दिवाली की चमक अब ऑनलाइन शॉपिंग में भी दिखने लगी है। Amazon India ने इस बार त्योहारों के मौके पर ग्राहकों के लिए खास Amazon Diwali Sale लॉन्च किया है, जो Great Indian Festival 2025 का ही हिस्सा है। इसमें करवा चौथ, धनतेरस और दिवाली के लिए चुनी गई स्पेशल डील्स शामिल हैं।
Amazon Diwali Sale में ग्राहकों को 1 लाख से ज़्यादा प्रोडक्ट्स और 30,000+ नए लॉन्च का मौका मिल रहा है, जिनमें Samsung, Apple, Intel, Titan, Libas और L’Oréal जैसे लोकप्रिय ब्रैंड शामिल हैं। कंपनी ने भारत में इस त्योहारों के मौसम के लिए अपनी logistics network को और भी मज़बूत किया है ताकि ग्राहकों को और फास्ट डिलीवरी मिले। साथ ही #GSTBachatUtsav2025 के तहत खरीदारों को GST benefits, ₹150 तक कैशबैक, और 80% तक की छूट भी इन ऑफरों को और मज़ेदार बना देगी।

सबसे पहले बात करते हैं, स्मार्टफ़ोनों पर ऑफर की। यहां हमने आपके लिए कुछ ख़ास डील चुनीं हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं –
Amazon Diwali Sale में स्मार्टफोनों पर सबसे धांसू ऑफर्स
- Samsung Galaxy S24 Ultra 5G – ₹73,999 (₹1,750 बैंक डिस्काउंट सहित)
- Galaxy A55 5G – ₹23,999 (₹19,000 की बचत)
- Galaxy M36 5G – ₹14,999 (₹8,000 की छूट)
- Apple iPhone 15 – ₹47,999 (₹11,900 की बचत)
- OnePlus 13R – ₹36,999 (₹2,000 इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट)
- OnePlus Nord 5 – ₹30,249 (₹1,750 डिस्काउंट सहित)
- iQOO Neo 10 5G – ₹29,999 (₹2,000 की बचत)
- realme Narzo 80 Lite – ₹9,899 (₹5,100 की बचत)
- Redmi A4 5G – ₹7,499 (₹3,500 की बचत)
Electronics, Fashion और Home Décor में मिलेंगी आकर्षक छूट
अगर आप दिवाली पर अपने घर की शॉपिंग लिस्ट में टीवी, लैपटॉप या हेडफ़ोन जोड़ने का सोच रहे हैं, तो इस बार Amazon Diwali Sale में आपके लिए बेहतरीन डील मौजूद हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्शन में ऐसे ऑफर्स चल रहे हैं, जिन्हें देखकर कोई भी टेक-लवर खुद को रोक नहीं पाएगा।

Samsung का 55-इंच Vision AI 4K QLED TV अब सिर्फ ₹44,490 में मिल रहा है। यानि शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ सिनेमा जैसा एक्सपीरियंस अब घर पर ही। वहीं, Xiaomi QLED 55″ TV भी ₹32,999 की कीमत में प्रीमियम डिस्प्ले और स्मार्ट फीचर्स के साथ जबरदस्त वैल्यू दे सकता है।
संगीत प्रेमियों के लिए Sony WH-1000XM6 हेडफ़ोन ₹38,490 में मिल रहे हैं, जिनकी नॉइज़ कैंसलेशन और ऑडियो क्वालिटी काफी अच्छी है। और अगर आप काम और स्टाइल दोनों को बैलेंस करना चाहते हैं, तो Lenovo IdeaPad Slim 3 Laptop ₹61,990 में शानदार प्रोसेसर और हल्के डिज़ाइन के साथ बेस्ट डील साबित हो सकता है।
Amazon Diwali Sale में फैशन, ब्यूटी और होम डेकोर पर भी बंपर ऑफर्स जारी हैं।
- फैशन: 80% तक छूट और 10% अतिरिक्त कैशबैक
- पर्सनल केयर: मेकअप और परफ्यूम पर 70% तक ऑफ
- घर और सजावट का सामान: 80% तक छूट, साथ ही हैंडक्राफ्टेड दीये मात्र ₹259 से
इसके अलावा, Amazon Bazaar में ₹49 से शुरू होने वाले मेगा प्राइस ड्रॉप्स और ₹99 के अंदर डील्स भी मिल रही हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।