आज जो फोल्डेबल फोन हम जेब में लेकर चलते हैं, वो डिज़ाइन, वो फोल्ड और वही बड़ी स्क्रीन, वो अब थोड़े आम हो रहे हैं। लेकिन Samsung का नया Galaxy Z TriFold यह साफ संकेत देता है कि आने वाले सालों में स्मार्टफोन ऐसे नहीं रहेंगे।
यह फोन सिर्फ फोल्ड नहीं होता, बल्कि तीन हिस्सों में खुलता है, और खुलते ही ऐसा एहसास देता है कि टैबलेट की ज़रूरत ही खत्म हो चुकी है। Samsung ने इसे अभी आम यूज़र्स के लिए लॉन्च नहीं किया है, लेकिन हमें इस फोन के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला। और इसका hands-on अनुभव बताता है कि कंपनी किस दिशा में आगे बढ़ रही है।
जब फोन टैबलेट से भी बड़ा हो जाए
Galaxy Z TriFold बंद होने पर एक सामान्य स्मार्टफोन जैसा लगता है, लेकिन जैसे ही आप इसे खोलते हैं – पहले एक फोल्ड, फिर दूसरा फोल्ड और सामने आती है लगभग टैबलेट जितनी बड़ी स्क्रीन। यह वही पल है, जहां दिमाग में एक सवाल आता है कि “अगर फोन इतना बड़ा हो सकता है, तो टैबलेट का क्या होगा?”

Galaxy Z TriFold को हाथ में लेने का अनुभव एक साथ अजीब भी है और रोमांचक भी। बंद होने पर यह एक मोटा और भारी स्मार्टफोन लगता है, लेकिन जैसे ही दोनों फोल्ड खुलते हैं, फोन की पहचान पूरी तरह बदल जाती है। पूरी तरह खुलने पर यह इतना पतला महसूस होता है कि पहली नज़र में भरोसा नहीं होता कि यही डिवाइस बंद होने पर इतना भारी था। टैबलेट मोड में इसका साइज़ और वज़न साफ इशारा करता है कि यह एक-हाथ से इस्तेमाल के लिए नहीं, बल्कि गंभीर काम और लंबे इस्तेमाल के लिए बना डिवाइस है।

हिंज की क्वॉलिटी भरोसा जगाती है — बार-बार खोलने और बंद करने पर भी यह खिलौने जैसा नहीं लगता। गलत दिशा में फोल्ड करने पर फोन खुद चेतावनी देकर रुकने का संकेत देता है, जो दिखाता है कि Samsung ने सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि लंबे इस्तेमाल को ध्यान में रखकर इसे बनाया है। स्क्रीन पर क्रीज़ मौजूद है, लेकिन कंटेंट देखते समय वह उतनी परेशान नहीं करती जितनी तस्वीरों में लगती है।
स्क्रीन, परफॉर्मेंस और कैमरे की पहली झलक
TriFold को पूरी तरह खोलने पर सामने आती है करीब 10-इंच की बड़ी AMOLED स्क्रीन, जो फोन और टैबलेट के बीच की लाइन को लगभग मिटा देती है। वीडियो देखते समय या डॉक्यूमेंट पढ़ते हुए यह किसी बड़े टैबलेट जैसा ही अनुभव देती है। 4:3 आस्पेक्ट रेशियो की वजह से मल्टीटास्किंग ज्यादा नैचुरल लगती है — एक साथ तीन ऐप चलाना यहां मजबूरी नहीं, बल्कि इसका असली मकसद लगता है।

हार्डवेयर के मामले में Samsung ने कोई समझौता नहीं किया है। Snapdragon 8 Elite चिप और ज्यादा रैम की वजह से भारी ऐप्स, मल्टी-विंडो और यहां तक कि डेस्कटॉप-स्टाइल DeX मोड भी बिना रुकावट के चलते हैं। कैमरे की बात करें तो 200MP का मेन सेंसर भरोसेमंद जरूर है, लेकिन इतनी बड़ी स्क्रीन होने के बावजूद टेलीफोटो ज़ूम में Ultra-लेवल एक्सपीरियंस की कमी महसूस होती है। कुल मिलाकर, TriFold स्पेक्स से ज़्यादा इस बात पर असर डालता है कि भविष्य में एक ही डिवाइस कितने काम संभाल सकता है।

10-इंच स्क्रीन और DeX के साथ यह पहली बार लगता है कि फोन सिर्फ बड़ा नहीं हुआ, बल्कि काम करने का तरीका बदलने की कोशिश कर रहा है।
सिर्फ दिखावा नहीं, असली इस्तेमाल की सोच
हाथ में आने पर समझ आ जाता है कि TriFold सिर्फ एक कॉन्सेप्ट नहीं है। Samsung ने इसे इस तरह डिज़ाइन किया है कि एक स्क्रीन पर वीडियो, दूसरी तरफ चैट या नोट्स और तीसरे हिस्से में ब्राउज़िंग या डॉक्यूमेंट, यानि काम, एंटरटेनमेंट और मल्टीटास्किंग, आप तीनों को साथ में कर सकते हैं।
यह उन लोगों के लिए इशारा है जो आज फोन + टैबलेट दोनों लेकर चलते हैं।

क्या यह आम यूज़र के लिए बनेगा?
यही सबसे बड़ा सवाल है। अगर हम आम लोगों को ध्यान में रखकर सोचें, तो मुझे Galaxy Z TriFold को हाथ में पकड़ने पर ये समझ आता है कि, ये फोन आम लोगों की रोज़ की ज़रूरतों के हिसाब से:
- महंगा होगा
- मोटा होगा
- और शायद थोड़ा fragile यानि नाज़ुक भी
लेकिन Samsung ने पहले भी यही किया है। फोल्डेबल फोन पहले मज़ाक लगते थे, जो आज प्रीमियम सेगमेंट बन चुके हैं। TriFold भी उसी रास्ते का अगला कदम लगता है।
डिजाइन से ज़्यादा सोच बदलने वाला फोन

Galaxy Z TriFold को इस्तेमाल करने के बाद, इसका सबसे बड़ा असर ये है कि हम इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में नहीं सोच रहे। बल्कि ये सवाल मन में आता है कि “क्या हमें आगे चलकर सिर्फ एक ही डिवाइस की ज़रूरत होगी?”
फोन + टैबलेट + लैपटॉप के बीच की लाइन धुंधली होती दिख रही है।
भारत के लिए इसका क्या मतलब है?
फिलहाल यह फोन भारत में आने वाला नहीं है, लेकिन जिस तरह Samsung अपने कॉन्सेप्ट्स को धीरे-धीरे मेनस्ट्रीम बनाता है, वो तो हम जानते ही हैं।
- कल तक Fold 7 / Fold 8
- आज TriFold
- और फिर कुछ सालों में आम यूज़र्स के लिए सस्ता वर्ज़न
यही पैटर्न पहले भी देखा जा चुका है।
निष्कर्ष: भविष्य जेब में सिमट रहा है
Samsung Galaxy Z TriFold कोई ऐसा फोन नहीं है जिसे आप आज खरीदेंगे, लेकिन यह जरूर ऐसा फोन है जो बता देता है कि कल हम क्या इस्तेमाल करेंगे। अगर आने वाले समय में फोन टैबलेट की जगह ले लें और एक ही स्क्रीन पर सब कुछ कर दें तो इसकी झलक आज ही इस फोन में देखी जा सकती है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।































