Reasons to buy Vivo X200 FE– Vivo ने भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफोन Vivo X200 FE लॉन्च कर दिया है, और ये एक compact flagship phone है, जो ढेरों पावरफुल फीचर्स के साथ आया है। यहां “FE” का मतलब है Fashion Edition, जो Samsung के Fan Edition से बिल्कुल अलग है। ये फोन उन यूज़र्स के लिए बनाया गया है जो स्टाइल में भी समझौता नहीं करना चाहते और परफॉर्मेंस में भी नहीं।
₹54,999 की शुरुआती कीमत (Vivo X200 FE price in India) पर आने वाला ये क्या सच में आपको खरीदना चाहिए? आइए जानते हैं इस फोन की 5 खास बातें (Reasons to buy Vivo X200 FE) जो आपको इस कॉम्पैक्ट डिवाइस की तरफ आकर्षित कर सकती हैं और 2 ऐसी जो थोड़ी निराश कर सकती हैं।
ये पढ़ें: Best Value for Money Phones 2025 कौन से हैं? यहां जानिए पूरी लिस्ट

5 Reasons to buy Vivo X200 FE – 5 वजहें क्यों खरीदें
1. कॉम्पैक्ट डिज़ाइन – आसानी से जेब में समाए
Vivo X200 FE का फॉर्म फैक्टर बेहद कॉम्पैक्ट है। सिर्फ 7.99mm मोटाई और 186 ग्राम वज़न के साथ ये फोन उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो बड़े और भारी फोन से दूर रहना चाहते हैं। साथ ही डिज़ाइन में भी कोई समझौता नहीं किया गया है – ग्लास सैंडविच डिज़ाइन, फ्लैट एल्युमीनियम फ्रेम और 6.3-इंच स्क्रीन साइज़ के साथ कॉम्पैक्ट डिज़ाइन, ये सब मिलाकर ये काफी प्रीमियम लगता है। साथ ही इसे आसानी से जेब में रखा जा सकता है और एक हाथ से ऑपरेट करना बेहद आसान है।
2. शानदार LTPO AMOLED डिस्प्ले
फोन में 6.31-इंच की 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले मौजूद है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। हालांकि स्क्रीन की ब्राइटनेस 1800 निट्स तक जा सकती है और छोटे हिस्सों में या स्क्रीन के कुछ हिस्से पर ही ये 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस दे सकती है। स्क्रीन क्वॉलिटी काफी शार्प और स्मूथ मिलेगी। AMOLED स्क्रीन के साथ रंग अच्छे होंगे, बेज़ेल पतले होने के कारण और भी प्रीमियम अनुभव मिलेगा।
ये डिस्प्ले HDR10+ सर्टिफाइड है और 2160Hz हाई-फ्रिक्वेंसी PWM डिमिंग सपोर्ट करती है।
ये पढ़ें: OnePlus Nord 5 Alternatives: ₹35,000 के अंदर ये 5 स्मार्टफोन जो फीचरों में किसी से कम नहीं हैं
3. Zeiss का बेहतरीन कैमरा सिस्टम
Vivo X200 FE में वही 50MP Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा है जो बेस मॉडल X200 में मिलता है, लेकिन इसका अपर्चर थोड़ा कम है (f/1.88 vs. f/1.57)। हालांकि वास्तविकता में फोटो क्लिक करने में आपको फर्क नहीं पता चलेगा।
इसके अलावा दूसरा टेलीफोटो कैमरा है, जो 50MP का है और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है। इसकी कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के कारण इसमें M-शेप प्रिज़्म लेंस का इस्तेमाल हुआ है, जिससे इसकी क्लोज़-फोकसिंग कैपेबिलिटी थोड़ी कम हो गई है। हालांकि फिर भी OIS और 4K@60fps रिकॉर्डिंग के साथ ये ज़ूम कैमरा काफी दमदार है।
इसमें 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर भी है, जो अच्छा है, लेकिन ज़्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए। वहीं 50MP सेल्फी कैमरा, ऑटोफोकस और वाइडर एंगल लेंस के साथ, X सीरीज़ में अब तक का सबसे बेहतर सेल्फी सेंसर माना जा सकता है।
बड़ी बैटरी – छोटा पैकेट बड़ा धमाका
Vivo X200 FE में एक बड़ी 6,500mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जो कंपनी के अनुसार 25 घंटे तक YouTube स्ट्रीमिंग या करीब 10 घंटे गेमिंग का बैकअप दे सकती है।
Vivo ने इसमें C-PACK बैटरी पैकेजिंग (C-PACK battery technology) का इस्तेमाल किया है, जिससे बैटरी पतली (करीब 1mm) की बनी है और कम जगह में फिट होकर भी ज़्यादा क्षमता रखती है। इसी कारण से ये फोन best battery compact smartphone में भी अपनी जगह बना पाता है।
प्रीमियम बिल्ड + IP68/IP69 – मजबूती के साथ एलिगेंस
इसमें आपको ग्लास और मेटल फ्रेम, साथ ही IP68 + IP69 रेटिंग, इसे न सिर्फ देखने में प्रीमियम बनाते हैं बल्कि यह धूल और पानी से भी अच्छी सुरक्षा देता है। यह फोन स्टाइल और ड्यूरेबिलिटी दोनों को बैलेंस करता है।

3 वजहें क्यों न खरीदें Vivo X200 FE
1. वायरलेस चार्जिंग की कमी
इस फोन की कीमत 54,999 रुपए है, जहां ज़्यादातर फ्लैगशिप फोन वायरलेस चार्जिंग ऑफर करते हैं। वैसे अब वायरलेस चार्जिंग इस कीमत पर एक स्टैंडर्ड फीचर है, लेकिन X200 FE में ये फीचर मौजूद नहीं है। इस कीमत पर यूज़र्स को इसकी उम्मीद हो सकती है, जिस कारण से उन्हें निराश होना पड़ेगा।
ये पढ़ें: इस Snapdragon 8 Elite फोन पर ₹19,000 का डिस्काउंट? बस नाम सुनकर ही लोग झूम उठे
2. Snapdragon 8 Elite से थोड़ा कम दमदार चिपसेट
इस फोन में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर है जो बेहद पावरफुल है, लेकिन वहीँ OnePlus 13s इसी दाम में Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ उपलब्ध है, जो इससे थोड़ा ज़्यादा पावरफुल है और ये 3nm प्रोसेस पर बना है, जबकि ये MediaTek चिपसेट 4nm प्रोसेस पर। साथ ही कुछ यूज़र्स ऐसे भी हैं, जो अब भी Snapdragon चिपसेट को ज्यादा प्रेफर करते हैं, खासकर गेमिंग या मल्टीमीडिया परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए।
Vivo X200 FE price in India – कीमतें और उपलब्धता
- 12+256GB – 54,999 रुपए
- 16+512GB – 59,999 रुपए
कुल मिलाकर, अगर आप एक compact flagship smartphone की तलाश में हैं, जिसमें दमदार बैटरी, शानदार डिस्प्ले, प्रीमियम बिल्ड और अच्छा कैमरा हो, तो Vivo X200 FE आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
हालांकि अगर आपके लिए wireless charging या Snapdragon chipset ज़रूरी हैं, तो आप OnePlus 13s या Xiaomi 15 के बारे में विचार कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।