अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो नवंबर 2025 आपके लिए बहुत ही मज़ेदार होने वाला है। अक्टूबर में हमने कई बड़े लॉन्च, जैसे iQOO 15, Realme GT 8 Pro, और Vivo X300 series जैसे दमदार फोन मार्केट में आते देखे। इतना ही नहीं, Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट भी लॉन्च हो चुका है, जो अब आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में दिखाई देगा।
अब बारी नवंबर की है, इस महीने टेक लवर्स के लिए और भी धमाकेदार फोन आने वाले हैं। OnePlus, iQOO, Nothing और OPPO जैसी बड़ी कंपनियां अपने नए मॉडलों को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इनमें से कुछ फोन नए Snapdragon 8 Elite Gen 5 और Dimensity 9500 चिपसेटों पर चलेंगे, तो कुछ खास होंगे अपने कैमरा डिज़ाइन, AI फीचर और बैटरी परफॉरमेंस की वजह से।
हमने इन सभी की पूरी गाइड यहां आपके लिए तैयार की है। आइये जानते हैं कौन-कौन से फोन Upcoming Phones in November 2025 की सूची में शामिल हैं।
Upcoming Phones in November 2025 – नवंबर 2025 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन
Nothing Phone 3a Lite

Nothing अपने Phone 3 lineup में एक नया मॉडल जोड़ने जा रही है, जिसका नाम Nothing Phone 3a Lite है। ये फोन भी Upcoming Phones in November 2025 में शामिल हो सकता है। हाल ही में BIS और Geekbench लिस्टिंग पर भी इसे देखा गया है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट, 8GB RAM और Android 15 सॉफ्टवेयर मिलेगा।
फोन में 6.77-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले (120Hz), 5,000mAh बैटरी, और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। यह दो कलर ऑप्शंस – ब्लैक और व्हाइट (काले और सफेद) में आएगा। कीमतों को लेकर जो रेपर्ट आयी हैं, उनके अनुसार Nothing Phone 3a Lite price in India ₹19,999–₹20,999 के बीच हो सकती है।
Vivo X300 Series

Vivo जल्द ही अपनी फ्लैगशिप X300 Series भारत में लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में ये फोन BIS और TDRA वेबसाइट्स पर भी देखे गए हैं, जिससे Vivo X300 Series India launch नवंबर के अंत में या में लगभग कन्फर्म माना जा रहा है। वहीँ कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी दिसंबर के पहले हफ्ते में भारत में Vivo X300 और X300 Pro दोनों मॉडल पेश कर सकती है।
Vivo X300 Pro में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट, 6.78-इंच 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले (120Hz) और 6,510mAh बैटरी (90W चार्जिंग) दी गई है। इसमें 200MP पेरिस्कोप कैमरा और Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलता है।
वहीं, Vivo X300 में थोड़ा छोटा 6.31-इंच OLED डिस्प्ले और 6,040mAh बैटरी दी गई है। दोनों फोन्स Android 16 पर चलेंगे और भारत में इनकी शुरुआती कीमत करीब ₹59,999 से शुरू हो सकती है।
ये पढ़ें: एक्सक्लूसिव: Vivo दिसंबर में भारत में लॉन्च करेगा X300 सीरीज़
OnePlus 15 Series

OnePlus 15 सीरीज़ अक्टूबर के अंत में चीन में लॉन्च होने वाली है और नवंबर में इसका India launch तय माना जा रहा है। कंपनी OnePlus 15 के साथ चीन में लॉन्च होने वाले OnePlus Ace 6 को भारत और अन्य जगहों पर OnePlus 15R के नाम से पेश करेगी। ये भारत में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ आने वाला पहला फ्लैगशिप फोन भी हो सकता है।
इसमें 6.78-इंच LTPO OLED डिस्प्ले (165Hz), 7,300mAh बैटरी (120W चार्जिंग) और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। खास बात ये है कि इस बार OnePlus ने Hasselblad branding हटाकर अपनी खुद की DetailMax Engine दी है।
वहीं OnePlus 15R (Ace 6) में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 7,800mAh बैटरी, और 165Hz डिस्प्ले जैसी खूबियां होंगी। भारत में इसकी कीमत ₹50,999–₹60,999 के बीच हो सकती है।
ये पढ़ें: OnePlus 15 Price Leak: क्या OnePlus फिर करेगा चौंकाने वाला धमाका? जानिए कीमत और लॉन्च डिटेल्स
Realme GT 8 Series

Realme GT 8 Series चीन में लॉन्च हो चुकी है और अब नवंबर में ये भी भारतीय बाज़ार में दस्तक दे सकती है। इस सीरीज़ में दो मॉडल हैं – Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro। Pro वेरिएंट को Snapdragon 8 Elite Gen 5 chipset और कंपनी के नए R1 X graphics chip से पावर मिलती है, जो गेमिंग और ग्राफिक्स परफॉर्मेंस को और स्मूथ बनाता है।
Realme GT 8 Pro में 7,000mAh बैटरी (120W चार्जिंग), 6.78-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले (144Hz) और IP69 रेटिंग दी गई है। इसमें 200MP periscope lens और Ricoh-tuned कैमरा सिस्टम जैसी खूबियाँ भी हैं।
चीन में इसकी शुरुआती कीमत CNY 3,999 (लगभग ₹50,000) है और भारत में इसे इसी प्राइस रेंज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
ये पढ़ें: Realme GT 8 Pro का डिज़ाइन – स्मार्टफोन दुनिया में नया फैशन ट्रेंड?
iQOO 15

iQOO 15 चीन में 20 अक्टूबर को लॉन्च हो चुका है और ये भी Upcoming Phones in November 2025 की लिस्ट में शामिल है। इसका माइक्रोसाइट Amazon India पर लाइव है। यह फोन अगर जल्दी ही आता है, तो Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ आने वाला कंपनी का पहला फ्लैगशिप होगा, जो Android 16-बेस्ड OriginOS 6 पर चलेगा।
फोन में 6.85-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले (144Hz), 7,000mAh बैटरी (100W चार्जिंग) और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें एक Q3 गेमिंग चिप भी है जो परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाती है।
चीन में इसकी शुरुआती कीमत CNY 4,199 (लगभग ₹52,000) है, और भारत में भी इसकी कीमत इसी रेंज में रहने की उम्मीद है।
OPPO Find X9 Series

OPPO Find X9 Series भारत में 18 नवंबर 2025 को लॉन्च होने जा रही है। इस सीरीज़ में दो मॉडल होंगे – Find X9 और Find X9 Pro। कंपनी इससे पहले ColorOS 16 को 15 अक्टूबर को पेश करेगी। दोनों फोन्स को MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट और 120Hz OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Find X9 Pro में 6.78-इंच 1.5K डिस्प्ले, 7,500mAh बैटरी (80W चार्जिंग) और 200MP periscope zoom कैमरा मिलेगा। जबकि Find X9 में थोड़ा छोटा 6.59-इंच LTPO OLED डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
भारत में OPPO Find X9 Pro price ₹99,999 और Find X9 price ₹65,000 के आसपास रहने की उम्मीद है।
ये पढ़ें:
Lava Agni 4

भारतीय ब्रांड Lava अपना नया फ्लैगशिप Lava Agni 4 नवंबर में भारत में लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसका official teaser भी जारी किया है, जिसमें फोन का ब्लैक कलर व हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल नज़र आता है। ये पिछले साल आए Lava Agni 3 का सक्सेसर होगा।
अब तक सामने आयी रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर, 6.78-इंच FHD+ डिस्प्ले (120Hz) और 7,000mAh बैटरी दी जा सकती है। इसमें 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और UFS 4.0 स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
ये पढ़ें: Geekbench पर iQOO Neo 11 के स्पेसिफिकेशन लीक, लेकिन क्या यह उम्मीदों पर खरा उतरेगा?
Lava Agni 4 price in India लगभग ₹25,000 से 30,000 हो सकती है। ये फोन देश में बनी अफोर्डेबल प्रीमियम-क्लास परफॉर्मेंस सीरीज़ के तौर पर पेश किया जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































