Google AI Overviews के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा, जिसे Google ने सर्च इंजन को और बेहतर बनाने के लिए पेश किया था लेकिन हाल ही में AI Overviews के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जिससे कंपनी को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आगे इस पूरे वाक्या के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: OnePlus डिस्काउंट ऑफर्स: इन फोन्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, कम कीमत पर खरीदने का अभी है सही मौका
AI Overviews क्या है?
ये गूगल की सर्च इंजन सुविधा है, जिसमें कुछ भी सर्च करने पर आपको गूगल पर मौजूद जानकारी के आधार पर उससे संबंधित जानकारी ऊपर ही AI सारांश के रूप में मिल जाती है, और आपको अलग अलग वेबसाइट को ओपन करके पूरा पढ़ने की आवश्यकता नहीं होती है।
हालांकि ध्यान देने वाली बात, कि इसमें जानकारी को सारांश के रूप में कम शब्दों में समझाया जाता है। यदि आपको उससे संबंधित पूरी जानकारी चाहिए हो तो आपको किसी वेबसाइट को ओपन करके ही उसके बारे में पढ़ना होगा।
क्यों हुई Google AI Overviews के खिलाफ शिकायत दर्ज
इससे संबंधित जानकारी रॉयटर्स द्वारा साझा की गई है, जिनके अनुसार इंडिपेंडेंट पब्लिशर्स एलायंस (Independent Publishers Alliance) द्वारा 30 जून को शिकायत दर्ज की गई, जिसमें उन्होंने यूरोपीय आयोग को बयान दिया, कि Google द्वारा ऑनलाइन सर्च सेवा में अपनी मार्केट पावर का दुरुपयोग किया जा रहा है।
शिकायत में गूगल अपनी कोर सर्च इंजन सेवा के जरिए वेब कंटेंट का दुरुपयोग करने की बात सामने आयी है, जिससे AI ओवरव्यू बनाए जा सकें। इस वजह से प्रकाशकों खासकर समाचार प्रकाशकों को ट्रैफिक, पाठक और राजस्व में काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। गूगल अपने AI Overviews को किसी भी यूजर द्वारा कुछ सर्च करने पर सर्च रिजल्ट्स के ऊपर दिखाता है।
इसके अतिरिक्त, पब्लिशर्स के पास ये ऑप्शन भी नहीं होता, कि वो अपने कंटेंट को AI Overviews में दिखाने पर रोक लगा सके। यदि वो ऐसा करते हैं, तो उनका कंटेंट सर्च इंजन से हट जाता है। हालांकि, इस पर यूरोपीय आयोग ने टिप्पणी करने से मना कर दिया है, लेकिन ब्रिटेन की प्रतियोगिता और बाजार प्राधिकरण (CMA) द्वारा शिकायत दर्ज कर ली गई है।
Google का बयान
Google ने इसके जवाब में बयान दिया है, कि वो प्रतिदिन वेबसाइटों को अरबों क्लिक भेजता है। सर्च में AI के शामिल होने से यूजर्स और अधिक सवाल पूछ सकते हैं, जो कंटेंट को आसानी से खोजने में मदद कर सकता है। अब आगे देखना ये है, कि इस पर क्या निर्णय लिया जाता है और Google अपने AI Overviews को लेकर कुछ बदलाव करता है या नहीं?
ये पढ़ें: ये AI टूल आपकी मेडिकल रिपोर्ट को समझाएंगे सरल भाषा में, नहीं होगी समझने में कोई दिक्कत
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।