यदि आप भी iPhone का उपयोग करते हैं। तो आपको iPhone Emergency Settings के बारे में पता होना चाहिए। फोन पर उपलब्ध इन फीचर्स का उपयोग करने की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है, और ऐसे में यदि आपको इन iPhone Emergency Features के बारे में पता नहीं होगा, तो काफी परेशानी हो सकती है।
ये इमरजेंसी फीचर्स आपातकालीन स्थिति में आपके काफी काम आ सकते हैं, या यू कहें कि आपकी जान भी बचा सकते हैं। हालांकि, सिर्फ iPhone ही नहीं Apple वॉच में भी ये फीचर्स उपलब्ध होते हैं। आगे इन खास इमरजेंसी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Canva Down: यूजर्स को आ रही ये परेशानी, नहीं कर पा रहें डिजाइन एडिट और सेव
iPhone Emergency Features जिनके बारे में पता होना चाहिए
इमरजेंसी SOS
ये एक कमाल का फीचर है, जिसकी सहायता से आपातकालीन स्थिति में जल्द जल्द से आपातकालीन सेवाओं जैसे पुलिस या एम्बुलेंस को अपनी लॉकेशन पर कॉल करके बुलाया जा सकता है। यदि आप भारत में iphone के साइड बटन को तीन बार तेजी दबाएंगे, तो आप इस सुविधा को एक्टिवेट कर सकते हैं, जिससे कॉल इमरजेंसी सेवाओं से कनेक्ट हो जायेगा।
इसके अतिरिक्त, यदि आप साइड बटन और वॉल्यूम बटन को एक साथ कुछ देर तक दबा कर रखते हैं, तो भी आपकी स्क्रीन पर SOS स्लाइडर नजर आएगा, और उसे दाईं ओर स्वाइप करने पर आप इसका उपयोग कर पाएंगे।
क्रैश डिटेक्शन
इस iPhone Emergency Feature के बारे में काफी कम लोगों को पता होगा, लेकिन ये काफी काम का फीचर है, जिसकी सहायता से एक्सीडेंट होने पर आपका iPhone या Apple वॉच खुद ही इमरजेंसी सेवाओं को कॉल कर देती है, और आपकी लोकेशन भेज दी जाती है। जब भी एक्सीडेंट होगा, तो डिवाइस में अलार्म बजने लगेगा, और उसके साथ ही काउंट डाउन शुरू हो जाएगा। यदि यूजर उस पर रिस्पांस नहीं करता है, तो डिवाइस इमरजेंसी सेवाओं को कॉल कर देता है।
फिलहाल ये फीचर iPhone 14 या इससे नए मॉडल, Apple Watch Series 8 या उससे नई वॉच, Apple Watch SE (Gen 2), और Apple Watch Ultra या इससे नई वर्जन की वॉच पर ही उपलब्ध है।
इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स सेट कर सकते हैं
ये भी एक कमाल का फीचर है, जिसकी सहायता से इमरजेंसी होने पर पुलिस और एम्बुलेंस के अलावा चुने गए कॉन्टैक्ट पर भी SMS के माध्यम से जानकारी पहुंच जाती है। इससे आपके घर के सदस्य, दोस्त, या रिश्तेदार भी तुरंत आपके पास आ सकते हैं।
इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको अपने iPhone की सेटिंग्स में जाकर Emergency SOS वाले ऑप्शन को सर्च करना है। इसके बाद Health एप वाले सेक्शन को ओपन करना है, और “Edit Emergency Contacts in Health” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां आप अपने कॉन्टैक्ट्स को एडिट कर सकते हैं, और नए कॉन्टैक्ट भी जोड़ सकते हैं।
सैटेलाइट के माध्यम से Emergency SOS की सुविधा
कई बार ऐसा होता है, कि हम जहां होते हैं, वहां नेटवर्क की समस्या होती है, जिससे कॉल या इंटरनेट की समस्या आ जाती है। हालांकि, इस फीचर के माध्यम से आप फोन में नेटवर्क न होने पर भी मैसेज भेज सकते हैं। हालांकि, ये फीचर iPhone 14 और उसके बाद के मॉडल्स में उपलब्ध है। इस फीचर को आप समझने के लिए डेमो के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये पढ़ें: Chrome पर Google की जगह लिखें अपना नाम, दोस्त भी हो जाएंगे देख के इंप्रेस
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।