Samsung 9 जुलाई को होने वाले अपने Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में एक नहीं, बल्कि चार फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में है Samsung का पहला tri-fold smartphone, जो Galaxy G Fold के नाम से आ सकता है। ये आने वाले समय में फोल्डेबल टेक्नोलॉजी की दिशा बदल सकता है।
नयी लीक्स के अनुसार, Galaxy G Fold में 10-इंच का डिस्प्ले होगा, जो इसे Huawei Mate XT Ultimate (10.2-इंच डिस्प्ले) से टक्कर लेने लायक बनाता है। इस नए फोन में dual-hinge mechanism आएगा, जिससे ये दोनों तरफ से अंदर की ओर फोल्ड होता है (अभी तक सामने आयी लीक और एनिमेटेड इमेज के अनुसार) और एक अनोखा G-shaped fold design बनाता है। यही इसे Huawei के S-shaped fold डिज़ाइन से अलग करता है।
ये पढ़ें: जुलाई में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming phones in July 2025

फोन की कीमत की बात करें तो, इसकी कीमत करीब $3,000 (₹2.56 लाख) होने के आसार हैं, यानि Galaxy Fold 6 की कीमत से लगभग दोगुनी होगी इसकी कीमत। ये अब तक का सबसे महंगा Samsung फोल्डेबल होगा। हालांकि, फिलहाल इसे केवल South Korea और China में ही लॉन्च किए जाने की संभावना नज़र आ रही है।
लीक्स में सामने आई One UI 8 animation files के अनुसार, Galaxy G Fold में तीन आउटर डिस्प्ले पैनल होंगे और रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। ये फोन भी Qualcomm के Snapdragon 8 Gen Elite प्रोसेसर के साथ ही आएगा। वहीं बैटरी चार्जिंग स्पीड केवल 25W वायर्ड चार्जिंग तक सीमित होगी, और यहां से Huawei के ट्राई-फोल्ड से पीछे रह जाता है, जिसमें 66W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
ये पढ़ें: Nothing Phone 3 भारत में लॉन्च – कीमत ज़्यादा, लेकिन कुछ नए फीचरों के साथ आया स्मार्टफोन
हालांकि अब तक सिर्फ कॉन्सेप्ट डिज़ाइन और एनिमेशन सामने आए हैं, लेकिन उम्मीद है कि Samsung 9 जुलाई को Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7, और Flip 7 FE के साथ के साथ इस Samsung tri-fold smartphone को भी पेश कर सकती है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।