Apple ने आखिरकार अपनी नयी बहुप्रतीक्षित iPhone 17 series से पर्दा उठा दिया है। इस सीरीज़ में चार स्मार्टफोन हैं, और सभी में बड़े बदलाव नज़र आ रहे हैं। बात करें बेस मॉडल iPhone 17 की तो, इसमें भी इस बार 120Hz ProMotion display, दमदार A19 Bionic chip और और नया 24MP सेल्फी कैमरा जैसे बड़े अपग्रेड मिले हैं। Apple ने इस बार बेस मॉडल को भी इतना एडवांस बना दिया है कि ये कई Pro स्मार्टफोनों को भी अच्छी टक्कर देगा। आइये इसके स्पेसिफिकेशनों पर विस्तार से चर्चा करते हैं।
कीमतें और उपलब्धता
iPhone 17 price in India ₹82,990 से शुरू होती है, जबकि अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत $799 रखी गई है। प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होंगे और बिक्री 19 सितंबर से होगी।
iPhone 17 स्पेसिफिकेशन
iPhone 16 के मुकाबले में iPhone 17 का डिज़ाइन बदला नहीं गया है। इस फोन को आप स्टील, ग्रे, हरे और बैंगनी रंगों में खरीद सकते हैं। ये रंग काफी आकर्षक और पहले से अलग हैं।
iPhone 17 में 6.3-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो अब 120Hz रिफ्रेश रेट और Always-On फीचर के साथ आएगा। पहले ये सुविधा सिर्फ Pro मॉडलों तक सीमित थी। साथ ही इस बार स्क्रीन के चारों तरफ बेज़ेल और भी पतले हैं, जो इसे और प्रीमियम बनाते हैं।
इस बेस मॉडल को पावर देता है, Apple का नया A19 Bionic चिप। इसके साथ, इसमें 8GB RAM और 128GB से 512GB तक के स्टोरेज विकल्प मौजूद हैं। ये नया चिपसेट AI फीचर्स और मल्टीटास्किंग को और तेज़ बनाता है। बात की जाए बैटरी की तो, इसमें 3600mAh की बैटरी है। साथ ही फोन में 25W Qi2 MagSafe वायरलेस चार्जिंग और बेहतर थर्मल मैनेजमेंट दी गयी है।
एक और बड़ा अपग्रेड ये है कि iPhone 17 में अब 24MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉलिंग और सेल्फी अनुभव को और शानदार बनाएगा। वहीँ रियर में 48MP प्राइमरी सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला डुअल कैमरा सेटअप है। ये फोन इस बार नए iOS 26 के साथ आये हैं, जिसमें कई AI-बेस्ड फीचर्स और Apple Intelligence integration और बेहतर मिलेगी।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।