YouTube पर रोज़ाना हम दर्जनों वीडियो देखते हैं, लेकिन बाद में वही वीडियो दोबारा ढूंढना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में YouTube Playlist एक बेहद काम का फीचर है। Playlist की मदद से आप अपने पसंदीदा वीडियोज़ को एक जगह सेव कर सकते हैं, ताकि वे अपने आप एक-के-बाद-एक चलें।
Playlist सिर्फ देखने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि YouTube creators के लिए भी फायदेमंद होती है। इससे वीडियो का watch time बढ़ता है और दर्शक ज़्यादा देर तक चैनल पर बने रहते हैं। अगर आप भी YouTube को स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो Youtube Playlist बनाना आना चाहिए। हम यहां आपको इसी का आसान तरीका बता रहे हैं कि आप वेबसाइट या ऐप पर प्लेलिस्ट कैसे बना सकते हैं।
ये पढ़ें: जनवरी 2026 में लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन, नए साल की शुरुआत होगी पूरी तरह धमाकेदार
YouTube वेबसाइट पर Playlist कैसे बनाएं (लैपटॉप या कंप्यूटर पर)
अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर YouTube चलाते हैं, तो Playlist बनाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
- सबसे पहले YouTube वेबसाइट खोलें और अपने Google अकाउंट से sign in करें
- अब उस वीडियो को खोलें, जिसे आप Playlist में जोड़ना चाहते हैं
- वीडियो के नीचे दिख रहे Save बटन पर क्लिक करें
- अगर पहले से कोई Playlist है, तो उसे चुन सकते हैं
- नई Playlist बनाने के लिए Create new playlist पर क्लिक करें
- Playlist का नाम लिखें, जिस भी नाम से आप बनाना चाहें
- Privacy चुनें – Public, Unlisted या Private
- आखिर में Create पर क्लिक करें
बनाई गई Playlist देखने या बदलने के लिए बायीं तरफ में लाइब्रेरी सेक्शन में जाएं।
YouTube ऐप में Youtube Playlist कैसे बनाएं
मोबाइल फोन पर Playlist बनाना भी बहुत आसान है:
- YouTube ऐप खोलें और Google अकाउंट से login करें
- वह वीडियो चलाएं, जिसे Playlist में जोड़ना है
- वीडियो के नीचे दिख रहे Save बटन पर tap करें
- अब New playlist का विकल्प चुनें
- Playlist का नाम डालें
- Privacy सेट करें — Public, Unlisted या Private
- Create पर tap करते ही Playlist बन जाएगी
अपनी प्लेलिस्ट देखने या एडिट करने के लिए नीचे दिए गए Library टैब में जाएं।
ये पढ़ें: OnePlus 15R vs OnePlus 13s: ₹50,000 में बड़ी बैटरी या कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप?
Playlist बनाने के फायदे क्या हैं
- पसंदीदा वीडियोज़ एक जगह सेव रहते हैं
- एक ही टॉपिक के वीडियो लगातार चल सकते हैं
- Playlist को दूसरों के साथ शेयर किया जा सकता है
- Creators के लिए watch time और engagement बढ़ता है
अगर आप YouTube का सही इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो Playlist फीचर आपके अनुभव को काफी बेहतर बना सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































