बस अब कुछ ही दिनों में त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला है और इसके साथ ही शुरू हो जाती हैं festive season sale deals। क्या आप भी कुछ अच्छी चीज़ें खरीदने के लिए sale का इंतज़ार रहे हैं? तो आपको बता दूँ कि Amazon आपके लिए लेकर आ रहा है साल की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग सेल – Amazon Great Indian Festival Sale 2025। इस सेल में स्मार्टफोन, वायरलेस बड्स (TWS), टैबलेट, लैपटॉप, कैमरे, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स पर ज़बरदस्त डिस्काउंट मिलने वाले हैं।
ये पढ़ें: Samsung के 200 MP कैमरा वाले फोन पर 60,000 का डिस्काउंट, जानें कैसे पाएं ये बम्पर ऑफर
Amazon Great Indian Festival Sale 2025 Offers
Amazon ने कन्फर्म किया है कि इस बार भी ग्राहकों को 10% instant discount मिलेगा, अगर वे SBI debit या credit card से शॉपिंग करेंगे। साथ ही EMI ट्रांज़ैक्शन पर भी ये ऑफर लागू रहेगा। इसके अलावा Amazon Pay ICICI Bank credit card से कोई भी सामान खरीदने पर 5% तक का कैशबैक भी मिलेगा।
सेल के दौरान हर रोज़ रात 8 बजे नए डील्स अनलॉक होंगे और Amazon अपनी साइट व ऐप पर Top 100 deals की लिस्ट भी ग्राहकों के लिए जारी करेगा। खरीदारों के लिए Amazon Pay Later rewards में ₹600 तक का फायदा और Amazon Pay wallet से ट्रांजैक्शन करने पर ₹100 तक का कैशबैक भी उपलब्ध रहेगा।

Prime Members को मिलेगा और भी ज़्यादा फायदा
जैसा कि हर बार होता है, Amazon Prime members के लिए ये सेल एक दिन पहले शुरू हो जाएगी यानि early access। साथ ही गिफ्ट कार्ड्स और वाउचर से भी इन सदस्यों को 10% तक अतिरिक्त बचत करने का मौका मिलेगा।
कब से शुरू होगी सेल?
Amazon ने अभी सेल की निश्चित तिथि की घोषणा नहीं की है, लेकिन पिछले साल ये 27 सितंबर से शुरू हुई थी। इसलिए उम्मीद है कि इस बार भी सेल इसी समय के आसपास होनी चाहिए। Amazon के साथ ही Flipkart भी जल्द अपनी Big Billion Days Sale 2025 का आयोजन करने जा रहा है, जिससे दोनों ई-कॉमर्स दिग्गजों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।