भारत में Samsung Galaxy S25 Edge काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है, और अब हाल ही में इसे लेकर नई जानकारी सामने आयी है। इस स्मार्टफोन को कंपनी जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है, और ये Apple के iPhone 17 Air को टक्कर देगा। रिपोर्ट्स के अनुसार ये सबसे स्लिम फोन होने वाला है, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy S25 Edge लीक्स
इस फोन को सबसे पहले बार Galaxy Unpacked इवेंट में टीज किया था और ये MWC 2025 में भी शोकेस किया जा चुका है, जहां इसके सिल्वर कलर ऑप्शन को दिखाया गया था। लीक्स के अनुसार ये कंपनी का सबसे स्लिम फोन होने वाला है।
Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च टाइमलाइन
फोन के लॉन्च टाइमलाइन से संबंधित जानकारी भी सामने आ चुकी है, पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन को अप्रैल में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन नए लीक्स के अनुसार अब ये फोन मई में लॉन्च हो सकता है।
सिर्फ इतनी बिकेगी यूनिट्स
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इसके प्रोडक्शन प्लान की जानकारी भी सामने आयी है, कंपनी फिलहाल इसके सिर्फ 40 हजार यूनिट्स का ही प्रोडक्शन कर सकती है, लीक्स के अनुसार इसे ब्लू, ब्लैक और सिल्वर इन तीन रंगों में पेश किया जाएगा।
Samsung Galaxy S25 Edge स्पेसिफिकेशंस
इसके स्पेसिफिकेशंस से संबंधित भी कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिनके अनुसार फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 ka उपयोग किया जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर 200 मेगापिक्सल प्राइमरी और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता जा सकता है। ये 12GB RAM के साथ पेश किया जा सकता है।
ये पढ़ें: Jio यूजर्स को झटका JioCinema के लिए कर रहे सिम में रिचार्ज, तो नहीं मिलेगा सब्सक्रिप्शन
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।