जाने कैसे सिर्फ IMEI नंबर के जरिये अब खुद पता लगा पाएंगे आप अपने खोये स्मार्टफोन का

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

कभी आप कही घुमने गये हुए हो और आपको पता चले की आप अपना फोन किसी बस या ट्रेन में छोड़ आये या मार्किट में शूपिंग करते हुए आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाये तो कुछ देर के लिए ऐसा लगता है की आपके आपकी आइडेंटिटी की किसी ने चुरा ली। आज के डिजिटल माहौल में स्मार्टफोन सिर्फ एक कम्युनिकेशन डिवाइस ना होकर आपके लिए काफी कुछ एक्स्ट्रा फीचर भी देती है।

ऐसी किसी परेशानी में आपको ये जरुर लगता है की ख़ास कोई ऐसा सिस्टम हो जिस से आप खुद अपने स्मार्टफोन को ट्रैक कर सके या ब्लाक कर सके ताकि कोई आपके डाटा का गलत इस्तेमाल ना कर पायें। तो आपके लिए एक अच्छी खबर है की भारतीय सरकार ने Central Equipment Identity Register (CEIR) को पेश किया है जिसके जरिये आप खुद काफी आसानी से डिवाइस का पता लगा सकते है।

इस नयी सर्विस की खासियत यही है की फोन में सिम लगा हो या न लगा हो यह आपके फोन को ट्रैक और ब्लाक कर सकता है क्योकि यह IMEI नंबर के जरिये फोन को ट्रैक करता है। यह रजिस्टर Center for Development of Telematics (CDOT)  द्वारा मैनेज किया जायेगा जो टेलिकॉम ऑपरेटर के साथ खोये फोन पर काम करती है।

CEIR क्या है?

यह फ़ोन ट्रैकिंग प्रोजेक्ट पर 2017 से ही काम चल रहा था। इस प्रोजेक्ट का मुख्य लक्ष्य स्मार्टफोन की चोरी और डाटा का गलत इस्तेमाल होने से रोकना ही है। GOI ने इसके लिए 15 करोड़ रुपए भी खर्च किये है।

सिर्फ पीड़ित ही नहीं यह सर्विस पुलिस की भी डिवाइस को जल्द से ढूंढने में मदद करेगी।

CEIR सभी मोबाइल ऑपरेटरों के लिए एक IMEI डाटाबेस की एक सेंट्रल यूनिट की तरह का करेगी। जो लोग नहीं जानते है उनको हम बता दे की IMEI एक इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी नंबर होता है जो हर डिवाइस के लिए अलग होता है। तो जब यह हर डिवाइस के लिए अलग होता है तो आप आसानी से डिवाइस को ट्रैक कर सकते है। आप अपनी डिवाइस पर *#06# डायल करके IMEI नंबर पता लगा सकते है।

अभी के लिए यह सर्विस महाराष्ट्र और दिल्ली में उपलब्ध है। जल्द ही यह पुरे देश में भी लागू की जा सकती है।

CEIR को इस्तेमाल करने की प्रक्रिया

आप अपनी डिवाइस को नीचे बताई प्रोसेस के जरिये ब्लाक कर सकते है:

वेबसाइट पर एक फॉर्म सबमिट करके।

सबसे पहले पुलिस स्टेशन में जाकर रिपोर्ट लिखवायें और उसकी एक कॉपी अपने पास रखे।

अब अपने टेलिकॉम ऑपरेटर से डुप्लीकेट सिम खरीदे। सिम की जरूरत इसलिए होगी की जब आप डिवाइस को ब्लाक करेंगे तो इसपर एक OTP आयेग।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरकर सबमिट करके आप अपने IMEI नंबर की सहायता से डिवाइस को ब्लाक कर सकते है। इसके बाद इसमें डॉक्यूमेंट को भी सबमिट करना होगा जैसे पुलिस रिपोर्ट की कॉपी, आइडेंटिटी प्रूफ।इसके अलावा आप अपनी डिवाइस के बिल को भी सबमिट कर सकते है।

रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद आपको एक ID नंबर दिया जायेगा। इस नंबर की वजह से आप अपनी डिवाइस को निकट भविष्य में वापस मिलने पर अनब्लॉक कर सकते है या अपनी रिक्वेस्ट के स्टेटस को ट्रैक कर सकते है।

Track status

इसके अलावा आप अपने कस्टमर आउटलेट पर या पुलिस स्टेशन के जरिये भी ये प्रोसेस पूरी कर सकते है।

Unblock the retrieved IMEI

अगर इस प्रोसेस को सीधे शब्दों में समझे तो जब भी स्मार्टफोन चोरी होने या खोने की कोई भी रिपोर्ट दर्ज की जाएगी तो आप नेटवर्क ऑपरेटर सेंट्रल डेटाबेस के साथ IMEI नंबर को शेयर करके इसको ब्लैक-लिस्ट करवा देगा। इसके साथ ही अब आपकी डिवाइस में कोई और ऑपरेटर का सिम भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

हम उम्मीद करते है की इस नए कदम के साथ टेलिकॉम डिपार्टमेंट का लक्ष्य भी पूरी तरह सफल हो। तो आप अपनी डिवाइस के IMEI नंबर को कही भी नोट कर ले ताकि अगर कभी आपको इस सर्विस का इस्तेमाल करना पड़े तो आप आसानी से अपनी डिवाइस को खोज पाएँ।

Related Articles

ImageChatGPT आपकी बातें सेव कर रहा है – ऐसे करें मिनटों में डिलीट

ChatGPT History Delete – ChatGPT आजकल हर किसी का डिजिटल दोस्त बन गया है। इसके साथ हम कभी असाइनमेंट पूरा करते हैं, कभी बॉस के लिए मेल ड्राफ्ट करते हैं। या कभी लोग इससे अपनी टेंशन कम करने के लिए जोक या बात करते हैं। लेकिन क्या एक सवाल आप सबके मन में नहीं आता …

Imageअगर सोच रहे है अपने पुराने स्मार्टफोन को बेचने की तो इन वेबसाइट पर मिलेगी आकर्षक कीमत

अगर आप हाल ही में लांच हुए किसी स्मार्टफ़ोन को खरीदने का मान बना रहे है लेकिन अपनी मौजूदा डिवाइस को कम कीमत पर नहीं बेचना चाहते तो तो हम आपके लिए लाये है कुछ बेहतरीन ऑनलाइन वेबसाइट जो आपके स्मार्टफोन की काफी संतोषजनक कीमत का ऑफर देते है और मेट्रो सिटी में तो आपके …

ImageHonor 10 Lite से जुडी 14 बेहतरीन टिप्स और ट्रिक्स

Huawei द्वारा पेश किया गया Honor 10 Lite अपनी कीमत के हिसाब से एक काफी अच्छा विकल्प साबित होता है और Huawei ने यह डिवाइस काफी किफायती कीमत पर लांच की है जो एंड्राइड पाई आधारित EMUI 9 सॉफ्टवेयर पर काम करता है। यह पर EMUI सॉफ्टवेयर की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मौजूद कस्टमाइजेशन …

ImageEPFO का नया फरमान: PF नंबर अब सिर्फ डिजिटल तरीके से मिलेगा, जानिए कैसे

How to Generate PF number using UMANG app – EPFO ने एक बड़ा बदलाव किया है। अब 1 अगस्त 2025 से EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) ने UAN (Universal Account Number) बनाने और एक्टिवेट करने के लिए UMANG ऐप को अनिवार्य बना दिया है। इसके तहत यूज़र्स को अब Aadhaar Based Face Authentication तकनीक का …

ImageiPhone Air लॉन्च: Apple का अब तक का सबसे पतला iPhone, जानें कीमत और फीचर्स

Apple ने अपने साल के सबसे बड़े “Awe Dropping” इवेंट में नया iPhone Air लॉन्च (iPhone Air launch) कर दिया है। ये कंपनी की नई AIR सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन है और साथ ही अब तक का सबसे पतला iPhone भी। slimmest iPhone ever के रूप में इसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है और वज़न मात्र …

Discuss

1 Comment
User
Ankur Azad
Anonymous
4 years ago

Sir ye batao jab block ho jyega to fir milega kaise phone

Reply