Vivo ने भारत में अपनी V60 सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Vivo V60e पेश किया है। ये फोन उन लोगों के लिए है जो अच्छी कैमरा क्वॉलिटी और स्मार्ट AI फीचर्स काफी कम दाम में चाहते हैं। फोन का डिज़ाइन शानदार है और इसे दो Elite Purple और Noble Gold रंगों में लॉन्च किया गया है। देखने में भी ये काफी प्रीमियम लगता है।
ये पढ़ें: Lava Agni 4: सस्ते दाम में प्रीमियम फीचर्स? जानें कब होगा खुलासा
क्या है Vivo V60e में खास?
Vivo V60e में 6.77-इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, फोन में 200MP OIS कैमरा, 50MP Eye ऑटो फोकस सेल्फी सेंसर, AI Festival Portrait, और Aura Light Portrait जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
साथ ही ये नए MediaTek Dimensity 7360-Turbo चिपसेट के साथ आता है, जो बेहतर परफॉर्मेंस और स्मूद मल्टीटास्किंग का वादा करता है। वहीं, 6500mAh बैटरी भी इसका एक खास फीचर है, जो पूरे दिन का साथ आराम से दे सकती है। ये बैटरी 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये पढ़ें: OnePlus 15 की ग्लोबल लॉन्च डेट लीक – इंडिया में इस दिन देगा दस्तक
भारत में इसकी कीमतें और उपलब्धता (Vivo V60e Price in India)
Vivo V60e की शुरुआती कीमत ₹29,999 रखी गई है, जो इसके 8GB+128GB वेरिएंट की है।
वहीं, 8GB+256GB मॉडल को आप ₹31,999 में और 12GB+256GB वेरिएंट को ₹33,999 में खरीद सकते हैं।
प्री-ऑर्डर आज (7 अक्टूबर, 2025) से Amazon, Flipkart और Vivo India Store पर शुरू हो चुके हैं, जबकि सेल की शुरुआत 10 अक्टूबर से होगी।

ये पढ़ें: 7500mAh बैटरी और फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ 35,000 तक की कीमत में लॉन्च हो सकता है ये फोन, स्पेक्स लीक
Vivo V60e स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.77-इंच FHD+ क्वाड कर्व्ड AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7360-Turbo (4nm) चिपसेट
- रैम और स्टोरेज: 8GB / 12GB रैम के साथ 128GB / 256GB इनबिल्ट स्टोरेज
- रियर कैमरा: 200MP सैमसंग HP9 सेंसर (OIS सपोर्ट) + 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, साथ में Aura Light
- फ्रंट कैमरा: 50MP Eye Auto Focus सेल्फी कैमरा, AI Festival Portrait और Aura Light फीचर के साथ
- बैटरी: 6500mAh की बड़ी बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ
- सॉफ्टवेयर: Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15
- बिल्ड क्वालिटी: Diamond Shield Glass प्रोटेक्शन, IP68/IP69 रेटिंग और सिर्फ 7.49mm मोटाई
- कनेक्टिविटी: 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, NFC, USB Type-C और GPS सपोर्ट

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।