Farhan Akhtar की बहुप्रतीक्षित फिल्म 120 Bahadur teaser आखिरकार रिलीज़ हो गया है। इसके रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तहलका मच गया है। ये फिल्म 1962 की Battle of Rezang La पर आधारित है, जहां 120 भारतीय जवानों ने हज़ारों चीनी सैनिकों के सामने जान की बाज़ी लगाकर मातृभूमि की रक्षा की थी। आइये जानते हैं आखिर टीज़र में ऐसा क्या है, जो लोगों ने इसे वायरल बना दिया।
ये पढ़ें: Saiyaara’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, OTT पर आने वाली हैं Aneet Padda – जानिए क्यों लिया ये फैसला
120 Bahadur Teaser में क्या दिखाया गया है?
Teaser की शुरुआत होती है एक दमदार डायलॉग से – “हम पीछे नहीं हटेंगे”, जो इस पूरे वीडियो की जान बन चुका है। बर्फीले युद्धक्षेत्र, सन्नाटा, और आंखों में देशभक्ति की आग, इस छोटे से टीज़र के हर फ्रेम में जज़्बात झलकते हैं। इसके बाद एक और जबरदस्त डायलॉग है – “Yये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है”, जो सैनिकों के बलिदान को सलाम करता है। फरहान अख्तर की आवाज़ में ये डायलॉग लोगों को दीवाना बना रहे हैं। आप इस टीज़र को नीचे देख सकते हैं।
120 Bahadur Teaser आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। फैंस ने इसे “full goosebumps experience” बताया और Farhan Akhtar की commanding presence की खूब तारीफ की। लोगों ने विज़ुअल्स को भी “big screen worthy” कहा और बेहद गंभीर युद्ध के सीन को हाईलाइट किया।
Farhan Akhtar की वापसी और अन्य किरदार
120 Bahadur movie फरहान अख्तर की Toofan (2021) फिल्म के बाद बड़े परदे पर वापसी है, जहां वो परम वीर चक्र विजेता Major Shaitan Singh Bhati का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन Razneesh “Razy” Ghai ने किया है और इसे Farhan Akhtar और Ritesh Sidhwani (Excel Entertainment) और Amit Chandrra (Trigger Happy Studios) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
120 Bahadur movie कब होगी रिलीज़ ?
फिल्म की शूटिंग Ladakh, Rajasthan और Mumbai में की गई है और इसे बड़े स्तर पर फिल्माया गया है। इस फिल्म को 21 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की तैयारी है।