144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाले साल 2020 के बेस्ट स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने में डिस्प्ले रिफ्रेश रेट काफी मायने रखता है। वैसे तो हाई रिफ्रेश रेट फीचर ज्यादातर PC-गेमिंग में इस्तेमाल होगा है लेकिन अब यह मोबाइल फ़ोनों का भी काफी जरूरी अवयव बन गया है। 90Hz रिफ्रेश रेट से आगे निकलते हुए कंपनी अब 120Hz पर काफी फोकस कर रही है। हाल ही iPhone 11 सीरीज, S20 सीरीज, OnePlus 8 Pro और अन्य फ़ोनों में भी यह लेटेस्ट रेट देखने को मिलता है।

पर अब लगता है साल 2020 के खत्म होने से पहले 144Hz रिफ्रेश रेट फ्लैगशिप ग्रेड फीचर के तौर पर मुख्य धारा में शामिल हो जायेगा। ज्यादा रिफ्रेश रेट बैटरी लाइफ को भी प्रभावित करती है। अभी के लिए 144Hz का आनंद लेने के लिए ज्यादा कंटेंट उपलब्ध नहीं है। फिर भी कंपनिया अब इस रिफ्रेश रेट को भी जल्द से जल्द अपना रही है।

अभी के लिए मार्किट में स्नैपड्रैगन 865, स्नैपड्रैगन 765 और MediaTek Dimensity 1000+ चिपसेट ही 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। तो चलिए नज़र डालते है इस समय 144Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध कुछ स्मार्टफोनों पर:

144Hz रिफ्रेश रेट वाले बेस्ट स्मार्टफोन

1. Asus ROG Phone 3

ROG Phone 3 को हाल ही में इंडिया में लांच किया गया है। फोन में आपको गेमिंग सेंट्रिक फीचर के तौर पर 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है जो पिछले बात दिए 120Hz डिस्प्ले पैनल से बेहतर है। हाई रिफ्रेश रेट के अलावा यहाँ पर 270Hz टच सैंपलिंग रेट और 25ms टच लेटेंसी का सपोर्ट भी दिया गया है।

प्रोसेसर के तौर पर आपको स्नैपड्रैगन 865+ लेटेस्ट चिपसेट के साथ आपको 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के अलावा 6,000mAh की बड़ी बैटरी भी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।

2. Nubia Red Magic 5G

Nubia ने गेमिंग पसंद करने वालो के लिए हाल ही में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ Red Magic को लांच किया है। फोन की डिस्प्ले 300Hz सैंपलिंग रेट को भी सपोर्ट करती है। दोनों के साथ गेमिंग में आपको काफी कम टच इनपुट लेटेंसी देखने को मिलती है।

फोन में आपको 5G कनेक्टिविटी के साथ SD865 चिपसेट दी गयी है। फ़ोन में 16GB तक की रैम और 256GB तक की UFS 3.0 स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है। पॉवर के लिए 4,500mAh की बैटरी के साथ 55W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट आता है। गेमिंग फोन होने की वजह से यहाँ पर एक्टिव कुलिंग, टच सेंसिटिव शोल्डर बटन, साइड पिंस जैसे फीचर भी दिए गया है।

3. iQOO Neo 3

विवो ने भी ने गेमिंग सब ब्रांड यानि iQOO के तहत हाल ही में एक प्रीमियम गेमिंग स्मार्टफोन लांच किया है जिसमे आपको 144Hz की रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है।

इंटरनल हार्डवेयर देखे तो यहाँ स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फ़ोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है। पॉवर के लिए 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। इसके अलावा एंड्राइड 10 सॉफ्टवेयर, साइड फिंगरप्रिंट सेंसरी, 3.5mm ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर, ड्यूल मोड 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.1 और USB टाइप C पोर्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन भी शामिल किये गये है।

4. Nubia Play

इस लिस्ट में नूबिया का यह दूसरा स्मार्टफोन है जो Nubia Play 5G नाम से 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मार्किट में पेश किया गया है। डिस्प्ले पैनल आपको 240Hz सैंपलिंग रेट को भी सपोर्ट करता है।

फोन में आपको स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट के साथ 8GB रैम, 256GB स्टोरेज तक के ऑप्शन भी दिए गये है। पॉवर के लिए 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5100mAH की बड़ी बैटरी भी मिलती है। गेमिंग फोन है तो शोल्डर टच बटन और ड्यूल मोड 5G जैसे फीचर तो यहाँ पर दिए ही गये है।

5. iQOO Z1 5G

iQOO Z1 5G में आपको IPS LCD पैनल और पंच होल के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले का सपोर्ट भी मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर भी MediaTek Dimensity 1000 Plus का इस्तेमाल किया गया है। मार्किट में फोन को 8GB रैम और 256GB ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

यह हैंडसेट आपको 44W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के अलावा पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए यहाँ पर लेटेस्ट ब्लूटूथ 5 और Wi-Fi 6 का सपोर्ट भी दिया है। इसी के साथ यह फोन AVI Codec के साथ पेश किया गया पहला स्मार्टफोन भी है।

6. Lenovo Legion

गेमिंग स्मार्टफोन मेंट में लेनोवो भी जल्द ही अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाने वाली है। Lenovo के Ligion ब्रांड के तहत जल्द ही एक गेमिंग स्मार्टफोन लांच होने वाला है जिसकी लीक हुई स्पेसिफिकेशन के अनुसार फ़ोन में 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।

डिस्प्ले पैनल 240Hz टच सैंपलिंग रेट को भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा अन्य गेमिंग फोन की ही तरह यहाँ पर भी स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ 12GB तक की LPDDR5 रैम और 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलेगी। रिफ्रेश रेट के अलावा फोन में आपको एक और आकर्षक फीचर मिलेगा वो है 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट।

साल 2020 के बेस्ट 144Hz डिस्प्ले स्मार्टफोन

धीरे धीरे ही सही लेकिन अब स्मार्टफोन इंडस्ट्री डिस्प्ले पर भी काफी ज्यादा ध्यान देने लगी है। अभी के लिए मार्किट में 90Hz और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले स्मार्टफोन ज्यादा उपलब्ध है लेकिन जल्द ही 144Hz भी मुख्य धारा में देखने को मिलेंगे। तो जैसे जैसे स्मार्टफोन लांच होंगे हम लिस्ट को अपडेट करेंगे।

144Hz डिस्प्ले वाले साल 2020 के बेस्ट स्मार्टफोन

फ़ोन  शुरूआती कीमत (आपेक्षित इंडियन प्राइस)
Nubia Red Magic 5G लगभग 40,000 रुपए
iQoo Neo 3 लगभग 29,900 रुपए
Nubia Play लगभग 26,000 रुपए
iQoo Z1 5G लगभग 23,399 रुपए
Lenovo Legion

Related Articles

ImageOTT Release This Week: राजनीकांत की Coolie से लेकर Saiyaara तक इस हफ्ते आएंगे कई धमाकेदार फिल्में व शो

OTT Release This Week – सितंबर का दूसरा हफ्ता भरपूर मनोरंजन लेकर आ रहा है। इस हफ्ते में कई OTT प्लेटफॉर्म्स पर काफी नया कंटेंट देखने को मिलेगा, जिसमें कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं। इस बार Netflix, Amazon Prime Video, JioHotstar पर कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ हो रही हैं। इनमें रोमांस …

Image2021 में लॉन्च हुए बेस्ट 90Hz, 120Hz और 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

कुछ साल पहले जाएँ तो, स्मार्टफोन डिस्प्ले में रिफ्रेश रेट एक ऐसी चीज़ थी, जिसकी तरफ कोई ध्यान नहीं देता था। हालांकि बदलते समय के साथ धीरे-धीरे लगभग सभी स्मार्टफोन निर्माता अब अपने स्मार्टफोनों में एक स्मूथ डिस्प्ले देने की कोशिश करते हैं। मिड-रेंज और प्रीमियम केटेगरी के अलावा अब किफ़ायती रेंज में भी 90Hz …

ImageXiaomi ने Redmi K30 5G की डिस्प्ले पर 144Hz रिफ्रेश रेट का किया टेस्ट

Xiaomi का पहला ड्यूल-मोड 5G स्मार्टफोन Redmi K30 5G आधिकारिक रूप से स्नैपड्रैगन 765 के साथ पेश किया गया पहला स्मार्टफोन है। आज Weibo पर कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट Lu Weibing ने एक विडियो पोस्ट की जिसमे Redmi K30 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले को 144Hz के रिफ्रेश रेट के लिए टेस्ट करते हुए दिखाया गया …

ImageMotorola ने लॉन्च कर दिया 20,000 रूपये से कम कीमत में दमदार फोन

Motorola ने आज भारत में अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसे G सिरीज़ में Motorola G96 5G के नाम से पेश किया गया है। फोन 144Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.67 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आता है, और इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। आगे Motorola …

ImageSamsung S25 जैसा लुक, 6000mAh बैटरी के साथ आया ये बजट फोन, कीमत इतनी कम कि यकीन नहीं होगा

बाज़ार में एक नया बजट फोन लॉन्च हुआ है, जो दूर से देखने पर Samsung Galaxy S25 सीरीज़ की झलक देता है। इसका नाम Itel Super 26 Ultra है। फोन का कैमरा मॉड्यूल, रियर बॉडी आपको सैमसंग के फ्लैगशिप फोन की याद दिलाएंगे। इसमें आपको 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और स्लिम …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products