Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सेवा कैसे करेगी काम, और ग्राहकों को होगा फायदा या नुकसान?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Airtel के बाद Reliance Jio ने भी एलन मस्क की कंपनी SpaceX (स्पेसएक्स) के साथ साझेदारी की घोषणा कर दी है। अब भारत में Airtel और Jio, दोनों ही इस कंपनी की Starlink Satellite (स्टरलिंक सैटेलाइट) इंटरनेट सेवाओं को उपलब्ध कराने में मदद करेंगे। आपको पूरे भारत में ज़मीन पर मौजूद टावर्स के अलावा आसमान में मौजूद सैटेलाइट से भी इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा मिलेगी।

इस कदम को उठाने के पीछे देश के दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में भी हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान करने का उद्देश्य है। टॉवरों के माध्यम से इंटरनेट सेवा उन जगहों पर नहीं मिल पाती जहां दूर तक टावर नहीं है, जैसे कि समुद्र में यात्रा करते समय या फिर किसी दूर के गाँव में, लेकिन सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के साथ ये समस्या सुलझ जाएगी। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सैटेलाइट इंटरनेट कैसे काम करता है ? या फिर इस नयी सर्विस के साथ ग्राहकों की जेब और ढीली तो नहीं होगी ? आइये इन प्रश्नों के जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं।

ये पढ़ें: क्या मेरी तरह आँख खुलते ही आपके भी हाथ में होता है स्मार्टफोन? तो ये ज़रूर पढ़ें

सैटेलाइट इंटरनेट क्या है और यह कैसे काम करता है?

सैटेलाइट इंटरनेट एक तरह से वायरलेस इंटरनेट सर्विस है, जिसमें डेटा का आदान-प्रदान पृथ्वी की कक्षा (ऑर्बिट) में स्थित सैटेलाइट्स के ज़रिये होता है। ये पारंपरिक या साधारण वायर वाली ब्रॉडबैंड सेवाओं से काफी अलग है, जो केबल और टावर्स पर निर्भर रहती हैं। सैटेलाइट इंटरनेट में डेटा ट्रांसमिशन सीधे सैटेलाइट से ही होता है। स्टारलिंक के लिए हज़ारों लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट धरती से लगभग 500 किलोमीटर ऊपर रहकर लेज़र लिंक द्वारा एक तेज़ी से डेटा ट्रांसमिट करते हैं।

इसके लिए ग्राहक या उपयोगकर्ता के घर या दफ्तर में एक सैटेलाइट डिश और मॉडम लगाने की ज़रुरत पड़ती है, जो सीधे सैटेलाइट से सिग्नल प्राप्त करता और भेजता है।

सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस

ग्राहकों को सैटेलाइट इंटरनेट से फायदे मिलेंगे या नुकसान?

देखिये, हर चीज़ के फायदे और नुकसान दोनों ही होते हैं और यहां भी कुछ ऐसा ही है। पहले इसके फायदों के बारे में आपको बताते हैं।

  • सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस से उन जगहों पर भी इंटरनेट सेवा मिल सकेगी, जहां ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ इंटरनेट उपलब्ध नहीं हैं। खासतौर से ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में जहां फाइबर या वायर्ड ब्रॉडबैंड नहीं पहुँच पाय है, वहाँ के लोग भी ऑनलाइन शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और ई-कॉमर्स का लाभ उठा पाएंगे।
  • स्टारलिंक जैसी आधुनिक सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं हाई स्पीड की इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करती हैं, जिससे वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और बड़े फाइलों का तेज़ी से डाउनलोडिंग संभव है।
  • ब्रॉडबैंड सर्विस में पूरे क्षेत्र में ज़मीन के नीचे तारों का जाल बनता है और फिर वहाँ से उसे लोगों के घरों तक पहुंचाया जाता है। लेकिन सैटेलाइट इंटरनेट की स्थापना तेज़ी से की जा सकती है, क्योंकि इसमें केबल बिछाने की ज़रूरत ही नहीं है।

सैटेलाइट इंटरनेट के नुकसान

अब वहीँ इससे कुछ छोटे मोटे नुक़सान भी हैं, जैसे कि

  1. ये मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा। भारी बारिश या तेज़ तूफान में सैटेलाइट सिग्नल प्रभावित हो सकते हैं।
  2. सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं, विशेषकर हाई स्पीड वाली, वर्तमान में उपलब्ध साधारण इंटरनेट सेवाओं की तुलना में महंगी हो सकती हैं, जो कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए थोड़ा निराशाजनक होगा।

Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की कीमत, ब्रॉडबैंड कनेक्शन की तुलना में क्या होगी ?

भारत में तो फिलहाल ये उपलब्ध नहीं है, लेकिन अमेरिका में इसके हार्डवेयर की कीमत 499 डॉलर (लगभग 43,500 रुपए) है, जो केवल इंस्टालेशन के समय एक ही बार देना पड़ता है। वहीँ हर महीने का सब्सक्रिप्शन लगभग 9,000 रुपए है। हालांकि कंपनी इससे कम में लगभग 150 डॉलर का एक डेटा प्रॉयोरिटी प्लान भी देती है, जिसकी कीमत 250 डॉलर से 5000 डॉलर तक है। 

लेकिन भारत में Airtel और Jio ने ब्रॉडबैंड प्लान भी 599 रुपए की शुरुआत कीमत के साथ दिए हुए हैं, तो कुछ उम्मीद की जा सकती है कि भारत में वो इस नयी सुविधा को थोड़े किफायती दामों पर लेकर आएं। क्योंकि अगर भारत में भी इसकी कीमत इतनी ही ऊँची रहीं, तो मिडल क्लास वाले लोगों के लिए ये कुछ ज़्यादा महंगा ही हो जायेगा।

तो कुल मिलाकर स्टारलिंक जैसी सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं के आने से भारत में डिजिटल परिदृश्य बदल सकता है। लेकिन कुछ चुनौतियाँ या नुकसान तो रहेंगे ही, लेकिन ये उतने बड़े या महत्वपूर्ण नहीं है।

ये पढ़ें: अब मात्र 100 रुपए में मिलेगा JioHotstar का सब्सक्रिप्शन! जानिए नए प्लान की पूरी डिटेल

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImagePerplexity AI से X पर बन रहें AI वीडियो, आप भी आजमाएं ये तरीका

Perplexity AI ने AI के क्षेत्र में अपना एक और कदम बढ़ा दिया है, जिसका फायदा उन लोगों को होने वाला है, जो AI की सहायता से वीडियो जनरेट करना पसंद करते हैं। दरअसल, Perplexity द्वारा X (पहले ट्विटर) पर अपने चैटबॉट को वीडियो जनरेशन फीचर के साथ अपग्रेड कर दिया गया है, जिसके बाद …

ImagePan Card में मोबाइल नंबर कैसे बदलें?, घर बैठे हो जाएगा काम

कई बार ऐसा होता है, कि किसी कारणवश हमें हमारा मोबाइल नंबर बदलना पड़ता है, और आपके साथ भी ऐसा हुआ ही होगा। हालांकि, इसके बाद हम आसानी से सब जगह से अपने मोबाइल नंबर को चेंज कर लेते है, Pan Card में मोबाइल नंबर की जानकारी बदलना भूल जाते हैं। इस लेख में हमनें …

ImageAirtel सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस ने दिया Elon Musk को झटका, Starlink से पहले भारत में दे सकती है बिना नेटवर्क के इंटरनेट कनेक्टिविटी

अक्सर फोन में नेटवर्क न मिलने पर हम इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाते हैं, और ये परेशानी का कारण बन जाता है, लेकिन जल्द ही ये परेशानी भी खत्म होने वाली है, क्योंकि Airtel ने की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कंपनी OneWeb द्वारा जल्द ही सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को शुरू करने वाली है। आगे इस Airtel …

ImageWhatsapp पर Fake GPS Location भेज के करें प्रैंक, बस करना होगा ये छोटा सा काम

अक्सर हम कहीं बाहर होते हैं, और किसी को घर का बताने पर वो हमसे हमारी लोकेशन मांग ले तो फंस जाते हैं, क्योंकि करंट और लाइव लोकेशन में हम जहां होते हैं, वहां की लोकेशन आती है। लेकिन टेक्नोलॉजी ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है, अब आप किसी को भी सीधे Whatsapp या …

ImageBHIM 3.0 लॉन्च: अब दोस्तों संग बिल बाँटना हो या परिवार के सभी सदस्यों का खर्चा और बजट एक ही जगह मैनेज करना, ये नए फीचर करेंगे सारा काम

भारतीय जनता के लिए डिजिटल भुगतान को सरल और सुलभ बनाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने BHIM (भारत इंटरफेस फॉर मनी) ऐप का नया वर्ज़न BHIM 3.0 लॉन्च किया है। ये वर्ज़न यूज़र्स के लिए कई तरीकों से बेहतर होगा। इस नए वर्ज़न के साथ उपयोगकर्ताओं को खर्चों की निगरानी, उसे …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products