यदि आप राजस्थान से हैं, और अपनी बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाने में असमर्थ हैं, तो ऐसे में आप राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही Aapki Beti Scholarship Yojana 2024 का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत कक्षा अनुसार बालिकाओं को छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े, इसमें हमनें बताया है कि आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें? साथ ही पात्रता और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी दी हैं।
Aapki Beti Scholarship Yojana 2024
ये राजस्थान राज्य सरकार द्वारा चलाई गई एक मुहिम है, जिसके माध्यम से बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत गरीब वर्ग की बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा 2100 से 2500 रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही हैं। ये धनराशि बालिका की कक्षा पर निर्भर करती है। इस योजना का लाभ कक्षा 1 से कक्षा 12 तक की बालिकाओं को मिलेगा।
ये पढ़े: Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 के लिए कैसे आवेदन करें: मिलेंगे प्रतिमाह 1500 रूपए
Aapki Beti Scholarship Yojana के लिए पात्रता
- बालिका राजस्थान की मूल निवासी होना चाहिए।
- बालिका कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 में से किसी एक कक्षा में पढ़ती हो।
- योजना का लाभ लेने के लिए बालिका गरीब श्रेणी में आती हो।
- बालिका के माता पिता में से किसी एक की मृत्यु हो गई हो, तो ही इस योजना का लाभ ले सकती है।
- बालिका सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रही होगी, तो ही इस योजना का लाभ ले पाएगी।
Aapki Beti Scholarship Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सरकारी स्कूल का प्रमाण पत्र
Aapki Beti Scholarship Yojana 2024 की स्कॉलरशिप धनराशि
इस योजना के अंतरगत कक्षाओं के आधार पर बालिकाओं को स्कालरशिप दी जाएगी। यदि बालिका कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 में से किसी एक कक्षा में होगी तो बालिका को 2100 रूपए की धनराशि प्राप्त होगी, और यदि बालिका कक्षा 9 से कक्षा 12 में से किसी एक कक्षा की छात्रा होगी तो बालिका को 2500 रूपए की धनराशि प्राप्त होगी।
Aapki Beti Scholarship Yojana के लिए आवेदन कैसे करें
- इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां पर “आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब “Registration” के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी जानकारी भरें।
- OTP द्वारा सत्यापन होने पर आपकी स्क्रीन पर आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना आवेदन पत्र खुल जायेगा।
- आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
- इसके बाद अपलोड डॉक्यूमेंट के सेक्शन में रिडायरेक्ट हो जाएंगे।
- यहां मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करें, और आखिर में “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इतना करने पर आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
निष्कर्ष
इस लेख में हमनें Aapki Beti Scholarship Yojana की पूरी जानकारी दी हैं। इस लेख में बताई गयी सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप इस योजना की आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदन पात्र को भरते समय सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
ये पढ़े: Bihar Udyami Yojana 2024: ऐसे मिलेगा 50% की सब्सिडी पर 10 लाख का लोन
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।