Avatar 3 जल्द ही सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली है। फिल्म के पिछले भाग ने भी विश्वभर में मोटी कमाई की थी, और अब इसी उम्मीद से इसके तीसरे भाग को भी रिलीज किया जा रहा है। हाल ही में फिल्म के मेकर्स द्वारा Avatar 3 की पहली झलक को पेश किया गया है, जिसे देख कर फैंस उत्साहित हो गए हैं, और इसी के साथ अब सभी ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की इस अनोखी दुनिया को फिर से एक बार देखना चाहते हैं। इसी के साथ फिल्म के रिलीज की तारीख भी सामने आयी है, आगे इन सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Kannappa OTT Release: जल्द धूम मचाएगी माइथोलॉजिकल फिल्म, शिव का किरदार अक्षय कुमार निभा रहे
Avatar 3 की पहली झलक आयी सामने
हाल ही में फिल्म के मेकर्स द्वारा इस फिल्म के मुख्य विलेन ‘वारांग’ का खुलासा किया गया है, और साथ ही इसकी पहली झलक को भी साझा किया है। साझा किए गए पोस्टर में विलन का अनोखा लुक नजर आ रहा है, जिसे देख के अंदाजा लगाया जा सकता है, कि फिल्म धांसू होने वाली है।
इस किरदार को फेमस एक्ट्रेस ऊना चैपलिन द्वारा निभाया जा रहा है, और ये रोल मंगक्वान ट्राइब की नेता के रूप में नजर आएगा। इन्हें फिल्म में ‘ऐश पीपल’ का हिस्सा बताया गया है।
Avatar 3 रिलीज डेट और ट्रेलर की जानकारी
फिल्म की रिलीज डेट और ट्रेलर से संबंधित भी कई जानकारी सामने आयी है, रिपोर्ट्स के अनुसार ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को 19 दिसंबर, 2025 को रिलीज किया जा सकता है, और ये भारत सहित कई देशों में रिलीज हो सकती है। बात करें ट्रेलर की तो फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई, 2025 को रिलीज किया जा सकता है।
अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म को बनाने में पूरे 25 मिलियन USD का बजट लगा है। अब देखना ये है, कि पिछले भाग की तरह ही ये फिल्म भी पर्दे पर उतना दम भर पाएगी या नहीं? हालांकि, ट्रेलर के बाद ही आधी कहानी समझ आ जाएगी।
ये पढ़ें: Googl Pixel 10 ऑफिशियल टीजर रिलीज, सिरीज़ अगले महीने की इस तारीख को भारत में मचाएगी धूम
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।