UAE Golden Visa – अगर आपने कभी सोचा है कि दुबई जैसे शानदार देश में हमेशा के लिए रहना, काम करना या बिज़नेस शुरू करना कितना मुश्किल और महंगा होगा, तो अब आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब UAE ने Golden Visa UAE को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है और इसमें अब भारत के लोगों के लिए प्रक्रिया पहले से आसान और किफायती हो गई है।
UAE Golden Visa क्या है?
Golden Visa UAE एक लंबी अवधि वाला रेज़िडेंसी वीज़ा होता है, जो विदेशियों को यूएई में सालों तक किसी लोकल स्पॉन्सर के रहने, काम करने या पढ़ाई करने की पूरी आज़ादी देता है। पहले ये वीज़ा ज़्यादातर उन्हीं को मिलता था जो दुबई में करोड़ों रुपये का प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट करते थे या बड़ी कंपनियों में पैसे लगाते थे। लेकिन अब जो नया सिस्टम आया है, वो है nomination-based Golden Visa, जिसमें आपको इतना बड़ा इन्वेस्टमेंट करने या प्रॉपर्टी खरीदने की कोई ज़रुरत नहीं है और यही इसकी सबसे बड़ी खूबी भी है।
Nomination-Based Golden Visa Vs Golden Visa UAE: क्या बदला है?
nomination-based Golden Visa के साथ अब आपको दुबई में बसने के लिए करोड़ों का इन्वेस्टमेंट करने की ज़रूरत नहीं है। अगर आपके पास एक अच्छा प्रोफेशनल बैकग्राउंड है, आप किसी इंडस्ट्री में एक्सपर्ट हैं या आपका समाज में कोई विशेष योगदान है, तो आप सिर्फ AED 1,00,000 (करीब ₹23.30 लाख) की एकमुश्त शुल्क देकर lifetime UAE residency (पूरे जीवन काल के लिए यूएई की नागरिकता) पा सकते हैं।
इस नए वीज़ा मॉडल की सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसे इंडिया और बांग्लादेश में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया गया है। मतलब साफ है कि UAE भारतीयों को अब अपने देश में लंबे समय तक रखने के लिए खुद आगे आकर कह रहा है।

किसके लिए फायदेमंद है ये UAE Golden Visa?
ये वीज़ा उन लोगों के लिए काफी फायदे का सौदा है, जो अपनी अपनी फील्ड में माहिर है या किसी भी तरह से समाज में खास योगदान दे सकते हैं। इसे विस्तार से आप नीचे समझ सकते हैं –
- किसी प्रोफेशनल फील्ड में माहिर हैं (जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, आर्टिस्ट, साइंटिस्ट, फाइनेंस या ट्रेड एक्सपर्ट्स)
- अपने स्टार्टअप या बिज़नेस आइडिया से UAE में कुछ वैल्यू जोड़ सकते हैं।
- वो लोग जिनकी कला या काम से UAE के कल्चर, इकोनॉमी या सोसाइटी में कोई योगदान दिया जा सके।
- किसी छोटे मोठे बिज़नेस के साथ भारत से बाहर फैमिली के साथ स्थायी रूप से बसना चाहते हैं।
कैसे मिलेगा nomination-based Golden Visa? क्या है प्रोसेस?
Golden Visa के इस nomination-based सिस्टम में आपको यूएई जाने की भी ज़रूरत नहीं है। आवेदन आप भारत से ही कर सकते हैं। इसके लिए एक खास कंपनी Rayad Group को चुना गया है जो आपकी प्रोफाइल चेक करेगी और फिर UAE सरकार को फाइनल अप्रूवल के लिए भेजेगी।
ये प्रक्रिया कुछ इस तरह से होगी:
- बैकग्राउंड चेक: इसमें आपके क्रिमिनल रिकॉर्ड, एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग हिस्ट्री और यहां तक कि सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच होगी।
- वैल्यू असेसमेंट: देखा जाएगा कि आप UAE को किस तरह से फायदा पहुंचा सकते हैं, जैसे उनके ट्रेड, फाइनेंस, साइंस या स्टार्टअप सेक्टर, इत्यादि में।
- फाइनल अप्रूवल: Rayad Group की ओर से आवेदन UAE सरकार को भेजा जाएगा, वहाँ से फाइनल अप्रूवल आने पर ही आपको वीज़ा मिलेगा।
- आवेदन के विकल्प: आप One Vasco सेंटर, Rayad Group की वेबसाइट, के कॉल सेंटर या रजिस्टर्ड ऑफिस से भी आवेदन कर सकते हैं।
भारतीयों के लिए क्यों है ये सुनहरा मौका?

भारत और UAE के बीच CEPA (Comprehensive Economic Partnership Agreement) एग्रीमेंट (2022 में हुआ) के बाद से दोनों देशों के रिश्ते काफी मज़बूत हुए हैं। यही वजह है कि UAE ने इस नई Golden Visa स्कीम के लिए सबसे पहले भारत को चुना है।
- अब भारतीय बिना किसी भारी भरकम इन्वेस्टमेंट के सिर्फ ₹23.30 लाख देकर दुबई में lifetime UAE residency पा सकते हैं।
- वीज़ा मिलने के बाद आप अपने परिवार, स्टाफ, ड्राइवर, इत्यादि को भी साथ ले जा सकते हैं।
- आप वहां कोई भी बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, नौकरी कर सकते हैं या खुद का स्टार्टअप खोल सकते हैं।
- इस वीज़ा को प्रॉपर्टी या बिज़नेस से जोड़ा नहीं गया है, इसलिए अगर आप कोई इन्वेस्टमेंट बेचना भी चाहें, तो भी आपका वीज़ा रद्द नहीं किया जायेगा।
अभी तक UAE Golden visa पाने के लिए आपको वहाँ की प्रॉपर्टी में AED 2 मिलियन (लगभग 4 करोड़ 70 लाख) का निवेश करना पड़ता है, और अगर आप इस प्रॉपर्टी को बेच देते हैं, तो ये वीज़ा भी रद्द हो जाता है। लेकिन इस नए nomination-based Golden Visa के साथ ऐसा नहीं है। इसे पाने के बाद यदि आप बिज़नेस या घर बेच देते हैं, तो भी ये वीज़ा वैलिड रहेगा और जिसके पास वीज़ा है, यदि उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उसका परिवार जो उसके साथ वहाँ रह रहा है, वो आगे भी रह सकता है।
Dubai Golden Visa के लिए अभी क्यों करें आवेदन?
ये एक limited phase pilot program है, जिसकी शुरुआत में ही तीन महीने की अवधि में 5,000 से ज़्यादा भारतीय आवेदन कर सकते हैं। भविष्य में हो सकता है कि Dubai Golden Visa स्कीम के नियम बदलें या इसका शुल्क बढ़ा दिया जाए। nomination-based visa process पहले से कहीं आसान और ज्यादा स्थायी है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।