2020 में जब Ashram वेब सीरीज़ की शुरुआत हुई, तब से ही ये सीरीज़ दर्शकों की पसंदीदा बन गई। इसकी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है। बाबा निराला के रहस्यमय और शक्तिशाली किरदार ने लोगों को अपनी ओर खींच लिया, और हर सीज़न के साथ इसकी कहानी और भी ज़्यादा दिलचस्प होती गई। इस सीरीज़ में बाबा निराला के किरदार ने बॉबी देओल को भी एक नयी पहचान दिलाई। अब फैंस को जिस बात का बेसब्री से इंतज़ार है, वो है Ashram Season 4, जो जल्द ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर दस्तक देने वाला है।
ये पढ़ें: Meera Deosthale से लेकर Raj Kundra तक, ये हैं Bigg Boss 19 के वो चेहरे जो पहले ही कर चुके हैं बवाल
हाल ही में इस शो का Season 3 Part 2 आया था, जिसे काफी पसंद किया गया और अब अगली कड़ी से दर्शकों को और भी ज़्यादा ट्विस्ट और टर्न्स की उम्मीद है। बाबा निराला की सत्ता क्या ख़त्म हो जाएगी, पम्मी अपना बदला ले पायेगी और भोपा स्वामी की चालें क्या काम करेंगी – ये सब एक बार फिर इस सीज़न की जान बनने वाले हैं।

Ashram Season 4 release date और स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म की जानकारी
हालांकि अब तक Ashram Season 4 release date का कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार ये सीज़न 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआत में आ सकता है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस बार MX Player के साथ-साथ Amazon Prime Video पर भी ये शो free streaming के लिए उपलब्ध होगा।
ये पढ़ें: टॉम हॉलैंड की धमाकेदार वापसी! Spider-Man Brand New Day में होगा पुराना बदला और नई लड़ाई
इस सीज़न में एक बार फिर Bobby Deol बाबा निराला के रूप में वापसी करेंगे। उनके साथ Aaditi Pohankar (Pammi), Chandan Roy Sanyal (Bhopa Swami), Tridha Choudhury, Esha Gupta, Darshan Kumaar जैसे कई पुराने चेहरे इस बार भी इस शो का हिस्सा होंगे।
कहानी में इस बार राजनीति की ताकत, बदला और साइकोलॉजिकल ड्रामा देखने को मिलेगा।