 6 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे और ये भी इस बजट में कोई फोन ऑफर नहीं करता।

एक ही बजट में उपलब्ध, इन दोनों स्मार्टफोनों में अपनी अपनी विशेषताएं हैं और फीचरों में भी अंतर है। ऐसे में इन दोनों नए स्मार्टफोनों में से आपको कौन सा चुनना चाहिए, ये आप यहां जान सकते हैं। यहां हम इन दोनों स्मार्टफोनों के सभी फीचरों की विस्तार से तुलना (Samsung Galaxy M56 Vs Motorola Edge 60 Stylus) कर रहे हैं, जिससे आपको निर्णय लेने में आसानी हो सकती है।

ये पढ़ें: Moto Edge 60 Fusion alternatives: Edge 60 Fusion खरीदने से पहले ये फोन देखना न भूलें

Samsung Galaxy M56 Vs Motorola Edge 60 Stylus
Samsung Galaxy M56 Vs Motorola Edge 60 Stylus
Samsung Galaxy M56 Motorola Edge 60 Stylus
6.7-इंच फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट
कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+
6.7-इंच फुल एचडी+ 10-बिट pOLED डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट
3000 निट्स पीक ब्राइटनेस
कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3
एक्वा टच सपोर्ट
Exynos 1480 प्रोसेसर
AMD Xclipse 530 GPU
Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
Adreno 710 GPU
8GB LPDDR5X रैम 8GB LPDDR4X रैम
128GB / 256GB UFS 3.1 स्टोरेज (माइक्रो एसडी स्लॉट नहीं)256GB UFS 2.2 स्टोरेज (माइक्रो एसडी स्लॉट है)
Android 15 आधारित Samsung One UI 7 Android 15 आधारित My UX
6 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट 2 साल तक OS और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट
50MP प्राइमरी रियर कैमरा (f/1.8 अपर्चर, OIS)
8MP अल्ट्रा वाइड लेंस (f/2.2 अपर्चर)
2MP मैक्रो लेंस (f/2.4 अपर्चर)
50MP प्राइमरी रियर कैमरा (Sony LYT-700C सेंसर, f/1.88 अपर्चर, OIS)
13MP अल्ट्रा वाइड लेंस (मैक्रो विकल्प और f/2.2 अपर्चर)
12MP फ्रंट कैमरा (f/2.2 अपर्चर)32MP फ्रंट कैमरा (f/2.2 अपर्चर)
5000mAh की बैटरी
45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
5000mAh बैटरी
68W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
माप: 162.0 x 77.3 x 7.2mmमाप: 162.15×74.78×8.29mm
वज़न: 180 ग्राम वज़न: 191 ग्राम
USB टाइप-सी ऑडियो 3.5mm ऑडियो जैक
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
ड्यूल सिम स्लॉट हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट (नैनो + नैनो / माइक्रो एसडी स्लॉट)
नहीं है स्टीरियो स्पीकर (Dolby Atmos सपोर्ट)
नहीं है मिलिट्री ग्रेड मज़बूती (MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन), पानी और धूल से सुरक्षित (IP68 सर्टिफिकेशन)

Samsung Galaxy M56 Vs Motorola Edge 60 Stylus: क्या समानताएं हैं?

Samsung Galaxy M56 और Motorola Edge 60 Stylus दोनों ही 6.7-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आये हैं। इन दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी है, जिसके साथ इन दोनों की स्क्रीन स्क्रॉलिंग या ऐप स्विच करने में काफी स्मूथ अनुभव देगी।

इसके अलावा दोनों में 50MP प्राइमरी सेंसर है, हालांकि लेंस अलग अलग हैं। इसके अलावा ये दोनों स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आते हैं, जो आपको आसानी से पूरे दिन का बैकअप देने में सक्षम है। इन दोनों स्मार्टफोनों में बायोमेट्रिक सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

इसके अलावा इन दोनों Android 15 आधारित फोनों में आपको 8GB की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी।

ये पढ़ें: Galaxy A26 Vs Galaxy A36: दोनों सैमसंग फोनों में क्या है अंतर ?

Samsung Galaxy M56 Vs Motorola Edge 60 Stylus: क्या अंतर है?

हालांकि ये दोनों स्मार्टफोन अमोलेड डिस्प्ले के साथ आते हैं, लेकिन इनमें सैमसंग स्क्रीन पर बेहतर सुरक्षा (कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस) देता है। वहीँ Motorola Edge 60 stylus की डिस्प्ले पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 मौजूद है। हालांकि ये भी आपकी स्क्रीन को स्क्रैच या खरोंचों से सुरक्षित रखता है, लेकिन गोरिल्ला ग्लास विक्टस बेहतर है। वहीँ ब्राइटनेस के मामले में Motorola का फोन बेहतर है।

जहां सैमसंग बेहतर स्क्रीन प्रोटेक्टिन दे रहा है, वहीँ Motorola का फोन MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन और IP68 सर्टिफिकेशन के साथ ज़्यादा मज़बूत बॉडी पेश करता है। ये सर्टिफिकेशन आपको सैमसंग के फोन के साथ नहीं मिलते।

इन दोनों स्मार्टफोनों में अलग अलग चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। जहां Samsung Galaxy M56 सैमसंग के ही Exynos 1480 प्रोसेसर पर काम करता है, वहीँ Edge 60 Stylus में Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मौजूद है। हालांकि ये दोनों ही फोन अपनी कीमत के अनुसार दमदार चिप्सेटों के साथ आये हैं, लेकिन परफॉरमेंस और गेमिंग के मामले में सैमसंग का ये चिप थोड़ा बेहतर है। इसका AnTuTu स्कोर ( 723K) भी ज़्यादा है, जबकि Snapdragon 7s Gen 2 का AnTuTu स्कोर 608K है।

स्टोरेज के मामले में भी Samsung बेहतर है। हालांकि दोनों में 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज है, लेकिन सैमसंग में LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज का इस्तेमाल हुआ है, वहीँ Motorola में LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज है। LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ परफॉरमेंस को और बूस्ट मिलता है।

Samsung Galaxy M56 Vs Motorola Edge 60 Stylus

अब बात करते हैं कैमरा कि, जिसमें ये दोनों स्मार्टफोन काफी अलग है। जहां Samsung के फोन में आपको 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और एक अतिरिक्त मैक्रो सेंसर मिलता है, वहीँ Motorola Edge 60 Stylus में केवल दो रियर कैमरा हैं। इसका सेकेंडरी कैमरा 13MP का अल्ट्रा वाइड लेंस है और इसमें आपको मैक्रो विकल्प भी मिलेगा। इसके अलावा सैमसंग के फोन (12MP) के मुकाबले Motorola के इस फोन का सेल्फी सेंसर (32MP) बेहतर है।

इन दोनों स्मार्टफोनों में जहां बैटरी साइज़ एक सा है, वहीँ फ़ास्ट चार्जिंग में Motorola Samsung से बेहतर ऑफर करता है। ये फोन 68W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ साथ 15W वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इस बजट में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ और कोई स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है। वहीँ Galaxy M56 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगा।

और आखिर में जो सबसे ख़ास है, वो है Motorola Edge 60 Stylus में इन-बिल्ट स्टाइलस का होना। ये इस सेगमेंट का पहला फोन है जो स्टाइलस के साथ आया है। ये स्टाइलस यूज़र्स को नोट्स लेने, ड्राइंग करने और नेविगेशन में बेहतर कंट्रोल और क्रिएटिविटी में मदद करता है। खास बात ये है कि स्टाइलस निकालते ही बिना फोन अनलॉक किए सीधे Moto Note में लिखा या स्केच किया जा सकता है। इसमें हैंडराइटिंग-टू-टेक्स्ट, लाइव मैसेज, हैंडराइटिंग कैलकुलेटर जैसी कई स्मार्ट फीचरों में ये स्टाइलस काम आ सकता है। साथ ही AI बेस्ड “Sketch to Image” फीचर से आप अपनी ड्रॉइंग को रियल इमेज में बदल सकते हैं, और Google Photos AI की मदद से Magic Eraser जैसे एडिटिंग टूल्स का भी फायदा मिलता है। Moto Note में OCR सपोर्ट भी है, जिससे आप किसी भी हैंडरिटेन या प्रिंटेड टेक्स्ट को डिजिटल बना सकते हैं।

ये पढ़ें: Google Pixel 9a Vs iPhone 16e: जानें आपके लिए कौन सा फोन है बेस्ट

Samsung Galaxy M56 Vs Motorola Edge 60 Stylus: कौन सा बेहतर है?

अगर आप इस बजट में स्टाइलस का अनुभव चाहते हैं, तो ज़ाहिर है कि Motorola Edge 60 Stylus चुनिए। साथ में ये फोन मिलिट्री ग्रेड और IP68 सर्टिफिकेशन के साथ ज़्यादा मज़बूत है। इसके अलावा इसमें आपको बेहतर सेल्फी सेंसर और ज़्यादा ब्राइट स्क्रीन भी मिलती है। फ़ास्ट चार्जिंग के मामले में भी ये सैमसंग से काफी आगे है।

वहीँ अगर आपको बेहतर परफॉरमेंस और गेमिंग चाहिए तो Samsung Galaxy M56 में Exynos 1480 मिलता है, जो बेहतर परफॉरमेंस देता है। इसके अलावा ये फोन 6 OS अपडेट के साथ 2031 तक तक अपडेटेड रहेगा। वहीँ Motorola के इस फोन में आपको केवल 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी पैच दिए जायेंगे। एक और बड़ा अंतर ये है कि सैमसंग आपको चार्जर बॉक्स में नहीं देगा, जबकि Motorola के साथ आपको चार्जर मिलेगा।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageमात्र 12,999 में लॉन्च हुआ ये 7,000mAh बैटरी वाला फोन

Motorola ने भारत में अपना नया किफायती 5G स्मार्टफोन Moto G57 Power 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस डिवाइस को ऐसे समय में पेश किया है जब उपयोगकर्ता लंबी चलने की क्षमता और भरोसेमंद प्रदर्शन वाले फोन की ओर तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं। 7,000mAh की विशाल बैटरी, Android 16 और नया …

ImageTecno Pova Slim 5G Vs Realme 15T: बेहद स्लिम डिज़ाइन या पावर पैक्ड बैटरी, किसे चुनेंगे आप?

भारत में मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन की रेस और भी दिलचस्प हो गई है। हाल ही में 20,000 के बजट में Tecno Pova Slim 5G और Realme 15T 5G लॉन्च हुए हैं। एक तरफ Realme 15T में दमदार 7000mAh बैटरी और AI कैमरा फीचर्स हैं। वहीँ इसी बजट में Tecno Pova Slim दुनिया का सबसे स्लिम …

ImageGalaxy S26 की चर्चा के बीच धड़ाम से गिरी Samsung Galaxy S25 की कीमत, अब इतने में मिलेगा प्रीमियम फोन

Samsung Galaxy S26 को लेकर इंटरनेट पर ज़बरदस्त हलचल मची हुई है। इसी चर्चा के बीच कंपनी ने अपने पिछले साल के फ्लैगशिप Samsung Galaxy S25 की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। यानि अगर आप लंबे समय से Samsung का कोई प्रीमियम फोन खरीदना चाहते थे, तो यह मौका हाथ से नहीं जाने …

Image₹9,000 से कम में मिलेंगे 50MP कैमरा और दमदार बैटरी, Samsung के नए फोनों ने बढ़ाई Realme, Redmi की टेंशन

Samsung ने भारत में अपनी नई बजट स्मार्टफोन सीरीज़ लॉन्च की है, जिसमें Galaxy A07 4G, Galaxy F07 4G और Galaxy M07 4G शामिल हैं। तीनों फोन डिज़ाइन और हार्डवेयर के मामले में काफी हद तक एक जैसे हैं। हालांकि इनेक रंगों के विकल्प और प्लेटफॉर्म एक्सक्लूसिविटी इनमें थोड़ा अंतर रखते हैं। सबसे अच्छी बात …

ImageSamsung के 200 MP कैमरा वाले फोन पर 60,000 का डिस्काउंट, जानें कैसे पाएं ये बम्पर ऑफर

अगर आप एक प्रीमियम और बेहतरीन स्मार्टफोन कुछ कम दाम में चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। Samsung Galaxy S25 Ultra, जिसे अब तक का बेस्ट फ्लैगशिप माना जाता है, इस समय Flipkart पर ज़बरदस्त ऑफ़र के साथ उपलब्ध है। इस 200MP कैमरा वाले फोन पर आप 50,000 से भी ज़्यादा की छूट पा …

Discuss

Be the first to leave a comment.