ऑनलाइन शॉपिंग के दीवानों के लिए खुशखबरी है। Amazon ने अपनी साल की सबसे बड़ी सेल Amazon Great Indian Festival Sale 2025 की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह सेल 23 सितम्बर से शुरू होगी, जबकि Amazon Prime members को 24 घंटे पहले से ही डील्स का फायदा मिलेगा। तारीख के साथ ही कुछ ब्रैंड्स के नाम भी सामने आये हैं जिनके प्रोडक्ट्स पर इस सेल में 60% से 80% तक की छूट होगी।
ये पढ़ें: Flipkart Big Billion Days बनाम Amazon Great Indian Festival 2025: किस पर मिलेगी सस्ती डील?
ज़बरदस्त ऑफर्स और बैंक डिस्काउंट्स
इस सेल के दौरान खरीदारों को एक्सचेंज बोनस, नो-कॉस्ट EMI और कूपन डिस्काउंट्स का लाभ मिलेगा। SBI Debit/Credit Card और EMI ट्रांज़ैक्शन पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी है। इसके अलावा Boat, Sony और HP जैसे ब्रांड्स के इलेक्ट्रॉनिक्स व एक्सेसरीज़ पर 80% तक की छूट दी जाएगी। LG, Samsung, Haier और Godrej के घरेलू उपकरणों पर भी इस सेल में 65% तक का डिस्काउंट मिलेगा।

Great Indian Festival Sale में स्मार्टफोन और गैजेट्स पर डील्स
Amazon ने पहले ही संकेत दे दिए हैं कि इस बार वप अपने ग्राहकों के लिए Samsung smartphones deals, iPhone 16 और iPhone 15 पर भी कीमतों में बड़ी गिरावट देगा। साथ ही पिछले साल के फ्लैगशिप Samsung Galaxy S24 Ultra, बजट फोन Galaxy M06 5G, मिड-रेंज Galaxy A55 5G और Galaxy Z Fold 6 जैसे फोल्डेबल फोन पर भारी डिस्काउंट मिलने वाले हैं। कंपनी का दावा है कि ग्राहक Samsung फोनों पर ₹10,000 से ज्यादा की बचत कर पाएंगे।
ये पढ़ें: OTT releases this week: इस हफ्ते की OTT गाइड (1–7 सितम्बर 2025): क्या देखें, कहाँ देखें
Blockbuster Deals और AI Shopping Experience
इस बार Amazon ने शॉपिंग को और स्मार्ट बनाने के लिए AI-driven shopping experience पेश किया है, जिससे सही प्रोडक्ट और ऑफर चुनना आसान होगा। इसके साथ ही 8 PM Deals, Blockbuster Offers और Top 100 Deals जैसी खास पेशकशें भी मिलेंगी। ग्राहक हर दिन नई-नई डील्स का फायदा उठा सकेंगे।
इस त्योहारों के सीज़न की शुरुआत से पहले आने वाली ये सेल Flipkart Big Billion Days 2025 को कड़ी टक्कर देगी। तो तैयार हो जाइए, इस फेस्टिव सीज़न में स्मार्टफोन, लैपटॉप, होम अप्लायंसेज़ और फैशन पर जबरदस्त बचत करने के लिए।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।