Stranger Things वेब सीरीज़ का सीजन 5 इस साल OTT पर रिलीज होने वाला है। पहले भी इसकी रिलीज की तारीख से संबंधित जानकारी सामने आयी थी, लेकिन हाल ही में मेकर्स द्वारा एक और नया Stranger Things Season 5 टीजर साझा किया गया है, और इसी के साथ नई रिलीज की तारीख सामने आयी है। आगे Stranger Things Season 5 OTT Release की तारीख के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Rangeen OTT Release: मिलेगा कॉमेडी का भंडार, लीड रोल में नजर आयेंगे Chhaava फ़िल्म के ये एक्टर
Stranger Things Season 5 टीजर
मेकर्स द्वारा 16 जुलाई, 2025 की रात स्ट्रेंजर थिंग्स का आधिकारिक टीजर साझा किया गया है। ये टीजर Netflix के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर साझा किया गया है। टीजर से समझ आ रहा है, कि इस सीजन में हमें मनोरंजन का डबल डोज मिलने वाला है, क्योंकि पिछले सीजन के मुकाबले ये और ज्यादा धांसू होने वाला है।
Stranger Things Season 5 OTT Release की तारीख
इस सीजन को 3 भागों में OTT पर रिलीज किया जाने वाला है, जिसमें से पहला भाग वॉल्यूम 1 27 नवम्बर, 2025 को Netflix पर रिलीज होगा, दूसरा भाग वॉल्यूम 2 26 दिसंबर, 2025 को Netflix पर रिलीज होगा, और आखिरी भाग द फाइनल वॉल्यूम 1 जनवरी, 2026 को रिलीज किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार पहले इस वेब सीरीज़ के सीजन 5 को 10 अक्टूबर को रिलीज किया जाने वाला था, लेकिन अब Stranger Things Season 5 रिलीज की नई तारीख की घोषणा आधिकारिक तौर पर हो गई है।
नए चेहरे आयेंगे नजर
इस नए सीजन में हमें कुछ नए चेहरे देखने को मिलने वाले हैं, जिससे ये सीजन और अधिक रोमांचक हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार सीजन 5 में लिंडा हैमिल्टन, एलेक्स ब्रीक्स, नेल फिशर, और जैक कॉनली नजर आने वाले हैं। इसके पहले मिल्ली बॉबी ब्राउन (एलेवन), गैटेन मातरज्जो (डस्टिन), केल्ब मैक्लॉघलिन (लुकास), नूह श्नैप (विल), सैडी सिंक (मैक्स) और फिन वोल्फहार्ड (माइक) लीड रोल में नजर आए थे।
ये पढ़ें: इस राज्य ने थिएटर टिकट प्राइस पर लगाया ब्रेक! अब इस दाम पर पूरे शहर में कहीं भी देखो फिल्म
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।