अगर आप भी प्रीमियम स्मार्टफोन लेना चाहते हैं लेकिन फ्लैगशिप प्राइस टैग देखकर रुक जाते हैं, तो Samsung Galaxy S25 FE (Fan Edition) आपके लिए सही विकल्प हो सकता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को विश्व स्तर पर पेश करने के बाद अब भारत में भी लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको फ्लैगशिप जैसा डिज़ाइन, AI-powered features और लंबे समय तक अपडेट का भरोसा मिलता है। लेकिन कीमत अन्य फ्लैगशिप फोनों से थोड़ी किफायती रखी गई है।
ये पढ़ें: Samsung S25 जैसा लुक, 6000mAh बैटरी के साथ आया ये बजट फोन, कीमत इतनी कम कि यकीन नहीं होगा
Samsung Galaxy S25 FE की कीमत व उपलब्धता
भारत में Samsung Galaxy S25 FE की शुरुआती कीमत ₹59,999 (8GB + 128GB) है। वहीं 8GB + 256GB मॉडल की कीमत ₹65,999 और 8GB + 512GB वेरिएंट की कीमत ₹77,999 है। खास बात ये है कि 256GB वेरिएंट खरीदने पर आपको फ्री स्टोरेज अपग्रेड के तहत 512GB वेरिएंट मिलेगा। इसके अलावा ₹5,000 तक बैंक कैशबैक और 24 महीने तक का no-cost EMI ऑफर का लाभ भी आप ले सकते हैं। फोन की सेल 29 सितंबर से Amazon, Samsung.com, Samsung Exclusive Stores और कुछ चुने हुए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर शुरू होगी।

Galaxy S25 FE के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.7-इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन मिलता है। ये Exynos 2400 चिपसेट पर चलता है, जिसे 8GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में Android 16 बेस्ड One UI 8 है। साथ ही कंपनी इसमें 7 साल के Android OS और सिक्योरिटी अपडेट का वादा भी करती है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो, ये फोन 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 8MP टेलीफोटो लेंस से लैस है। फ्रंट पर भी 12MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में कुछ AI-features जैसे Generative Edit और Google Circle to Search का भी सपोर्ट है।
ये स्मार्टफोन 4,900mAh की बैटरी के साथ आया है, जो 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 15W वायरलेस चार्जिंग, और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, IP68 रेटिंग, Armor Aluminum फ्रेम और सिर्फ 190 ग्राम इसे थोड़ा और प्रीमियम बनाते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।